प्रेस-नोट
बालदिवस: झुग्गीवासी बच्चों की खुशियों के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता ईनाम एवं गिफ्ट वितरित

जयपुर 14 नवम्बर 2021।

बालदिवस बच्चों की खुशी, मनोरंजन का दिन है। जो बच्चे स्कूल जाते हैं वे इस दिन खूब आनंद करते हैं किन्तु उनका क्या जो अभी भी शिक्षा से वंचित हैं। शिक्षा से वंचित ऐसे बच्चों के लिए बालदिवस के कोई मायने नहीं हैं। कोई उनकी खुशी की चिंता करे ना करे किन्तु ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन ऐसे बच्चों के जीवन में खुशी एवं बदलाव का कार्य करती है। आज ऐसे ही झुग्गीवासी बच्चों की खुशी एवं मनोरंजन के लिए ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर द्वारा आज बालदिवस के अवसर पर प्रताप नगर सेक्टर 28 में 150 गरीब बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया के फिटयोग संस्था के सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिटयोग के योगशिक्षक अरविन्द सजवान व स्वप्नदास ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक विकास के योग-व्यायाम एवं खेलकूद करवाये। भैंसा छू, खडी खो, चंदन, लंगडी टांगदौड, रस्सी खेंच, आदि कई खेल एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों ने डांस गायने के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम दिये गये जिससे कि उनकी खेलों में रूचि बढ सके। फिटयोग की ओर से ह्यूमन लाईफ को भी फुटवाल, बैडमिंटन रैकेट, बैट, केरम, चेस, लूडो आदि खेल सामाग्री भेंट की। जिससे बच्चों को नित्य खिलाया जा सके। दौड आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो बालक बालिकाऐं प्रथम और द्वितिय रही उन्हे अतिथियों द्वारा ईनाम दिये गये और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट मिले। गिफ्ट पाकर सभी बच्चे बहुत खुश हुए।
इस अवसर साबरमल जांगिड़, डा. सीमा झालानी, रेखाराज, लक्ष्मीकांत मीणा, राजेश नाहटा, ललिता नाहटा, आशीष, जीतेन्द्र, सोनिया, रेखा चतुर्वेदी, काजल, कृष्णा टांक, नीलम कुमार, श्री मति सांखला, रवि, लोकेश, प्रदीप, गोपाल आदि कार्यकर्ताओं ने बच्चों से खेल खिलवाये।