पहली पातशाही के गुरु पर्व के पावन अवसर पर पर 40 किलो का केक काटकर मनाई गई दोहरी खुशियां। सेक्टर 49 के गुरुद्वारा में आज कॉलोनी वासी बच्चों के लिए कुछ खास जश्न का माहौल था गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद तो हर महीने ही मिलता है लेकिन आज के गुरु पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व इलाका के समाजसेवी व कांग्रेस के नेता विपनजीत अमन के प्रयासों से 40 किलो का केक बांट कर गुरुपूरब पर दोहरी खुशी जाहिर की , उनका कहना था कि किसान भाई भी अब चैन की नींद से सोएंगे क्योंकि आज काले कानून वापस लिए गए हैं , इस जश्न को मनाते हुए अमन ने विस्तार से बताया कि हमारे किसान भाई लगभग 1 साल से दिन का चैन और रात की नींद गवा कर सड़कों पर बैठे थे वह कईयों ने शहादत भी दे दी थी तो इन सब की कुर्बानियां आज रंग लाई है आज भारत का किसान एक बार फिर खुशहाली के सपने देख सकेगा ,उन्होंने कहा कि किसान भाइ हम सब के अन्नदाता है व उनकी खुशहाली का ख्याल रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
Trending
- राम ही रचयिता,राम ही गौरव,राम ही सृष्टि : गजेंद्र सलूजा
- राजस्व अधिकारी 14जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
- भोला शर्मा लगातार 10वीं बार बने शेख फरीद प्रेस क्लब जैतो के अध्यक्ष
- लोहड़ी धीयां दी’– ‘जन्म और पहचान मां की देन,इसलिए धीयां को जन्म दीजिए’
- आईडब्ल्यूडीसी ने राष्ट्रीय जलमार्गों पर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए कदम उठाए
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उम्मीदवार ने किया दर्जनों गांवों का दौरा
- प्रेम विज और डा. विनोद कुमार साहित्य भूषण सम्मान से होगें सम्मानित