Monday, January 13

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर दी सभी पंचकूलावासियों, हरियाणावासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये
-पूर्वांचल और हरियाणावासी एक ही लडी में पिरोये हुये माले के मोती- ज्ञानचंद गुप्ता
-पंचकूला में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण-गुप्ता

पंचकूला, 10 नवंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी पंचकूलावासियों, हरियाणावासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी।
आज जारी संदेश में श्री गुप्ता ने कहा कि वे भगवान से कामना करते है कि सूर्य देव नारायण का प्रकाश व छठ मैया का आशिर्वाद हम सबके जीवन पर बना रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें से पूर्वांचल से लोग अपना प्रांत और शहर छोड़कर पंचकूला आये हैं और हमें उनका प्यार और स्नेह हमेशा मिला हैं। इसी का परिणाम है कि पंचकूला में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया है, जहां पर पूर्वांचल से हरियाणा में आकर विशेष तौर पर पंचकूला में रह रहे लोग इस पूजा घाट पर जाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिये भगवान से कामना करते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल और हरियाणावासी एक ही लडी में पिरोये हुये माले के मोती है।