भारत और इंडोनेशिया के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णों की छोटी बेटी सुकमावती ने देश के हिंदू प्रांत बाली में एक समारोह के दौरान इस्लाम से हिंदू धर्म अपना लिया। मुस्लिम बहुल देश में सुकर्णो की तीसरी बेटी दीया मुटियारा सुकमावती का यह आधिकारिक धर्मांतरण 26 अक्तूबर को बुलेलेंग जिले के सोइकरनो केंद्र में सुधी वदानी समारोह के दौरान हुआ। धर्मांतरण समारोह सुकमावती के 70वें जन्मदिन पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। सुकमावती की दादी इदा अयू नयोमान राई श्रीमबेन की हिंदू धर्म में गहरी रुचि है, इसलिए सुकमावती ने हिंदू बनने का फैसला किया।
धर्म संस्कृति डेस्क, बाली/भारत:
इंडोनेशिया के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी और पाँचवें राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने आज इस्लाम का त्याग कर दिया है और हिंदू धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही इंडोनेशिया में 500 साल पुरानी उस भविष्यवाणी के सच साबित होने की बात की जाने लगी है, जिसमें कहा गया था, ”मैं वापस आऊँगा और हिंदू धर्म फिर से लौटेगा।”
सुकमावती ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपने 70वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म को आत्मसात किया है। कोविड महामारी के कारण सुधी वदानी रस्म के दौरान लगभग 50 मेहमान ही थे, उसमें से भी अधिकतर परिवार के सदस्य ही थे।
इसके लिए बाली में सुकर्णो सेंटर हेरिटेज एरिया में एक पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुकमावती की दादी न्योमन राय सिरिम्बेन हिंदू बनने के इस फैसले के लिए काफी हद तक वजह बनी हैं। उनकी दादी न्योमन राय सिरिम्बेन भी एक हिंदू हैं, जो बाली की रहने वाली थीं। सूत्रों की माने तो सुकमावाती सुकर्णोपुत्री के साथ साथ 30,000 और लोगों (जन साधारण) ने भी हिन्दू धर्म को आत्मसात किया
उल्लेखनीय है कि आज इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है। एक समय में यहाँ हिंदू धर्म का मजबूत प्रभाव था। यह पहली शताब्दी की शुरुआत में जावा और सुमात्रा के द्वीपों में फैल गया और 15 वीं शताब्दी तक समृद्ध हुआ। हालाँकि, यहाँ इस्लाम के आगमन के बाद हिंदुओं की संख्या घटने लगी, जिससे देश में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा दे दिया गया। आज भी इंडोनेशिया के हिंदू अपने पूर्वजों विशेष रूप से राजा जयभय और पुजारी सबदापालन की भविष्यवाणियों पर विश्वास रखते हैं।
सबदापालन इंडोनेशिया के सबसे शक्तिशाली मजापहित साम्राज्य के राजा ब्रविजय पाँचवीं के दरबार में एक सम्मानीय पुजारी थे। जब देश का इस्लामीकरण होना शुरू हुआ और 1478 में ब्रविजय पाँचवीं इस्लाम में परिवर्तित हो गए, तब सबदापालन ने राजा को शाप दिया था। उन्होंने देश में प्राकृतिक आपदा आने और राजनीतिक भ्रष्टाचार का शाप देते हुए 500 साल बाद यहाँ लौटने की कसम खाई थी। साथ ही पुजारी ने इस्लाम के चंगुल से इस देश को मुक्त करने और फिर से यहाँ हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या बढ़ेगी, ऐसी भविष्यवाणी की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/rajkumari.jpeg7051200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-27 01:12:032021-10-27 01:14:55”मैं वापस आऊँगा और हिंदू धर्म फिर से लौटेगा।” : पुजारी सबदापालन (1478)
27 अक्टूबर, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27अक्टूबर, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 अक्टूबर, 2021: आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/गुरूवार-.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-27 00:38:132021-10-27 00:38:58राशिफल, 27 अक्टूबर, 2021
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः आद्र्रा की वृद्धि है (जो कि बुधवार को प्रातः 07.08 तक है),
योगः सिद्धि रात्रि काल 02.08 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः06.34, सूर्यास्तः05.36 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/images-2.jpg246205Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-27 00:15:032021-10-27 00:16:05पंचांग, 27 अक्टूबर 2021
