Sunday, January 12

नोटःः आज रात्रि 08.14 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा भौम प्रदोष व्रत है। इस बार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष में आने वाली त्रयोदिशी तिथि को ये व्रत किया जाएगा। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी इस बार 16 नवंबर 2021, मंगलवार को पड़ रही है। मंगलवार को यह प्रदोष व्रत होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत भी कहते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी (द्वादशी तिथि की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 08.02 तक है), 

वारः मंगलवार, 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती, रात्रि 08.14 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि काल 01.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.49, सूर्यास्तः 05.23 बजे।