प्रशासन की शह पर पार्किंग की मन मानी जोरों पर

पंचकुला:

पंचकूला सेक्टर – 1 सचिवालय में पार्किंग का काम पुर्ण रूप से अमान्य तौर पर किया जा रहा है। बता दें कि पार्किंग के ठेकेदार के पास पार्किंग को मान्य रखने के लिए पूर्ण सामग्री उपलब्ध ही नही है। उनके पास पार्क करने वाली गाड़ियों को मासिक पास उपलब्ध करवाने के लिके पासेज ही नही है, पास के नाम पर वह एक पर्ची फाड़कर कर गाड़ी के शीशे पर चिपका उसपे गाड़ी का ही नंबर लीख के दे रहे हैं और उसे मासिक पास का नाम दे रहे हैं।

अगर वास्तविकता में देखा जाए तो यह काम पूर्ण रूप से अमान्य है क्योंकि कोई भी ऐरा – गैरा कल को पर्ची का प्रिंटआउट लेकर खुद ही उसपे नंम्बर लिख कर अमान्य रूप से गाड़ी पार्क कर सकता है। ऐसा नही है कि यह बात टीम डेमोक्रेटिकफ्रंट ने बस होते हद देखी तो वह इसपर काम कर रही है बल्कि हमारी एडिटर के साथ यह घटना घटी और जब उन्होंने पर्ची वितरक से इस विषय पर बात की टोह उन्होंने उनको ठेकेदार का सन्दर्भ दिया और कहा इसके ज़िम्मेदार वह है और जब हमारी टीम मेंबर ने ठेकेदार धीर से बात की टोह धीर ने जवाब दिया कि अभी तो सामग्री उपलब्ध होने में समय लगेगा कम से कम भी नही तोह डेढ़ महीने तक काम ऐसे ही चलाना पड़ेगा।

और अब उनकी इस बात पर सवाल यह उठता है कि जब तक सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तब तक भी तोह पार्किंग होगी ही और लिए गए पैसे भी तोह किसी खाते में जाएंगे ही और अगर इसी दौरान कुछ गाड़ियों ने अमान्य पास दिखा कर पार्किंग करली तोह क्या????

‌जैसे ही यह मामला सामने आया तो साथ के साथ ही डेमोक्रेटिकफ्रंट टीम ने नगर चालक सिमरन कौर से इस विषय पर बात की और बयान देने की मांग की टोह इसपर उन्होंने बयान देने के लिए मना करते हुए बताया कि यह ठेका शहर की रेड क्रोस सोसाइटी के अंतगर्त है और वह इस विषय पर उनसे बात करके बताएंगी लेकिन न तो उन्होंने अब तक इस सोसाइटी से बात की और न ही खुद कोई बयान दिया बल्कि हमारी टीम को कल भी और आज बीबी बस बिठा कर रखा और आज तो वह मिली भी नही लगता है कि नगर चालक नगर में हो रही गतिविधियों के लिए गम्भीर रूप से कार्य करने में कोई रुचि नही रखती

चण्डीगढ़ में सम्मानित होंगी हिमाचली प्रतिभाएं, कलाकार भी बिखरेंगे संस्कृति के रंग : राजेंद्र राणा

सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा “एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम” कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को 

चण्डीगढ़ :

 आगामी 20 नवंबर को सेक्टर 41-बी, चण्डीगढ़ के दशहरा ग्राउंड में सर्वकल्याणकारी संस्था (रजि.) द्वारा ट्राइसिटी चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल की विभिन्न सामाजिक  संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में “एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने ट्राइसिटी में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

यह जानकारी सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आज यहां इस कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित बैठक में दी जिसमें सर्व कल्याणकारी संस्था के चण्डीगढ़ के पदाधिकारियों के अलावा ट्राइसिटी चण्डीगढ़ की विभिन्न हिमाचली सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस बैठक में राजेंद्र राणा ने बताया कि *एक शाम हिमाचली संस्कृति के नाम* कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हिमाचल के जाने-माने लोक गायक व पार्श्व गायक धीरज शर्मा अपने सुरों का जादू बिखरेंगे जबकि हिमाचली लोक नर्तक भी हिमाचली संस्कृति की निराली छटा प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ट्राइसिटी में रह रही हिमाचल प्रदेश से संबंधित  कई विभूतियों को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं व उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जायेगा।
बैठक में चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल की विभिन्न  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए और कहा कि इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर शेष नहीं रखी जाएगी।   

अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता

  • सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का होगा निर्माण- ज्ञानचंद गुप्ता
  • – अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता
  • – इससे पहले लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से छठ पूजा घाट का किया गया था निर्माण- गुप्ता

