श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
चण्डीगढ़ :
श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट (रजि०), चण्डीगढ़ द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव आज प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर, सैक्टर 32 -ए, चण्डीगढ़ के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र था। खाटू जी का अन्य शहरों से मंगवाए गए फूलों द्वारा आलौकिक सिंगार किया गया था। इस अवसर पर छप्पन भोग लगा कर का प्रसाद वितरित किया गया एवं श्याम की रसोई भंडारा बरताया गया। खाटू श्याम महोसत्सव में भजन गायक कलाकार पं. रविन्द्र शास्त्री, चण्डीगढ़, महावीर अग्रवाल , दिल्ली, मुकेश मोदगिल, पिंजौर, कमल नायक, बठिंडा के साथ-साथ कन्हैया मित्तल चण्डीगढ़ ने भजनों की अमृत वर्षा की।