Tuesday, December 16

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/उत्तराखंड :

काशीपुर ,उत्तराखंड के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कृषि कानून की एक ओर जहां सराहना की और किसानों को शुभकामनाएं दें वहीं यह भी कहा कि एक साल पहले भी इस कानून को रोल बैक किया जा सकता था । साल भर प्रतिकूल और विषम परिस्थितियों में किसान आंदोलन पर बैठे रहे और कई किसानों की शहादत भी हुई उसकी भरपाई कौन करेगा ।

एमएसपी पर प्रधानमंत्री द्वारा एम एस पी पर कोई बात ना करने की संदीप सहगल ने निंदा करते हुए कहा घोषणा तब तक सार्थक नहीं होती जब तक संसद में इसे अमलीजामा नहीं बनाया जाता।