हरयाणा गौ सेवा आयोग द्वारा राज्य स्तरीय गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है

हरयाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने आज एक प्रेस वार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि…..

जैसे आने वाली 11 तारीख को काम धेनु गौशाला द्वारा राज्य स्तरीय गोपाष्टमी उत्सव मनाया जा रहे है जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहेंगे और साथ ही यह उत्सव न केवल शहर में बल्कि पूरे प्रदेश में गौशाला द्वारा यह उत्सव किया जाएगा जिसमे स्थानीय सभी विधान सभा के अभी मंत्री शामिल होंगे।
वार्ता के दौरान गर्ग ने बताया कि गौ माता के लिए सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का कार्यक्रम में उद्घाटन किया जाएगा।
योजनायें
1: गोबर द्वारा पेंट
2: फिनायल का उदघान
3: गोबर से बने हुए गमले
4: गोबर से प्रोम ( थैले)
गोबर के सदुपयोग हेतु इन योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा ।
गाय की सरोगेसी पर भी ध्यान दिया जा रहा है है ताकि किसी भी गौ माता को कम दूध देने की वजह से सड़क पर न छोड़ा जाए और इससे नस्ल सुधार भी होगा।
वार्ता का समापन करते हुए गर्ग ने मीडिया द्वारा जनसाधारण से अनुरोध किया कि वह सब इस कार्यक्रम में पहुँचे।
इस दौरान श्रवण कुमार गर्ग के साथ विद्यासागर बागला, कुलदीप खरब एवँ जगदीश मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बच्चों को बाल दिवस का तोहफा

सर्कस ग्राउंड ,सेक्टर 17 मेले में 10 साल के बच्चों की एंट्री 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक फ्री 

चंडीगढ़  8 नवम्बर 
हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बच्चे इस दिन को  लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं इसको देखते हुए सेक्टर 17 सर्कस ग्राउंड में मेला के ऑर्गेनाइजर सनी सिंह 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक 10 वर्ष से छोटे बच्चों की एंट्री बिल्कुल फ्री कर दी है।

 सनी का कहना है कि चाचा नेहरू को छोटे बच्चे बहुत पसंद थे और उन्हें भी छोटे बच्चों से उतना ही लगाव है इसलिए वह चाहते हैं कि पूरा हफ्ता बच्चे बाल दिवस मनाए वह यहां आकर मौज मस्ती करें गौरतलब है कि शहर में कोविड  के बाद पहली बार हर तरह के  झूले , रोबोटिक डायनासोर, कलाकारों सहित , भूत बंगला चंडीगढ़ वासियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है व 29 नवम्बर तक जारी रहेगा ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गोपाष्टमी कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि- अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग

-मुख्यमंत्री चार परियोजनाओं का करेंगे उदघाटन-श्रवण कुमार गर्ग
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल भी करेंगे शिरकत
– हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 580 से अधिक पंजीकृत गउशालाओं में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है गोपाष्टमी पर्व

पंचकूला, 8 नवंबर:

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 11 नवंबर को सायं 3 बजे पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चार परियोजनाओं का उदघाटन भी करेंगे।
यह जानकारी हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज यहां आयोजित एक प्रैस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवर पाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल भी शिरकत करेंगे।
श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व हरियाणा के सभी 90 विधानसभाओं में 580 से अधिक पंजीकृत गउशालाओं में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। पर्व का समापन 11 नवंबर को पिंजौर स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में होगा। उन्हांेने बताया कि गोपाष्टमी पर्व हर वर्ष मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इसे राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय गोपाष्टमी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गउशालाओं के विकास के लिए अब तक किए गए कार्यों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिन नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे उनमे गोबर से प्राकृतिक पेंट, फिनाइल, गमले और गोबर से प्रोम तैयार करना शामिल हैं। उन्हांेने बताया कि गोबर से तैयार पेंट बाजार में बिकने वाले सिंथेटिक पेंट की तुलना में बढिया और पर्यावरण के अनुकूल होगा। उन्होंने बताया कि गोबर से तैयार फिनाइल का लैब परीक्षण हो चुका है जिसमें यह 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया नाशक पाया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग से बातचीत कर यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में सभी पौधों को गोबर से बने गमलों में रोपित कर गमलों सहित भूमि में लगाया जायेगा, जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढेगी और पाॅलिथीन से होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गोबर से तैयार प्रोम डीएपी का विकल्प है। इसकी लैब टैस्टिंग पूरी हो चुकी है और यह एफपीओ के सभी मापदंडों पर खरा उतरा है।
श्री गर्ग ने बताया कि 1966 से लेकर अब तक हरियाणा में गौवंश के कल्याण के लिए जितने भी कार्य किए गए हैं, उससे 50 गुना अधिक कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अब तक के 7 साल के कार्यकाल में हुए हैं जिसमें मुख्यतः ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन, गउ सुरक्षा के लिए कठोर कानून लागू करना, गउशालाओं के लिए 6 से 8 रूपए प्रति युनिट बिजली की दर को कम करके 2 रूपए प्रति युनिट करना शामिल है। इसके अलावा गउशाला के लिए भूमि खरीद और दान में दी गई भूमि पर मात्र 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गउशालाओं के विकास के लिए गौसेवा आयोग के माध्यम से 100 करोड़ रूपए का अनुदान दिया है।
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा गौसेवा आयोग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांय को हमारे समाज में माता का दर्जा प्राप्त है और आयोग का यह लक्षय है कि एक भी गांय सड़क पर बेसहारा न रहे। उन्होंने कहा कि जब तक इस लक्षय की प्राप्ति नहीं हो जाती आयोग का यह अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, सचिव चिरंतन कादयान, तकनीकी सलाहकार सुधीर राणा, सदस्य कुलबीर खरब, प्रदेश अध्यक्ष प्रधान  गौशाला सेवा संघ जगदीश मालिक, पशु चिकित्सक अश्वनी कुमार तथा सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।

