भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का किया आभार व्यक्त

  • पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर गांववासियों व मेडिकल स्टाफ को दी बधाई
  • डेंगू से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर किये गये प्रबंध-गुप्ता

पंचकूला, 22 अक्तूबर:

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ का आकड़ा पार होने पर सेक्टर-12ए की डिस्पेंसरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल,  बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा और सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे।  

गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से व देश के सभी डाॅक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पार्टी के कार्यकर्ताओं की दिन रात मेहनत के फलस्वरूप देश ने  कोविड की 100 करोड से अधिक वेक्सिनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया है।  

उन्होंने कहा कि दुनिया में स्वास्थ्य की दृष्टि से कई विकसित देश भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाये है। अमेरिका जैसा देश अभी भी कोविड से जूझ रहा है और उसके कई राज्य कोविड के प्रकोप में है परंतु भारत ने न केवल कोविड के फैलाव को रोकने में सफलता हासिल की है बल्कि कोविड टीकाकरण का 100 करोड़ का लक्ष्य भी  हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते है।

पंचकूला के दो गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण

गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पंचकूला ने बेहतर प्रगति की है। उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला में लगभग 7.20 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका हैं, जिसमें से 4.50 लाख लोगों को कोविड की पहली डोज व 2.70 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं और अभी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पंचकूला के दो गांव खोई भगारनी व ढखरोग में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार को निर्देश दिये कि वे इस उपलब्धि पर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी सांझा करें ताकि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी गांव 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाता है तो वहां के लोगों को भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

पत्रकारों द्वारा डेंगू के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में चंडीगढ व मोहाली की अपेक्षा पंचकूला में डेंगू के मामलों की संख्या काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये पर्याप्त बैड की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा सभी सेक्टरों में प्रतिदिन दो तीन बार  फोगिंग की जा रही हैं। निगम द्वारा इस कार्य के लिये 13 नई फोगिंग मशीनों की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टरों के साथ साथ बस्तियों व गांवों में भी फोगिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को निर्देश दिये गये है कि जहां जहां खड़े पानी की समस्या है वहां विशेष रूप से दवाई का छिड़काव किया जाये।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ नोरिन, डाॅ मीना, डाॅ राहुल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, युवराज कोशिक, मंडल महामंत्री अरविंद सहगल व सिद्धार्थ राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक और राजकुमार जैन, पूर्वाध्यक्ष दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोविड वेक्सिनेशन के सेयोजक सतपाल गुप्ता, सह संयोजक राजेंद्र मनिवाल सहित अन्य मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

छत्रपति, राम रहीम और पत्रकारिता

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने समान रूप में डेरा से माल कमाया, गिफ्ट खाये और चिरौरी की. लगातार डेरा मुखी के आतंक, पाखंड और लूट पर आंख मूंदे रहे. उन्होंने अदालत के सामने बरसों भीड़ जमा करने को कभी खबर नहीं बनाया लेकिन डेरा मुखी के सफाई कार्यक्रम को बड़े अक्षरों में खबर बनाया. उन्होंने डेरा के मर रहे श्रद्धालुओं, नपुंसक हो रहे श्रद्धालुओं की आह को कभी खबर नही बनाया, उन्होंने डेरा के छोटे-छोटे सेवा कामों को भी बडा करके दिखाया. उन्होंने यह खबर तक दबाई कि पंचकूला में मरने वाले साधुओं में भी नपुंसक साधु मिले जबकि वे डेरा की गुफा तक जाने के तमाम दावे करते पाए गएं भांडगिरी मीडिया का काम रहा और इस भांडगिरी ने 2002 से 2018 तक मीडिया में कोई विमर्श नहीं उठने दिया, कोई विमर्श पैदा नहीं किया कि पत्रकारिता के लिए आवाज उठाने वाले अगर जघन्य तरीके से कत्ल कर दिए जाएं तो उनकी लड़ाई क्या परिवार की निजी लड़ाई तक सीमित कर दी जाए?

