चंडीगढ़ 7 नवंबर:
राजेश गोयल को गोबिंद विहार वेलफेयर एसोसिएशन बलटाना के प्रधान पद के लिए नियुक्त किया गया जबकि राम कुमार चौधरी चीफ कोऑर्डिनेटर निर्वाचित हुए । 2021-23 के निर्वाचन अधिकारी जे. के. नैथानी ने इन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कुलदीप सिंह राणा को सीनियर उप प्रधान, मुरारी लाल अग्रवाल को महासचिव, देवेंद्र मेहता को कैशियर के पद पर चुना गया। परवीन मित्तल को चेयरमैन, प्रताप सिंह राणा को वॉइस चेयरमैन (एडमिन) एवं दीन दयाल मित्तल को वाइस चेयरमैन (पब्लिक) बनाया गया। उप प्रधान (फीमेल) जी. चेल्लापा एवम सीमा कुंडू को बनाया गया। सुरेश कुमार शर्मा को सचिव जबकि संयुक्त सचिव गोल्डी बंसल को बनाया गया। प्रेस सचिव राकेश ठाकुर तथा एसोसिएट प्रेस सचिव कल्याण भैंसोड़ा को बनाया गया है। सांस्कृतिक सचिव स्नेहा, ज्वाइंट सांस्कृतिक सचिव किम्मी मदान एवम स्वीटी गोयल को बनाया गया है। ऑडिटर उमेश मखारिया, वित्त सचिव सत नारायण मित्तल, एडवाइजर नरेश बंसल, मैनेजर इवेंट ऑर्गेनाइजर बलदीप सिंह एवं एसोसिएट पद पर सीनियर एडवोकेट आनंद भारद्वाज को चुना गया।