वोकेशनल टीचर्स ने शिक्षा सदन के सामने किया पुतला दहन
18 नवंबर 2021 आज वोकेशनल टीचर्स के आंदोलन का 25वा दिन है वोकेशनल टीचर्स 25 अक्टूबर से लगातार आंदोलन कर रहे हैं आज के आंदोलन की अध्यक्षता कैथल जिला प्रधान अनिल दलाल व महिला प्रधान सीमा रानी और जींद जिला प्रधान राजेश कौशिक व महिला प्रधान प्रीति राजपूत ने की । राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो ने बताया कि कल 2 जिलों के वोकेशनल टीचर्स ने शिक्षा सदन के अधिकारियों का जो जमीर मर चुका है उसकी शव यात्रा निकाली है और आज के इन जिलों ने शिक्षा सदन के सामने शिक्षा सदन के पुतले का दहन किया और 2 घंटे नारे बाजी की । वोकेशनल टीचर्स अपनी 3 मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है सबसे पहली तो शिक्षा विभाग में मर्ज करने कि है जो की बीजेपी सरकार ने 2019 में वादा की थी मगर आज तक पूरी नहीं हुई । दूसरी समान काम समान वेतन की है शिक्षा विभाग में ही दूसरे वोकेशनल टीचर्स को 48112 रुपए वेतनमान मिल रहा है जबकि हमें 23241 रुपए वेतनमान मिल रहा हैं दोनों को समान वेतन मिलना चाहिए तीसरी मांग सर्विस रुल लागू कर 58 साल तक जॉब सिक्योरटी देने कि हैं । 25 दिन बीत जाने के बाद आज तक ना तो सरकार ने , ना ही विभाग ने कोई ठोस जवाब दिया है अब वोकेशनल टीचर्स 24 अक्टूबर से 3 दिवसीय महाआंदोलन का ऐलान कर रखा हैं जिसमे 22 जिलों के सभी वोकेशनल टीचर्स हिस्सा लेंगे और फिर से रोष मार्च निकलेंगे। इस मौके पर राज्य सचिव गीता रानी , राज्य सह सचिव दर्शन नैन , ज़ोन प्रभारी राजकुमार , सोनीपत जिला प्रधान नवीन सिंह , नवनीत कौर नीलम मुकेश गरिमा कविता सुमन , नीलम , अनिल , सुमेश , सुनील , सुचित्रा , रेखा आदि मौजूद रहे