वीरेंद्र भाटिया :

रामरहीम को cbi के तीसरे केस में भी कल सजा हो गयी। बताया जाता है कि राम रहीम के बिखरे प्यादों ने इस केस को प्रभावित करने का भरपूर जोर लगाया और केस के फैसले को आगे से आगे बढ़ाने और किसी मनचाहे अंजाम तक ले जाने की कोशिश में लगे रहे । लेकिन राम रहीम की फ़ाइल इतनी मजबूत है और राम रहीम के पूर्व के केस और सज़ा आपस मे इतनी गुंथी हुई है कि किसी भी सामान्य जज की हिम्मत ओवर रूल करने की नही पड़ती।

राम रहीम जब से गद्दी पर आया, उसने अपनी एक विश्वस्त टीम बनाई और उसी टीम से अपनी सुविधा के तमाम काम करवाता रहा। एक टीम जब कत्ल के केस में अरेस्ट हुई तो दूसरी टीम खड़ी की। दूसरी टीम का सरताज एक तेज दिमाग डॉक्टर था जिसने डॉक्टरी कम की और डेरा का प्रबंधन यहां तक कि डेरा का व्यवसायीकरण तक उसी ने किया ।जब उस डॉक्टर ने सब सम्भाल लिया तो राम रहीम चिंतामुक्त हो अपनी आसक्तियों और शोंक में ज्यादा गहरे उतर गया।

पूरे डेरा, और डेरा की महत्वूवर्ण सत्ता को लगता था कि इस देश मे सब मैनेज होता है। अकाली इनेलो कॉन्ग्रेस bjp सब तो मैनेज थे। इसके अलावा देश और है क्या। और जो मैनेज नही होते थे उन्हें रास्ते से हटा दिया जाता था।

छत्रपति पहला आदमी था जो डेरा से मैनेज नही हुआ। छत्रपति उस दौर में साध्वी और रणजीत सिंह के कत्ल की खबरे निकाल कर लाया जब डेरा का पराक्रम शहर के सर चढ़कर बोल रहा था। एक पत्रकारिता छत्रपति ने की और एक पत्रकारिता छत्रपति के जाने और राम रहीम के जेल जाने तक हमने देखी। डेरा की आदित्य इंसा टीम ने हर मोर्चे पर हर किसी को मैनेज किया। मैनेज करने में करोड़ो करोड़ रुपये का खर्च हुआ ।वह खर्च महंगी सब्जियां बेचकर औऱ बाबा के महंगे पॉप शो की टिकटे बेचकर यानी अनुयाइयो की आस्था को निचोडकर उगाहे गए। आस्था का ऐसा जूस आजतक किसी ने नही निचोड़ा होगा जैसा डेरा की शातिर टीम ने निचोड़ा ।एक कद्दू सत्तर हजार में बेचा गया। अंगूर की एक टोकरी 25 लाख की। एक भिन्डी चार हजार की बेची गयी। शो की टिकेट के एक लाख रुपये तक के दाम भी रखे गए। ब्लॉक वाइज टिकट बेची जाती औऱ ब्लॉक वाइज संगत ढोई जाती। धर्म के नाम पर हम कितने कितने कितने जाहिल हो सकते हैं यह हमे राम रहीम ने साक्षात दिखाया।

जिन तीनो केस में राम रहीम को सजा हुई है वे तीनों केस आपस मे जुड़े हुए हैं। ये बात न्याय की कुर्सी पर बैठा कोई भी जज इग्नोर नही कर सकता। इनमे से दो केस छत्रपति ने उजागर किये और तीसरे केस में छत्रपति खुद एक केस हो गए।

जिस रणजीत सिंह की ह्त्या का फैसला कल सुनाया गया है उसकी मौत की खबर दो माह बाद छत्रपति खोज कर लाये। रणजीत सिंह का परिवार मौत की खबर पर चुपी मार गया था, छत्रपति जब उनके परिवार से मिला तो उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में उसकी मौत हो गयी है। छत्रपति इस झूठ को जानता था। उसने साध्वी की चिट्ठी अपने समाचार पत्र में प्रकाशित की थी। रणजीत सिंह के घर से लौटते ही छत्रपति ने रणजीत सिंह की मौत को खबर बना दिया। जैसे ही रणजीत सिंह की मौत की ख़बर बाहर निकली डेरा प्रबंधन में हड़कंप मच गया। उसी दिन छत्रपति को रास्ते से हटाने के निर्देश राम रहीम ने जारी कर दिये।

