Monday, January 13

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिंनाक 08 नवम्बर 2021 को प्रंबधक पुलिस थाना रायपुररानी बच्चु सिँह व उसकी टीम नें अवैध शराब सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजीव दत्ता पुत्र राजू पुत्र यशपाल वासी गाँव भैसा डिब्बा मन्सा देवी पंचकूला तथा पुलकीत पुत्र पवन कुमार वासी सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 नवम्बर 2021 को गस्त पडताल करतें पुलिस पार्टी गाँव हगौंला के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि दो व्यक्ति गाडी स्कार्पियो मे अवैध तरीके से देशी शराब भरकर सप्लाई के लिए रायपुररानी की तरफ जायेगें जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गांव हंगोला से आगे गांव फिरोजपुर मेन सडक पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की गई औऱ उसी समय कुछ देर बाद एक गाडी गांव हंगोला की तरफ से आती दिखाई दी जिसको मैने टार्च से रूकने का इशारा किया जो बडी मुश्किल से गाडी को रुकवाया गया । गाडी में अगली सीटों पर दो व्यक्ति बैठे पाए गए जिनको साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके नाम पता पूछा । जिन्होनें अपना नाम पता राजीव दत्ता उर्फ राजू पुत्र तथा दूसरे व्यक्ति ने पुलकित पुत्र पवन कुमार खत्री वासी गांव काठगढ थाना काठगढ जिला शहीद भगत सिंह नगर (नंवाशहर) पंजाब हाल पता सैक्टर 19 पचकूला बतलाया औऱ गाडी को चैक करने पर गाडी मे शराब की पेटियां भरी मिली । शराब की पेटियों को गाडी से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया गया । जो कुल शराब की 60 पेटी पाई गई । उपरोक्त व्यक्तियों को गाडी मे शराब रखने बारे लाईसेंस पेश करने को कहा लेकिन उपरोक्त बरामदशुदा शराब के बारे कोई भी लाईसेंस पेश नही कर सके । आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।