चण्डीगढ़ :
स्वर सप्तक सोसाइटी, चण्डीगढ़ – कोलकाता द्वारा डॉ. संगीता लाहा चौधरी की नई किताब “रबीन्द्रनाथ टैगोर एंड क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम इन सेम इरा” ( लाइफ एंड वर्क्स ऑफ़ टू जीनियसिज़) का विमोचन 21 नवंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। से. 16 स्थित गाँधी स्मारक भवन में आयोजित किये जा रहे इस पुस्तक वितरण समारोह में वरिष्ठ लेखक व चण्डीगढ़ संगीत नाटक एकेडमी के वाईस चेयरमैन बलकार सिद्धू मुख्य अतिथि होंगे जबकि वरिष्ठ साहित्यकार व संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज एवं गाँधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। डॉ. संगीता लाहा चौधरी प्रसिद्ध गायिका, संगीतकार, संगीत शिक्षक, लेखिका व शोधकर्ता होने के साथ-साथ स्वर सप्तक सोसाइटी, चण्डीगढ़ – कोलकाता की संचालक भी हैं।