बस, ताकत यहीं हारती है। जब वह किसी मद में चूर होकर आंख बंद करके निर्देश देती है। हम सिरसा निवासी एक बड़ी लड़ाई के नजदीक के साक्षी हैं। 2002 से 2017 तक राजनीतिक छल, धार्मिक प्रपंच, कानूनी पतले मार्ग, पत्रकारिता का चरम औऱ फिर पत्रकारिता का पतन और दलाली और आम लोगों का ताकत की तरफ खड़े हो जाना और पीड़ित को गरियाना समझाना और उपदेश देना नजदीक से देखा हमने ।राजनीतिक नेताओं का पीड़ितों पर दबाब बनाना, सामाजिक ठेकेदारों का पीड़ितों पर दबाब बनाना, खुद डेरा के क्रियाकलापो से पीड़ित पर दबाव बनाना , खुद को इतना विशालकाय और परोपकारी दिखा कर पीड़ित को छोटा करने की कार्यनीति से पीड़ितों का मनोबल तोड़ना ।लेकिन पीड़ितों का साधू हो जाना औऱ अपनी भीतर की शक्ति को पोषित करते रहना उनकी जीत का कारण बना। और एक साधु का साधुता भूलकर बाहरी मोहरों साधनों पर आ खडा होना एक बडे धार्मिक विश्वास की अकाल मौत का कारण बना।

अंशुल छत्रपति पीड़ितों का सम्बल रहा, उनका नेतृत्व करता रहा। अंशुल विशेष बधाई का पात्र है। साधुओं को नपुंसक बनाने का एक अन्य केस भी राम रहीम पर चल रहा है ।राम रहीम का धर्म के नाम पर शर्म हो जाना शायद हम अंध धार्मिक लोगों के लिये शिक्षा का कोई प्रेरणा स्रोत बने। काश कि रहम मांगते ईश्वर देखकर हमें ईश्वर पहचानने की दृष्टि हासिल हो जाए।
( साभार)

किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को निलंबत किया

संयुक्‍त किसान मोर्चे पर लगातार सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी लताड़ा जा रहा है। इसकी वजह बीते करीब 11 माह से दिल्‍ली की सीमा से लगती अहम सड़कों को बंद रखना है। हालांकि संयुक्‍त किसान मोर्चा कह रहा है कि उन्‍होंने सड़कों को बंद नहीं किया है। ये काम दिल्‍ली पुलिस ने किया है। हालांकि कोर्ट के सख्‍त रुख के बाद किसानों ने दिल्‍ली के गाजीपुर की सड़क को खाली करना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि उन्‍हें दिल्‍ली के रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार दिया जाए।

सारिका तिवारी, पंचकुला/नयी दिल्ली :

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। SKM केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का शीर्ष निकाय है। योगेंद्र यादव पर यह करवाई लखीमपुर खीरी हिंसा में मार डाले गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर जाने को लेकर की गई है।

इस मुलाकात के बारे में यादव ने खुद ट्विटर पर जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, “शहीद किसान सभा से वापसी में बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए। परिवार ने हम पर गुस्सा नहीं किया। बस दुखी मन से सवाल पूछा कि क्या हम किसान नहीं हैं? हमारे बेटे का क्या कसूर था? आपके साथी ही एक्शन का रिएक्शन वाली बात क्यों कही? उनके सवाल कान में गूँज रहे हैं।”

कहा जा रहा है कि इस ट्वीट के बाद से ही योगेंद्र यादव के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा में नाराजगी का माहौल था। उनके खिलाफ मोर्चा कार्रवाई करने की बात भी कह रहा था, लेकिन उससे पहले उन्हें माफी माँगने को भी कहा गया था। गुरुवार (21 अक्टूबर 2021) को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के किसानों ने बड़ी ही आक्रामकता के साथ योगेंद्र यादव पर कार्रवाई की माँग की थी। बैठक के दौरान योगेंद्र यादव ने शुभम मिश्रा परिवार से मिलने से पहले अपने सहयोगियों से सलाह न लेने के लिए माफी माँगी थी। लेकिन उन्होंने मृतक भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मिलने के लिए माफी नहीं माँगी। उनका कहना था कि उन्होंने संवेदना व्यक्त कर कुछ भी गलत नहीं किया।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला

