Monday, January 13

पंचकुला:

पंचकूला सेक्टर – 1 सचिवालय में पार्किंग का काम पुर्ण रूप से अमान्य तौर पर किया जा रहा है। बता दें कि पार्किंग के ठेकेदार के पास पार्किंग को मान्य रखने के लिए पूर्ण सामग्री उपलब्ध ही नही है। उनके पास पार्क करने वाली गाड़ियों को मासिक पास उपलब्ध करवाने के लिके पासेज ही नही है, पास के नाम पर वह एक पर्ची फाड़कर कर गाड़ी के शीशे पर चिपका उसपे गाड़ी का ही नंबर लीख के दे रहे हैं और उसे मासिक पास का नाम दे रहे हैं।

अगर वास्तविकता में देखा जाए तो यह काम पूर्ण रूप से अमान्य है क्योंकि कोई भी ऐरा – गैरा कल को पर्ची का प्रिंटआउट लेकर खुद ही उसपे नंम्बर लिख कर अमान्य रूप से गाड़ी पार्क कर सकता है। ऐसा नही है कि यह बात टीम डेमोक्रेटिकफ्रंट ने बस होते हद देखी तो वह इसपर काम कर रही है बल्कि हमारी एडिटर के साथ यह घटना घटी और जब उन्होंने पर्ची वितरक से इस विषय पर बात की टोह उन्होंने उनको ठेकेदार का सन्दर्भ दिया और कहा इसके ज़िम्मेदार वह है और जब हमारी टीम मेंबर ने ठेकेदार धीर से बात की टोह धीर ने जवाब दिया कि अभी तो सामग्री उपलब्ध होने में समय लगेगा कम से कम भी नही तोह डेढ़ महीने तक काम ऐसे ही चलाना पड़ेगा।

और अब उनकी इस बात पर सवाल यह उठता है कि जब तक सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तब तक भी तोह पार्किंग होगी ही और लिए गए पैसे भी तोह किसी खाते में जाएंगे ही और अगर इसी दौरान कुछ गाड़ियों ने अमान्य पास दिखा कर पार्किंग करली तोह क्या????

‌जैसे ही यह मामला सामने आया तो साथ के साथ ही डेमोक्रेटिकफ्रंट टीम ने नगर चालक सिमरन कौर से इस विषय पर बात की और बयान देने की मांग की टोह इसपर उन्होंने बयान देने के लिए मना करते हुए बताया कि यह ठेका शहर की रेड क्रोस सोसाइटी के अंतगर्त है और वह इस विषय पर उनसे बात करके बताएंगी लेकिन न तो उन्होंने अब तक इस सोसाइटी से बात की और न ही खुद कोई बयान दिया बल्कि हमारी टीम को कल भी और आज बीबी बस बिठा कर रखा और आज तो वह मिली भी नही लगता है कि नगर चालक नगर में हो रही गतिविधियों के लिए गम्भीर रूप से कार्य करने में कोई रुचि नही रखती