पंचकूला, 10 नवंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने छठ पूजा समिति पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
गुप्ता आज सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद भी उपस्थित थे।

पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के किनारे पर छठ पूजा घाट बनने के बाद यहां शैड की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्योंकि छठी माता की पूजा सूर्य देव के साथ जुड़ी हैं इसलिये घाट पर सूर्य देव नारायण का एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट की स्थापना की परिकल्पना की गई थी तो उस समय अनेक अड़चने आई और यह भी कहा गया कि यहां पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।

उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या यूपी में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें  मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है।
इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दी और छठी मईया पर एक भजन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, श्यामलाल बंसल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, छठ पूजा समिति पंचकूला के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता, इंद्रजीत चोरसिया, शेखर चोरसिया व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।

Panchkula Police

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा कि वाहन का प्रयोग करतें समय शराब का सेवन करनें सें बचें

पंचकुला:

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें कहा कि बढतें मौसम को देखतें हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करें और अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में ही चलाएं और प्राथमिक नियम चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करना और दो पहिया वाहन पर आई.एस.आई मार्क हैल्मेट का प्रयोग करें क्योकि क्योंकि आईएसआई मार्क का प्रयोग करनें सें दुर्घटना के समय जान बचानें में काफी सिद्वकारी है और इससें कोई खतरा नहीं होता है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का प्रयोग करनें सें दुर्घटनाओ में मृत्यु दर प्रतिशत काफी काम हो जाता है और इसी तरह सीट बैल्ट का प्रयोग करनें सें भी 50 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी आ सकती है ।

इसके साथ ही इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें कहा कि शराब पी कर वाहन चलाना सबसें गम्भीर है जो आपकी गल्ती सें दुसरो को सजा मिलती है । जो ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु ट्रैफिक पुलिस नाका पर टीम ब्रेथ इन्हेलाइजर के साथ तैनात कर दिया गया है अगर कोई व्यकित शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जायेंगी क्योकि शराब पीकर वाहन चलानें कारण दुर्घटना हो जानें पर आपकें परिवार को सबसें ज्यादा दुखो को छेलना पडता है अगर तुम अपनें परिवार के लिए कार्य करनें के लिए बाहर जातें हो फिर तुम इस प्रकार का गल्त काम क्यो करतें हो जिसकी वजह से आपके परिवार को दुखो सें गुजरना पडें । इसलिए पचंकूला पुलिस की आप लोगो सें अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें और शराब पीकर वाहन का प्रयोग ना करें ।

इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा कि समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होनें के नातें अपनें वाहनों को गलत दिशा में वाहन न चलाए और अवैध जगह पर अपना वाहन पार्क ना करें । क्योकि अक्सल गलत दिशा में वाहन चलानें सें दुर्घटना होनें की स्थिति बढ जाती है ।

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पंचकूला पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब पीनें वालों पर निगरानी की जायेगी । अगर कोई व्यकित कार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

छठ पूजा में दिखा हिंदू-सिख भाईचारा

 चंडीगढ़:

 शहर में बुधवार से कई जगहों में छठ पूजा शुरू हो गई है। सेक्टर-49 की ईडब्ल्यूएस कालोनी में भी छठ पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए। यहां कृत्रिम तालाब बनाया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर यहां हिंदू-सिख भाईचारा भी देखने को मिला। छठ पूजा समिति सेक्टर-49 की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में इलाके के  सिख नेता विपनजीत सिंह अमन को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया। अमन भी यहां पूरे श्रृद्धा भाव के साथ अन्य सिख संगत के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ इस पर्व को मनाया। इस मौके अमन ने कहा कि यहां पहुंचकर उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि लोगों ने ये धारणा बना रखी है कि ये हर पर्व अलग-अलग धर्मों और समुदाय से जुड़ा होता है, लेकिन अपने देश की खूबसूरती ही यही है कि यहां हर धर्म-संस्कृति के लोग हर पर्व को मिलकर मनाते हैं। इसलिए वे हिंदू धर्म के इस पर्व में पहुंचे। अमन ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि चंडीगढ़ में छठ पूजा की पवित्रता और इसके प्रति उत्साह लोगों में काफी बढ़ रहा है। इससे पहले छठ पूजा समिति के सुबोध सिंह ने अमन का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से चंडीगढ़ में रह रहा हूं और इस शहर में खास बात यही है कि यहां हर धर्म के लोग एक-दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते हैं। इस मौके पर समिति के  दिनेश पाठक, मनोज पाठक, अनिल झा, सुरेश झा, डॉ.प्रेम, मोहन, दिलीप, बिट्‌टू सिंह और संतोष सिंह भी उपस्थित थे व सभी ने मिलकर पूजा अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं को नारियल भी वितरित किये ।

