चण्डीगढ़: सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी बन सकें व अपना भविष्य संवार सकें। कार्यक्रम की समाप्ति पर लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये जातें हैं। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी सिलसिले में से. 28-डी स्थित गुज्जर भवन में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर रविकांत शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे और उन्होंने 25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये। डॉ. रमणीक शर्मा व रविकांत शर्मा ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खूब प्रशंसा की।
Trending
- राम ही रचयिता,राम ही गौरव,राम ही सृष्टि : गजेंद्र सलूजा
- राजस्व अधिकारी 14जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
- भोला शर्मा लगातार 10वीं बार बने शेख फरीद प्रेस क्लब जैतो के अध्यक्ष
- लोहड़ी धीयां दी’– ‘जन्म और पहचान मां की देन,इसलिए धीयां को जन्म दीजिए’
- आईडब्ल्यूडीसी ने राष्ट्रीय जलमार्गों पर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए कदम उठाए
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उम्मीदवार ने किया दर्जनों गांवों का दौरा
- प्रेम विज और डा. विनोद कुमार साहित्य भूषण सम्मान से होगें सम्मानित