सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और हाफ मैराथन के आयोजन के लिए सुपर सिख रन के साथ गठबंधन किया
चंडीगढ़, 17 नवंबर, 2021: भारत के अग्रणी टू-व्हीलर ब्रांड, हीरो इलेक्ट्रिक ने आज चंडीगढ़ में ‘सुपर सिख रन’ के पहले संस्करण की घोषणा की। यह रन सेवा से प्रेरित है और सुपर सिख फाउंडेशन के साथ गठबंधन में आयोजित किया गया है। इसके अलावा, यह रन ट्रांज़िशन एवं ग्रीन मोबिलिटी अपनाने का प्रोत्साहन देता है तथा ‘नो एमिशन’ के अपने मिशन का समर्थन करता है। रन का चंडीगढ़ चैप्टर प्रतिभागियों के बीच मैराथन दौड़ने की भावना को प्रेरित करने तथा भारत के सबसे तेज धावक, मिल्खा सिंह और शतायु धावक- मन कौर को श्रृद्धांजलि देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। चंडीगढ़ रन की शुरुआत 21 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ क्लब से की जाएगी।
सुपर सिख रन चंडीगढ़ के पहले संस्करण की घोषणा ब्रिटिश सिख सुपरसेंटेनेरियन और रिटायर्ड मैराथन धावक, सरदार फौजा सिंह; कारगिल युद्ध के दिग्गज, मेजर डी. पी. सिंह; भारत के पहले ब्लेड रनर और एशिया के पहले विकलांग सोलो स्काईडाईवर की मौजूदगी में की गई। इस अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा ई5 का अनावरण किया, जो हाफ मैराथन के पुरुष व महिला विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही, सरदार फौजा सिंह ने रेस के दिन के लिए टी-शर्ट एवं स्वर्गीय मिल्खा सिंह से प्रेरित मैडल का अनावरण किया।
इस कॉन्फ्रेंस के बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, नवीन मुंजल ने कहा, ‘‘हीरो को सुपर सिख परिवार के साथ चंडीगढ़ में सुपर सिख रन का पहला संस्करण प्रस्तुत करने की खुशी है। सुपर सिख रन के साथ हमारे गठबंधन का यह पांचवां साल है, जो समाज के कल्याण और मानवीय उत्साह बढ़ाने का हमारा उद्देश्य पुनः शुरू कर रहा है। मैराथन सुपर सिख रन के विचार में सहयोग करता है और हर उम्र के व्यक्ति के बीच फिटनेस को बढ़ावा देता है। इस साल इससे पूर्व, हमने इस राज्य में रनिंग के क्षेत्र की दो महान हस्तियों को खो दिया, और यह रन उन्हीं को समर्पित है। शहर में पहले संस्करण की योजना रनिंग के उत्साह को दृढ़ करने के लिए बनाई गई है ताकि भारत में सेहतमंद और सस्टेनेबल जीवन को बढ़ावा मिले।’’
साथ ही, हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने ‘कोडग्रीन’ अभियान पर बल देते हुए ग्रीन हेलमेट का अनावरण किया ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एवं सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन का महत्व उजागर हो सके। यह हीरो ग्राहकों को सम्मानित करता है और ‘ईको हीरोज़’ बनने के लिए उन्हें एक खास ग्रीन हेलमेट प्रदान करता है। वो ब्रांड एम्बेसडर के रूप में यह हेलमेट पहनकर ग्रीन ड्राईव को प्रोत्साहित करते हैं। सुपर सिख रन के साथ इस गठबंधन द्वारा हीरो इलेक्ट्रिक अपने इस कार्यक्रम का विस्तार भारत के सबसे हरे-भरे शहर, चंडीगढ़ में करेगा।
सुपर सिख रन के प्रवक्ता, मेजर डी. पी. सिंह ने कहा, ‘‘सुपर सिख रन सेवा से प्रेरित व्यवसायिक रूप से प्रबंधित हाफ मैराथन है, जिसके चार संस्करणों का आयोजन दिल्ली में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सुपर सिख रन का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। यह आयोजन चार स्तंभों – ‘सेवा’, ‘पर्यावरण’, ‘सीखने’ और ‘फिटनेस’ (स्वयं की) पर मजबूती से टिका है। समाज की मदद करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के साथ ही यह रन दौड़ने के फायदों पर भी रोशनी डालेगा। एक उत्साहित धावक के रूप में मैं इसे एक बेहतरीन अभियान मानता हूँ और सुपर सिख रन के लिए तत्पर हूँ।’’
हीरो इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उद्योग में अग्रणी है, जो आवागमन करने के सस्टेनेबल साधन प्रदान कर ग्रीन मोबिलिटी में हो रहे परिवर्तन में भारत को आगे ले जा रहा है। भारत के सबसे हरे-भरे शहर चंडीगढ़ के साथ ‘ग्रीन कनेक्ट’ साझा करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक ने हर उम्र के व्यक्ति के बीच रनिंग के फायदों को बढ़ावा देने के लिए सुपर सिख रन का आयोजन किया है, जिसके माध्यम से यह प्रतिभागियों को व्यवसायिक रूप से प्रतिस्पर्धा करने का प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। मैराथन जाति-पाँति, धर्म, संप्रदाय और लिंग की बाधाओं को दूर कर सभी प्रतिभागियों के समावेशन को बढ़ावा देता है। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता दिल्ली में हाफ मैराथन के चार संस्करणों का सफल आयोजन कर चुका है, जिनकी शुरुआत सन 2016 में हुई थी। हाफ मैराथन की भावना को पुनः उत्पन्न करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए, हीरो इलेक्ट्रिक ने आगामी सुपर सिख रन के लिए एक प्रोमो रन का आयोजन किया था।