3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘किसानों’ की एक भीड़ ने भाजपा के काफिले पर पत्थर और लाठियों से हमला किया। इसके बाद हुए हंगामे के बीच प्रदर्शनकारियों के ऊपर एक वाहन दौड़ता देखा गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों को वाहन के अंदर से घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला। हिंसा में कुल आठ लोगों की जान चली गई थी। मामले में अब तक दस गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजन को 45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। मामले की जाँच के लिए एक सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है। पिछले दिनों हिंसा की जाँच कर रही SIT ने घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील भी की थी।

डेंगू पर काबू पाने में सरकार बुरी तरह फेल:सुधा भारद्वाज

स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान पर ट्वीट करने की बजाए हरियाणा के अस्पताल देंखे
पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने प्रदेश सरकार पर डेंगू नियंत्रण करने में बुरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में डेंगू तेजी से फेल रहा है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान और विदेशी मामलों पर ट्वीट करने में व्यस्त हैं।

आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि मनोहर सरकार ने जिस तरह से कोरोना के सही आंकड़े छिपाकर प्रदेश को गुमराह किया है उसी तरह से डेंगू के सही आंकड़े तथा अब तक हुई मौतों की जानकारी छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री देश-विदेश की घटनाओं पर तो ट्वीट करते समय देर नहीं लगाते लेकिन उनके अपने ही विभागों में क्या चल रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में आज कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां डेंगू, मलेरिया व हैजा के रोगी न हों। सरकार द्वारा फॉगिंग का काम भी कागजों में ही करवाया जा रहा है। यह दोनों ही विभाग एक ही मंत्री के पास हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री को सुझाव दिया कि वह कुछ समय के लिए ट्वीट छोडक़र हरियाणा के अस्पतालों की तरफ ध्यान दें, ताकि प्रदेश की जनता को डेंगू से छुटकारा मिल सके।
Attachments area

हरियाणा में जिला पंचकूला से सबसे ज्यादा डेंगू मामले सामने आने के बाद पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन

  • चन्द्रमोहन ने डेंगू पीड़ित मरीजों को मिलकर जाना कुशलक्षेम,मरीजो को आ रही परेशानियों को देखकर जताई चिंता
  • सरकारी आंकडो में जिला पंचकूला के 380 डेंगू मामले,चन्द्रमोहन का दावा आंकड़ा 750 से पार
  • शिक्षा,बेरोजगारी व विकास कार्यो में पिछड़ेपन के साथ अब डेंगू के मामलों में भी नम्बर एक पर पंचकूला : चन्द्रमोहन
  • भाजपा सरकार को पंचकूलावासियो से नही कोई सरोकार,नगर निगम प्रशासन व प्रदेश सरकार के नाकारापन का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है

पंचकुला न्यूज(22 अक्टूबर 2021):

एक तरफ तो जहां जिला पंचकूला नौकरियों,शिक्षा व विकास कार्यो के पिछड़ेपन में नम्बर एक पर है वही दूसरी तरफ अब डेंगू के मामलों में भी पूरे हरियाणा में नम्बर एक पर जिले पंचकूला का नाम है।हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन ने लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए चिंता व्यक्त करते हुए सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में स्वयं जाकर डेंगू मरीजो से मुलाकात करके असुविधाओं को उजागर किया है।चन्द्रमोहन ने औचक निरीक्षण करते हुए अपने साथियों के साथ डेंगू पीड़ित मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें आ रही समस्याओ व परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया।सेक्टर 6 अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम पंचकूला प्रशासन के नकारापन की जानकारी बढ़ते डेंगू के मामलों की सूचना के साथ स्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर दी है।चन्द्रमोहन ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि पंचकूला को मेट्रोपॉलिटन अथार्टी बनाकर विकसित शहर करने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नही है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिला पंचकूला में 380 के लगभग डेंगू के मरीज है जबकि चन्द्रमोहन का दावा है कि यह आंकड़ा 750 से पार है क्योंकि सरकारी अस्पतालों में तो डेंगू की टेस्टिंग ही नही हो रही,और जो हो भी रही है उसकी रिपोर्ट भी तीन से चार दिनों के बाद मरीजो को मिल रही है।रोजाना 20 से ज्यादा डेंगू के मामले जिला पंचकूला में आना बेहद चिंता का विषय है।जहां तो इस मुश्किल समय मे सरकारी सुविधाए लोगो को मिलनी चाहिए थी अब लोगो को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपनी जमापूंजी लुटानी पढ़ रही है।पपंचकूला के अस्पताल में आलम यह है कि एक बेड पर दो दो या तीन तीन पेशंट पड़े है जिससे चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं सरेआम दिखाई दे रही है।

