Sunday, January 12

जयपुर 16 नवम्बर, 2021। गरीब बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिये संघर्षरत प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा निःशुल्क संचालित झुग्गीस्कूल की द्वारिकापुरी शाखा में आज जरूरतमंद बच्चों को, मानव मिलन संस्था के सहयोग से गरीब बच्चों को चप्पलों का वितरण किया गया। ह्यूमन लाई्फ फाऊण्डेषन के फाऊण्डर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र में नित्य अध्ययनरत कुल 46 बच्चों को चप्पलें वितरण की गईं। उन्होनें बच्चों को आज का मिड डे मील भी उपलब्ध कराया जिसमें में फल एवं मिठाई वितरित की गईं। चप्पलें एवं स्पेशल मिड डे मील पाकर बच्चों को बहुत आनन्द आया। खुश हुए बच्चों ने भविष्य में रोज पढने व कभी भी नशा न करने एवं स्वच्छ रहने के संकल्प को बार बार दोहराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चैरडिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान के बिना जीवन में परिवर्तन आना मुश्किल है इसलिए पढाई को पहली वरियता देनी चाहिए। बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अवसरों की कोई कमी नहीं है। आगे चलकर आप भी स्वब्लबी अथवा अधिकारी बन सकते हो । समझाया कि वंचितों को शिक्षित बनाये बिना समाज का समग्र एवं संतुलित विकास नहीं हो सकता। इसलिए आह्वान किया कि संभ्रान्त समाज होनहार गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेहा व विनोद सोमानी ने बच्चों को कहा कि पढोगे तो ही आगे बढोगे। आगे बढने के लिए स्कूल ही पहली सीढी है। आज गरीब का बच्चा भी आगे बढ सकता है। संपूर्ण शिक्षित समाज आपकी मदद के लिए तत्पर है। इस अवसर पर राजेन्द्र जैन व शिक्षिका रेखा चतुर्वेदी उपस्थिति रहे