Sunday, September 14

 पंचकूला पुलिस नें दिनांक 17 नंवबर 2021 को ताश पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेलनें वालें पाँच आरोपियो को मानव कालौनी सकेतडी सें काबू किया । खेलनें वालें पाँच आरोपियो की पहचान जमशेद पुत्र मौहम्मद शमशाद वासी गाँव मैहल्लाखाना अलमपुरा देहरादुन चौक जिला सहारनपुर उतर प्रदेश हाल गाँव प्रभात नीयर जैन मन्दिर जीरकपुर पंजाब , रमेशचन्द पुत्र मुर्ती कम वासी रौधायन जिला बदायु उतर प्रदेश हाल नया गाँव खरड जिला मौहाली पंजाब , नोबत राम पुत्र दाता राम वासी महादेव पुरा नजदीक कृष्णा गउशाला, अवतार सिहं पुत्र धर्म सिहं वासी सुभाषनगर नजदीक खेडे वाली गली मनीमाजरा चण्डीगढ तथा हरदीप उर्फ तोता वासी गाँव सकेतडी जिला पंचकूला  के रुप में हुई ।

गिरप्तार कियें गयें आऱोपियो के पास सें ताश खेलनें वालें तथा 100 रुपयें के नोट व 200 रुपयें की क्रंसी में कुल 5500 राशि बरामद करकें आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना मन्सा देवी पंचकूला में जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।