डोर टू डोर फॉगिंग न होने व एतिहाद न बरतने के कारण हालात हुए खराब,भाजपा सरकार की नाकामी का अब खामियाजा भुगत रहे लोग…

चन्द्रमोहन ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि नगर निगम पंचकूला प्रशासन के पास पहले से ही 29 फॉगिंग मशीने थी जबकि अब जब हालात खराब हुए तो 11 मशीन ओर ली गई जिसकी तैयारी पहले की जानी चाहिए थी परंतु उन मशीनों से धरातल पर न तो फॉगिंग की गई व न ही डेंगू के बढ़ते मामलों के अलर्ट के बावजूद कोई तैयारी की गई बल्कि सिर्फ फोटो खींचने तक ही सीमित किया गया।वीआईपी प्रोटोकॉल में ही व्यस्थ नगर निगम प्रशासन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्रियों की आवभगत में लगा रहता है जिसका नतीजा आज सेकड़ो लोगो को डेंगू मरीज बनकर अस्पतालों में अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर भुगतना पड़ रहा है।

फ्री में एसडीपी प्रोसीजर उपलब्ध होने के बावजूद हजारो खर्च करने को मजबूर मरीज…

चन्द्रमोहन ने बताया कि जिस डेंगू पीड़ित मरीज की प्लेटलेट कम होने से हालत खराब होती है उसके लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट प्रोसीजर होता है जिसकी किट साढ़े आठ हजार रुपए की अस्पताल में मिलती है।आलम यह है कि पंचकूला जिला में इस कीट की शॉर्टेज है और जो है भी उन्हें पिक एन्ड चुज करके सत्ताधिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में दिया जा रहा है जिससे असल पीड़ित मरीज को कोई फायदा नही हो रहा और उन्हें मजबूरन सरकारी अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों में जाकर यह प्रोसीजर करवाना पड़ रहा है जोकि कम से कम प्रति किट के हिसाब से 10-15 हजार का होता है।

डेंगू का लार्वा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिए थे 1500 नोटिस,नगर निगम पंचकूला प्रशासन ने नही ली कोई सुध…

चन्द्रमोहन ने नगर निगम पंचकूला प्रशासन व स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जब स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू का लार्वा मिलने के बाद 1500 से ज्यादा नोटिस पूरे जिले में दिए तो अब तक नगर निगम पंचकूला उसकी सुध न लेते हुए एक भी जगह वायलेटर्स का चलान नही किया जिसके कारण ही डेंगू के मामले बढ़े।आलम यह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट व नगर निगम पंचकूला प्रशासन के पास मेनपावर की भारी कमी है,जो है वह भी वीआईपी प्रोटोकॉल में लगी रहती है।इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए जहा मलेरिया डिपार्टमेंट के कर्मियों को डेंगू रोकने के लिए काम करना था उन्हें कोविड वेक्सिनेशन में लगाया हुआ है जबकि इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ रखा जा सकता था।

हेल्थ विभाग व नगर निगम प्रशासन नही कर रहा डोर टू डोर विजिटिंग…

चन्द्रमोहन ने यह भी कहा है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हेल्थ विभाग व नगर निगम पंचकूला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर विजिटिंग नही की जा रही है व इसके साथ ही एक्टिव केस आने के बाद उस एरिया में टीम को पहुंचाया नही जा रहा।टीम को वहां भेजा जा रहा है जहां किसी भाजपा के नेता ने दौरा करना हो और उसे खानापूर्ति के लिए रिकार्ड में दर्ज करदिया जाता है।एक डेंगू के केस कन्फर्म होने के बाद 400 मीटर एरिया में 50 घरों के अंदर फॉगिंग जरूरी भी होती है परंतु ऐसा भी नही किया जा रहा है।

अगर डेंगू से लड़ने के लिए तैयारी की होती तो आज नजला निकटवर्ती प्रदेशो पर न फोड़ना पड़ता…

चन्द्रमोहन ने कहा कि अब निरन्तर डेंगू के मामले बढ़ने के बाद इसे ट्राइसिटी व निकटवर्ती प्रदेशो से आने वाले लोगो को लेकर जुम्मेवारी से अफसरों व नेताओ द्वारा पाला झाड़कर जुम्मेवारी से भागने का काम किया जा रहा है जबकि ऐसे में पहले से ही तैयारियां की जानी जरूरी थी परन्तु ऐसा नही किया गया।

चन्द्रमोहन के साथ यह रहे मौजूद…

इस दौरान चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल,शशि शर्मा,धनेंद्र वालिया,आर के ककड़,हेमन्त किगंर,नरेश रावल पूर्व पार्षद,पार्षद सलीम डबकौरी,पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज,पार्षद उषा रानी, पार्षद अकक्षदीप,नवीन बंसल एडवोकेट,डॉ रामप्रसाद,ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल,सुषमा खन्ना,संदीप जलौली,विजय सैनी,अमन दत्त शर्मा जिला प्रधान लीगल सेल कांग्रेस,एल आर गोदारा, मोहम्मद नासिर,विनोद,अनवर हुसैन, राजु धिमान, अजय प्रकाश बहल, समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्पोर्ट्स व जरूरतमंद स्टूडेंट्स के कम्प्यूटर व स्किल डेवलपमेंट की स्कॉलरशिप स्कीम का पोस्टर भारत स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत जारी

पंचकूला,22 अक्टूबर:

अखण्ड भारत गौरव अवॉर्ड के सितारों से सुसज्जित  अवार्ड शो के अवसर पर हरियाणा के डी जी पी आर सी मिश्रा ने विजय चड्ढा व डॉ तूलिका मेहता डायरेक्टर ए एम सॉल्यूशन्स द्वारा  स्कालरशिप स्कीम का पोस्टर लांच किया।डॉक्टर तूलिका मेहता ने बताया कि सभी कालेज या स्कूल लेवल के  स्पोर्ट्स पर्सन व सभी इकोनॉमिक विकर सेक्शन के  जरूरतमंद स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।इस अवसर पर स्कालरशिप हेल्पलाइन 8847292758 भी जारी किया गया । तूलिका का कहना है कि अधिकतर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन तो कर लेते हैं लेकिन स्किल्स के अभाव में या कंप्यूटर की नॉलेज के अभाव में उपयुक्त नौकरी  या एंटरप्रेन्योरशिप से वंचित रह जाते हैं इसलिए बच्चों की ऑल राउंड डेवलपमेंट ताकि वह जॉब ओरिएंटेड हो जाएं के लिए प्रयासरत ए एम  सलूशन मोहाली स्थित अपने हेड ऑफिस में पिछले 12 सालों से भारत सरकार के स्किल  डेवेलपमेंट मिशन के तहत स्टूडेंट्स को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद कर रहे हैं।

फेसबुक द्वारा आयोजित पहले गेमिंग इवेंट में देश भर से डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर, 2021: 

फेसबुक ने भारत में अपनी तरह के पहले गेमिंग इवेंट एफबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट का आयोजन किया। दो दिनों तक चले इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान गेम डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने कई जानकारीपूर्ण सत्रों का आयोजन किया, इन सत्रों के माध्यम से उन्होंने बताया कि फेसबुक पर यूज़र अपनी गेमिंग मौजूदगी को कैसे मजबूत बना सकते हैं और कैसे नए दर्शकों के साथ जुड़ कर अपनी कम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान जियो हंट, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, गेमिंग बिज़नेस एण्ड ऑपरेशन्स, फेसबुक, अजीत मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वाईस प्रेज़ीडेन्ट, भारत और मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित होते गेमिंग मार्केट्स में से एक है, फेसबुक पर गेमिंग की तरफ लोगों का झुकाव बहुत अधिक बढ़ रहा है, खासतौर पर गेमिंग वीडियो की व्यूअरशिप पिछले साल के दौरान 530 फीसदी से भी ज़्यादा बढ़ी हैं। हम भारत में गेमिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उन लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं, जिन्हें गेमिंग कंटेंट पसंद है और साथ ही उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने वाले कारोबारों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।’’पहले दिन एमबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट के दौरान गेमिंग पब्लिशर्स और डेवलपर्स को जानकारी दी गई कि किस तरह वे मोनेटाइज़ेशन, ऑगमेन्टेड रिएल्टी एवं फेसबुक के इंस्टेन्ट गेम्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेसबुक पर अपने गेम को सुपरचार्ज कर सकते हैं।

