सेक्टर 49 गुरुद्वारे में 40 किलो का केक काटकर मनाई दोहरी खुशी
पहली पातशाही के गुरु पर्व के पावन अवसर पर पर 40 किलो का केक काटकर मनाई गई दोहरी खुशियां। सेक्टर 49 के गुरुद्वारा में आज कॉलोनी वासी बच्चों के लिए कुछ खास जश्न का माहौल था गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद तो हर महीने ही मिलता है लेकिन आज के गुरु पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व इलाका के समाजसेवी व कांग्रेस के नेता विपनजीत अमन के प्रयासों से 40 किलो का केक बांट कर गुरुपूरब पर दोहरी खुशी जाहिर की , उनका कहना था कि किसान भाई भी अब चैन की नींद से सोएंगे क्योंकि आज काले कानून वापस लिए गए हैं , इस जश्न को मनाते हुए अमन ने विस्तार से बताया कि हमारे किसान भाई लगभग 1 साल से दिन का चैन और रात की नींद गवा कर सड़कों पर बैठे थे वह कईयों ने शहादत भी दे दी थी तो इन सब की कुर्बानियां आज रंग लाई है आज भारत का किसान एक बार फिर खुशहाली के सपने देख सकेगा ,उन्होंने कहा कि किसान भाइ हम सब के अन्नदाता है व उनकी खुशहाली का ख्याल रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।