पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 88244 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-तीनों अनाज मंडियों में 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है
पंचकूला, 17 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 88244 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54969 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 33275 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 9090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1490 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 45329 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 20350 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33825 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11435 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22390 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 87555 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 8913 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1401 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 7512 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 45119 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 20164 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24955 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 33523 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11226 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 22297 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित
-रक्तदान महादान- मोहित हांडा
-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-एसडीएम ऋचा राठीपंचकूला, 17 नवंबर- जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी विजय नेहरा भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। इस शिविर में पुलिस के 20 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, जिससे की जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पंहुचाने का पुण्य कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ के डाॅ राजबीर कौर के नेतृत्व में 9 लोगों की टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाता रक्तदान के लिये आये थे, जिसमें से 60 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, पवन बंसल, प्रवीण सिंघला, गुरू प्रताप सिंह लाली सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर योगदान दिया।
फोटो कैप्शन-1 से 3 जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा।
-जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी।