Panchkula Police

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा कि वाहन का प्रयोग करतें समय शराब का सेवन करनें सें बचें

पंचकुला:

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा कि बढतें मौसम को देखतें हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में ही चलाएं और प्राथमिक नियम चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करना और दो पहिया वाहन पर आई.एस.आई मार्क हैल्मेट का प्रयोग करें क्योकि क्योंकि आईएसआई मार्क का प्रयोग करनें सें दुर्घटना के समय जान बचानें में काफी सिद्वकारी है और इससें कोई खतरा नहीं होता है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का प्रयोग करनें सें दुर्घटनाओ में मृत्यु दर प्रतिशत काफी काम हो जाता है और इसी तरह सीट बैल्ट का प्रयोग करनें सें भी 50 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी आ सकती है ।

इसके साथ ही इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें कहा कि शराब पी कर वाहन चलाना सबसें गम्भीर है जो आपकी गल्ती सें दुसरो को सजा मिलती है । जो ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु ट्रैफिक पुलिस नाका पर टीम ब्रेथ इन्हेलाइजर के साथ तैनात कर दिया गया है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जायेंगी क्योकि शराब पीकर वाहन चलानें कारण दुर्घटना हो जानें पर आपकें परिवार को सबसें ज्यादा दुखो को छेलना पडता है अगर तुम अपनें परिवार के लिए कार्य करनें के लिए बाहर जातें हो फिर तुम इस प्रकार का गल्त काम क्यो करतें हो जिसकी वजह से आपके परिवार को दुखो सें गुजरना पडें । इसलिए पचंकूला पुलिस की आप लोगो सें अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें और शराब पीकर वाहन का प्रयोग ना करें ।

इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होनें के नातें अपनें वाहनों को गलत दिशा में वाहन न चलाए और अवैध जगह पर अपना वाहन पार्क ना करें । क्योकि अक्सल गलत दिशा में वाहन चलानें सें दुर्घटना होनें की स्थिति बढ जाती है ।

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पंचकूला पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब पीनें वालों पर निगरानी की जायेगी । अगर कोई व्यकित कार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।