यूपी में पेट्रोल और डिसल दिल्ली से कहीं सस्ता

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को दिवाली से पहले केन्द्र सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया था। जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के लिए अपने हिस्से का वैट घटा दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, राजस्थान की राज्य सरकार ने वैट नहीं घटाया है जिसकी वजह से नोएडा की तुलना में श्रीगंगानगर में पेट्रोल 20.83 पैसे महंगा मिल रहा है। यही हाल दिल्ली का भी है। वहां, पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें नोएडा की तुलना में अधिक है। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेउच्चस्तरीय बैठक की। इसमें राज्य सरकार ने भी प्रदेश में पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर दो रुपये कम करने का फैसला किया। इस तरह प्रदेश में डीजल 12 रुपये और पेट्रोल भी 12 रुपये सस्ता हो गया है। यह फैसला गुरुवार से लागू होगा।

हाल ही में भारत सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों ने अलग से पेट्रोल-डीजल के दाम पर जनता को छूट दी। लेकिन, विपक्ष के शासन वाले राज्य इससे आनाकानी कर रहे हैं। न तो पश्चिम बंगाल में TMC की ममता बनर्जी ने पेट्रल-डीजल पर टैक्स घटाया और न ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की AAP सरकार ने। दिल्ली के बगल में ही नोएडा में पेट्रोल-डीजल सस्ता है।

बता दें कि नोएडा उत्तर प्रदेश में पड़ता है। केंद्र सरकार की छूट के अलावे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेट्रोल के दाम पर 11.68 रुपए और डीजल के दाम में 12.11 रुपए प्रत‍ि लीटर घटाने का निर्णय लिया। बता दें कि नोएडा में पेट्रोल- 95.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अब भी पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर पर ही मिल रहा है तो डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर।

दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने ANI से बात करते हुए बताया है कि हमारी सेल आधी हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली बहुत छोटी जगह है, कोई भी आदमी आसानी से 15 किलोमीटर जाकर गुरुग्राम या नोएडा से तेल भरवा लेगा। उन्होंने बताया कि हमें बहुत भारी नुकसान होना शुरू हो गया है। अनुराग नारायण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि आप बाकी जगह भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो दिल्ली में सबसे ज़्यादा VAT कम करके दिल्ली का उदाहरण दें।

उन्होंने समझाया कि ऐसा करने से हमारी सेल दूसरे राज्यों में नहीं जाएगी। ये भी ध्यान देने वाली बात है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर VAT घटाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद पेट्रोल वहाँ 12 रुपए सस्ता हो गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये का है। हालाँकि, डीजल पर यह अंतर ज्यादा नहीं है। इस तरह दिल्ली के दोनों तरफ नोएडा या गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम यहाँ से कम हैं। लोग दिल्ली की जगह वहीं जाकर तेल भरवाना उचित समझ रहे हैं।

दिल्ली की AAP सरकार की बात करें तो शराब लाइसेंस से उम्मीद से ज्यादा आमदनी होने के बावजूद दिल्ली सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स कम नहीं किया है। दिल्ली सरकार को प्रतिवर्ष 5500 करोड़ रुपए आमदनी शराब के क्षेत्र से होती है। नई एक्साइज पॉलिसी ने राजस्व में लगभग 40% की वृद्धि की है। दिलचस्प बात यह है कि खुदरा विक्रेता शराब की बिक्री मूल्य तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे और एमआरपी निर्धारित करने में सरकार का कोई दखल नहीं होगा।

PU VC visited Museums of various departments

Chandigarh November 10, 2021

The Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar visited Museums of various departments today which included The Gandhi Bhavan, Ancient History, Fine Arts , Anthropology, Zoology, and Geology.

During his visit, he met the Chairpersons and the staff and interacted with them for enhancing the maintenance of the same. He urged all to explore possibilities of increasing the footfall of visitors. He also took stock of the issues faced by them and assured them of all  help  by the University authorities for the smooth running of the system. 

The  officials accompanying VC included Mr Vikram Singh, CUS, Prof Promila Pathak, Prof Sukhbir Kaur, Prof Simrat Kahlon and Dr Manish Sharma, officials from XEN office  and Horticulture Division. 

अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिये सभी संबंधित विभाग एक टीम के रूप में करें कार्य- उपायुक्त

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध पिछले माह में की गई कार्रवाही की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिये सभी संबंधित विभाग एक टीम के रूप में करें कार्य- उपायुक्त
-पुलिस विभाग को वर्ष 2005 से 2015 तक कालका में अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध दर्ज की गई सभी एफआईआर का ब्योरा उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

पंचकूला, 10 नवंबर

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका को उनके द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध पिछले माह में की गई कार्रवाही की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी शैड्यूल रोड एक्ट के तहत की गई कार्रवाही का ब्यौरा प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

विनय प्रताप सिंह आज कैंप कार्यालय में नियंत्रित क्षेत्रों में अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिये गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिये सभी संबंधित विभाग एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वर्ष 2005 से 2015 तक कालका में अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध दर्ज की गई सभी एफआईआर का ब्योरा नगर योजनाकार को उपलब्ध करवाया जाये ताकि डाटा आॅनलाईन किया जा सके।
कुछ विभागों द्वारा जिला स्तरीय समिति की बैठकों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त ना करने पर नाराजगी जताते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे विभाग जिन्होंने अभी तक अपना नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं किया है, वे आगामी बैठक से पहले नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी नियुक्त होने से न केवल संबंधित विभागों में बेहतर तालमेल स्थापित होता है बल्कि समिति की बैठकों में लिये गये निर्णयों की भी बेहतर जानकारी रहती है।  

इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार प्रियम भारद्वाज, एसीपी पंचकूला उमेद सिंह, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, नगर निगम के सहायक नगर योजनाकार राजकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार पंचकूला ईश्वर सिंह, नायब तहसीलदार कालका पुनम सोलंकी, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अधिकारी गौरव जैन, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के एसडीओ डीके राठी तथा एडीए रितु सिंह उपस्थित थे।

पूर्वांचल और हरियाणावासी एक ही लडी में पिरोये हुये माले के मोती- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर दी सभी पंचकूलावासियों, हरियाणावासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाये
-पूर्वांचल और हरियाणावासी एक ही लडी में पिरोये हुये माले के मोती- ज्ञानचंद गुप्ता
-पंचकूला में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण-गुप्ता

पंचकूला, 10 नवंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी पंचकूलावासियों, हरियाणावासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी।
आज जारी संदेश में श्री गुप्ता ने कहा कि वे भगवान से कामना करते है कि सूर्य देव नारायण का प्रकाश व छठ मैया का आशिर्वाद हम सबके जीवन पर बना रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाें से पूर्वांचल से लोग अपना प्रांत और शहर छोड़कर पंचकूला आये हैं और हमें उनका प्यार और स्नेह हमेशा मिला हैं। इसी का परिणाम है कि पंचकूला में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया है, जहां पर पूर्वांचल से हरियाणा में आकर विशेष तौर पर पंचकूला में रह रहे लोग इस पूजा घाट पर जाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिये भगवान से कामना करते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल और हरियाणावासी एक ही लडी में पिरोये हुये माले के मोती है।

पंचकूला पुलिस नें नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब की 60 पेटी सहित दो आरोपियो को किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कडी कार्यवाही करतें हुए कल दिंनाक 08 नवम्बर 2021 को प्रंबधक पुलिस थाना रायपुररानी बच्चु सिँह व उसकी टीम नें अवैध शराब सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान राजीव दत्ता पुत्र राजू पुत्र यशपाल वासी गाँव भैसा डिब्बा मन्सा देवी पंचकूला तथा पुलकीत पुत्र पवन कुमार वासी सैक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 नवम्बर 2021 को गस्त पडताल करतें पुलिस पार्टी गाँव हगौंला के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि दो व्यक्ति गाडी स्कार्पियो मे अवैध तरीके से देशी शराब भरकर सप्लाई के लिए रायपुररानी की तरफ जायेगें जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें गांव हंगोला से आगे गांव फिरोजपुर मेन सडक पर पहुंच कर नाकाबंदी शुरू की गई औऱ उसी समय कुछ देर बाद एक गाडी गांव हंगोला की तरफ से आती दिखाई दी जिसको मैने टार्च से रूकने का इशारा किया जो बडी मुश्किल से गाडी को रुकवाया गया । गाडी में अगली सीटों पर दो व्यक्ति बैठे पाए गए जिनको साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके नाम पता पूछा । जिन्होनें अपना नाम पता राजीव दत्ता उर्फ राजू पुत्र तथा दूसरे व्यक्ति ने पुलकित पुत्र पवन कुमार खत्री वासी गांव काठगढ थाना काठगढ जिला शहीद भगत सिंह नगर (नंवाशहर) पंजाब हाल पता सैक्टर 19 पचकूला बतलाया औऱ गाडी को चैक करने पर गाडी मे शराब की पेटियां भरी मिली । शराब की पेटियों को गाडी से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया गया । जो कुल शराब की 60 पेटी पाई गई । उपरोक्त व्यक्तियों को गाडी मे शराब रखने बारे लाईसेंस पेश करने को कहा लेकिन उपरोक्त बरामदशुदा शराब के बारे कोई भी लाईसेंस पेश नही कर सके । आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करकें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।