नोटःः आज दूर्वा गणपति व्रत है। आओ जानते हैं भगवान गणेश को क्यों प्रिय है दूर्वा। कैसे चढ़ाएं दूर्वा : प्रात:काल उठकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। फिर ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र बोलते हुए जितनी पूजा सामग्री उपलब्ध हो उनसे भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः कार्तिक़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः चतुर्थी दोपहर 01.17 तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः मूल सांय 06.49 तक है,
योगः सुकृत अपराहन् काल 03.27 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक
सूर्योदयः 06.42, सूर्यास्तः 05.27 बजे।