दूसरे दिन क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और ईस्पोर्ट्स कंपनियों को फेसबुक के गेमिंग क्रिएटर प्रोग्राम के बारे में जानने का मौका मिला, इस सत्र के दौरान महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स को मोनेटाइज़ेशन टूल्स के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे प्लेटफार्म पर कमाई भी कर सकें। इस दिन कई रीजनल गेमिंग क्रिएटर्स की सफलता की कहानियों के बारे में भी बताया गया जैसे मि. एण्ड मिसेज़ ओपी- बिजनौर से पति-पत्नी की गेमर जोड़ी जिन्होंने फेसबुक पर स्ट्रीमिंग शुरू की और आज उनकी कम्युनिटी बहुत अधिक बढ़ गई है; इसी तरह कानपुर से रॉग स्ट्रीम, जो भारत की सबसे बड़े फेसबुक गेमिंग होमग्रोन फीमेल क्रिएटर हैं, उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं; गुवाहाटी से मिस्टिक इग्नाईट, जो फेसबुक गेमिंग के लिए भारत की पहली महिला पार्टनर हैं।

पिंजौर गौशाला में लगा दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर

  • गो उत्पादों को महिलाएं बना सकती है आमदनी का साधन-श्रवण कुमार गर्ग
  • दीपावली पर पंचकूला के 41 गांव जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीपकों से

पंचकूला अक्टूबर 21:

 हरियाणा में महिलाएं गौ उत्पाद बनाना सीख कर उन्हें अपनी आमदनी का जरिया बना सकती है। यह हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने दो दिवसीय गौ उत्पाद  प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबिधित करते हुए कहा। जिला के पिंजौर स्थित हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसन्धान केंद्र में महिलाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। जिसमें 37 महिलाओं ने  विभिन्न प्रकार के गो उत्पाद गाय के गोबर से बने दीपक, गमले, धूप, चटाई, हवन समिधा व कंडे, बर्तन साफ करने का पाउडर, गोमूत्र अर्क, हैंड वॉश, शैंपू, गौ फिनायल, नहाने का साबुन आदि अनेकों प्रकार के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पिंजोर ब्लॉक की कलस्टर प्रबंधक सीमा देवी ने भी इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस शिविर में हुए अपने अनुभव में कहा कि वह इस तरह के उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त करके बेहद उत्साहित है। इस प्रकार के गौ उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण शिविर जल्द ही दोबारा आयोजित किए जाने चाहिए। सीमा देवी ने कहा कि वह महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इस दीपावली पर 41 पंचायतों में गाय के गोबर से बने दीपको से दीपावली मनाने का काम करेंगी। यह प्रशिक्षण लेकर वह खुद गांव में और महिलाओं को भी उत्पाद बनाने हेतु प्रेरित करेंगी ताकि महिलाएं गौ सेवा के साथ-साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा सकें ।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रवण कुमार गर्ग ने प्रतिभागियों को कहा कि इस तरह के उत्पाद बनाने से जहां परिवार में आमदमनी बढ़ाने का काम होगा वहीं दूसरी और गाय की सेवा भी होगी। इससे गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद होगी। उन्होंने शिविर में शामिल सभी 37 महिला प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटते हुए कहा कि इस दीपावली पर विदेशी लड़ियों और  विदेशी दीपकों को अलविदा कहकर हम गाय के गोबर से बने दीपको से सब अपनी दीपावली रोशन करें।

गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी के तौर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनु भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया। समापन समारोह पर अपना अनुभव बताते हुए डॉ अनु भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के उत्पादों से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को काम मिल सकता है। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जम्मू और कश्मीर में 25 हजार महिलाओं से ऑर्गेनिक हल्दी की खेती करवा रही हैं। इनके साथ साथ प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में इस तरह के उत्पाद बनाने और उन्हें प्रयोग करने हेतु युवा बेरोजगारों को प्रोत्साहित करेंगी।

इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर प्रसिद्ध गौ विज्ञानिक एवं पारंपरिक चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर ने दोनों दिन अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला, शिविर समन्वयक डॉ अश्वनी कुमार, गौ अनुसंधान केंद्र के ट्रस्टी नवराज धीर, जितेंद्र डोगरा समेत गौशाला प्रबंधक समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।

Police Commemoration Day at PU

Chandigarh October 21, 2021

            Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Shaheedon Ko Naman’ to mark the Police Commemoration Day today with Prof. Anju Suri, Dean International Students, as guest of honor.