ललित बजाज आरडब्ल्यूए एमएचसी, से.13 के संयुक्त सचिव नियुक्त

चण्डीगढ़ :

रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (आरडब्ल्यूए एमएचसी), से.13, मनीमाजरा के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने संस्था की कोर कमेटी की सहमति से गवर्निंग बॉडी में नई नियुक्तियां की हैं जिसके तहत समाजसेवी ललित बजाज को संयुक्त सचिव नियुक्त किया है जबकि परमजीत ठाकुर, कर्नल जे एस रंधावा, जोगिन्दर थापर व सुश्री नताशा वांगू को एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर बनाया गया है। ये जानकारी संस्था के महासचिव एसए कुरैशी ने दी। पेशे से व्यवसायी ललित बजाज वर्तमान में इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल (आईएचआरसी) के स्थानीय अध्यक्ष हैं जबकि पूर्व में लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ व चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) की अध्यक्ष रह चुकें हैं। 

राजेश गोयल निर्विरोध प्रधान नियुक्त

 चंडीगढ़  7 नवंबर:

राजेश गोयल को गोबिंद विहार वेलफेयर एसोसिएशन बलटाना  के प्रधान पद के लिए नियुक्त किया गया जबकि राम कुमार चौधरी  चीफ कोऑर्डिनेटर निर्वाचित हुए  । 2021-23 के निर्वाचन अधिकारी जे. के. नैथानी ने इन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।  कुलदीप सिंह राणा को सीनियर उप प्रधान,  मुरारी लाल अग्रवाल को महासचिव, देवेंद्र मेहता को कैशियर के पद पर चुना गया। परवीन मित्तल को चेयरमैन, प्रताप सिंह राणा को वॉइस चेयरमैन (एडमिन) एवं दीन दयाल मित्तल को वाइस चेयरमैन (पब्लिक)  बनाया गया। उप प्रधान (फीमेल) जी. चेल्लापा  एवम सीमा कुंडू को बनाया गया। सुरेश कुमार शर्मा  को सचिव जबकि संयुक्त सचिव गोल्डी बंसल को बनाया गया। प्रेस सचिव राकेश ठाकुर तथा एसोसिएट प्रेस सचिव कल्याण भैंसोड़ा को बनाया गया है। सांस्कृतिक सचिव स्नेहा, ज्वाइंट सांस्कृतिक सचिव किम्मी मदान एवम स्वीटी गोयल को बनाया गया है। ऑडिटर उमेश  मखारिया, वित्त सचिव सत नारायण मित्तल, एडवाइजर नरेश बंसल, मैनेजर इवेंट ऑर्गेनाइजर बलदीप सिंह  एवं एसोसिएट पद पर सीनियर एडवोकेट आनंद भारद्वाज को  चुना गया।

BOOK DONATION DRIVE BY NSS of UIET, PU

Chandigarh November 8, 2021

NSS unit of UIET Panjab University hosted a BOOK DONATION DRIVE on 6th-8th November 2021 in which residents of Chandigarh participated enthusiastically and have donated many old books and note-books etc.

 Event coordinator, Dr. Shankar Sehgal praised the efforts of NSS volunteers and residents who were doing their best to serve the society. The drive will be helpful for the deprived children and it will also motivate the public towards “Share and Care” culture of India.   

Rashifal

राशिफल, 09 नवंबर, 2021

aries
aries

09 नवंबर, 2021:  शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

09 नवंबर, 2021:   आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

09 नवंबर, 2021:  आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

09 नवंबर, 2021:   आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

09 नवंबर, 2021:   आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

09 नवंबर, 2021:   हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

09 नवंबर, 2021:   पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

09 नवंबर, 2021:   सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

09 नवंबर, 2021:   जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

09 नवंबर, 2021:   क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

09 नवंबर, 2021:   ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

09 नवंबर, 2021:   आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 08 नवम्बर 2021

नोटःः आज दूर्वा गणपति व्रत है। आओ जानते हैं भगवान गणेश को क्यों प्रिय है दूर्वा। कैसे चढ़ाएं दूर्वा : प्रात:काल उठकर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर व्रत और पूजा का संकल्प लें। फिर ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र बोलते हुए जितनी पूजा सामग्री उपलब्ध हो उनसे भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।

विक्रमी संवत्ः 2078,

 शक संवत्ः 1943, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर  01.17 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल सांय 06.49 तक है, 

योगः सुकृत अपराहन् काल 03.27 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक 

सूर्योदयः 06.42,  सूर्यास्तः 05.27 बजे।