            Prof. Suri lauded the role of police in maintaining peace and order in the society. According to her the members of the society specially the youth should be thankful to them and draw inspiration from the dedication and devotion shown by the police towards their duty. Later, she led faculty, students, and staff of the centre in paying homage to police martyrs by offering flowers.

            Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration while welcoming the guests traced the history of Police Commemoration Day and said that on 21st October, 1959, a patrol party of CRPF was ambushed by the Chinese Army in Hot Springs, Ladakh, in which 10 police personnel were martyred. Since then this day is commemorated to pay homage to the police martyrs. He highlighted that the purpose is to create awareness and sensitize the students towards the sacrifices being made by the Police force.

            A documentary film “Wall of Valour” A Tribute to Martyrs was screened on the occasion. The Producer/Director of the documentary film Ms. Beenu Rajput while interacting with the students shared her experiences of making this film. She said that meeting with the families of police martyrs were a life time experience and their sacrifices are invaluable. She made an appeal that people should come forward and provide help to the families and children’s of the police martyrs.

            The event was attended by faculty, research scholars and students of Centre for Police Administration. Dr. Kuldeep Singh, Assistant Professor, Centre for Police Administration proposed vote of thanks to everyone present on the occasion.

Police Files, Panchkula – 21 October

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करकें भेजा जेल ।

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अनुज प्रशासर उर्फ अन्नु पुत्र अशोक कुमार वासी खिला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका में ब्रजेश कुमार निवासी कृष्णा कालोनी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24.09.2021 को शिकायतकर्ता का बेटा फुटबाल खेलनें के लिए कालेज ग्रांउड मे फुटबाल की कोचिंग के लिए जाता है जो कि शिकायतकर्ता नें अपना मोबाईल फोन अपनें बैग में ऱखा हुआ था । जब वह अपना  खेल खत्म करकें वापिस आया तो उसके बैग में उसका फोन नही मिला । जिस मोबाईल की आसपास तालाशी करनें पर नही मिला । जो कि किसी अनजान व्यकित के द्वारा मोबाईल चोरी कर लिया गया है । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त सूचना पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में आरोपी को कल दिनाक 20 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–चोरी किया हुआ मोबाईल बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस स्मृति दिवस – डीजीपी हरियाणा पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • राज्य स्तरीय “ स्मृति दिवस परेड” पॉर 378 पुलिस शहीदो को किया नमन 
  • 1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । 

 पंचकूला, 21 अक्तूबर :

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस-2021 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.से, नें शहीदो के नामों का उच्चारण किया  व पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमाण्ड श्री विजय कुमार नैहरा ह.पु.से के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन श्री राजकुमार कौशिक ह0पु0से0 नें किया ।

            पुलिस महानिदेश अग्रवाल ने पंचकूला स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर दिनाक 01.09.2020 से 31.09.2021 तक सभी राज्यो व केन्द्र शासित प्रदेशो की पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 378 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की। देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा व गौरव प्रदान करेंगा ।

            पुलिस बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए डीजीपी ने उन पुलिस कर्मवीरों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कोविड महामारी के कठिन समय में मानवता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई। स्वयं की जान जोखिम में डालकर इन कोरोना योद्धाओं ने न तो हिम्मत हारी और न ही जन सुरक्षा के प्रति इनके समर्पण में कोई कमी आई ।

          डीजीपी हरियाणा व अन्य उच्च अधिकारियो नें पुलिस शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए । जिनमें उनके साथ प्रमुख रहें एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी एडमिन एंड आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), नवदीप सिंह विर्क, डीजीपी (सेवानिवृत्त) के. सेल्वाराज, आईजीपी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लों, आईजीपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड राजिंदर सिंह, डीआईजी ओपी नरवाल, डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा , विजिलैंस एस.पी. श्री मनबीर सिह (आई.पी.एस), सुरेन्द्र पाल सिह (आई.पी.एस), एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।

              राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 30 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है ।

            1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।

इस अवसर पर 21 सें 31 अक्तूबर 2021 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भा0पु0सें पुलिस महानिदेशक हरियाणा की ओर सें प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार हरियाणा पुलिस की सभी युनिट में इसें मनाया जायेगा और आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो , अन्य विभागो के अधिकारियो तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।


डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।