“बाबरी के समर्थक, श्री राम मंदिर के विरोधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अब चुनावों के चलते भगवान श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जी जाने पर मजबूर हैं। केजरीवाल जी, सच में आप दोहरे चरित्र के धनी हैं।” कई लोगों ने दीवाली पर दिल्ली में पटाखों को प्रतिबंधित किए जाने के उनके फैसले की याद दिलाई। लोगों ने याद दिलाया कि यही AAP अयोध्या में राम मंदिर की जगह स्कूल और अस्पताल की बातें कर रही थी।
राजविरेन्द्र वसिष्ठ, चंडीगढ़:
दिल्ली के मुख्यमंत्री के राम लला के दर्शन करने पर इतना कोहराम क्यों मचा है? क्या अरविंद केजरीवाल हिन्दू नहीं हैं? क्या उनके मन में हिन्दू धर्म के प्रति आस्था नहीं है? अंतिम प्रश्न का उत्तर तो स्पष्ट है ‘नहीं’। यदि उनके मन में प्रभू राम के प्रति आस्था होती तो वह अपनी नानी कि बात का उल्लेख न कर नानी को बताते कि प्रभु राम का अपने पैतृक निवास पर आने मार्ग प्रशस्त हुआ है। वह न तो अपनी नानी से मखौल करते न ही बाबरी विध्वंस पर राम मंदिर को लेकर तंज़ कसते।
अब दूसरा सवाल, बिना शक केजरीवाल हिन्दू हैं। उनके हर पहचान पत्र या फिर दूसरे सर्टिफिकटेस पर धर्म के स्थान पर हिन्दू ही लिखा है। ‘लिखा है’ असल में वह घोर धर्म निरपेक्ष हैं। निरपेक्ष : भाव० निरपेक्षी जिसे किसी चीज की अपेक्षा न हो। जिसे किसी की चिंता या परवाह न हो। जो किसी के अवलंब, आधार या आश्रय पर न हो। इनके धर्म पर प्र्शंचिन्ह नहीं लगाए जा सकते। बतौर मुख्यमंत्री इनके राज्य में रोहङियान मुसलमान सरकारी ज़मीन पर कालोनी बसा कर रहते हैं जिसे सरकारी अनुदान भी मिलता है। रोहङियान कौन ? अरे भाई रोहांगीयन मतलब बर्मा से अतिवाद के कारण दौड़ाए गए जिहाड़ी मुसलमान। वहीं पाकिस्तान से आए शरणार्थी हिंदुओं कि दिल्ली में रिहायश कि बात करें तो उनके पास बिजली तक कि सुविधा नहीं है। पानी व शोच कि तो क्या ही कहें। कारण बस इतना है कि हिन्दू शरणार्थी भाजपा के धन्यवादी हैं और रोहङियान आआपा के समर्थक। पर ढूँढने जाओ तो रोहङियान हैं कहाँ? अब सब भारतीय हैं। जय हो धर्म निरपेक्षता की।
अब कोहराम की बात करें, तो श्री राम मंदिर के खिलाफ सबसे मुखर आवाज़ मुसलमानों के बाद यदि किसी की थी तो वह अरविंद केजरीवाल की। इनहोने तो अपनी नानी के ब्यान को इतना भुनाया की मानो दिल्ली में ही राम मंदिर की लंका लग जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय से मंजूरी के बाद इनहोने बड़े ज़ोर शोर से वहाँ मंदिर की अपेक्षा अस्पताल बनवाने की मांग रखी। यह बात दीगर है कियाह इन्हे भी मालूम था की वहाँ वहाँ मंदिर का ही पुनर्निर्माण होना था। बस वही धर्मनिरपेक्ष (मुस्लिम तुष्टिकरण) सीधी बात नो बकवास। हर समय हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाते इन धर्म निरपेक्ष लोगों को राजनैतिक लाभ के लिए जब मंदिर मंदिर जाते और वहाँ के पंडितों द्वारा पूजा अर्चना अथवा आरती कारवाई जाती है तो कोहराम मचता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/CmhnhOOWAAA39Gu.jpg576720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 16:46:492021-10-27 03:28:40केजरीवाल के राम लला के दर्शनों पर कोहराम क्यों?
The Department of Defence and National Security Studies and Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC) is organising a “Five Days Security Guard Training Program” for Panjab University security personnel from 26 – 30 October 2021 at Seminar Hall, Centre for Police Administration.
Dr Jaskaran Singh Waraich gave the introduction of the five day course and delivered the welcome address. He also highlighted the importance of training program to the security personnel to keep University campus safe.
Kuldeep Chahal, SSP Chandigarh Police in his inaugural speech motivated participants and also encouraged them to do their duty sincerely. He also highlighted the importance of efficiency and collective efforts of the security personnel to achieve their tasks. Moreover, he also shared his personal experiences of his student life in the University and his interaction with security personnel at Panjab University. SSP also suggested the security personnel to be more vigilant in their duties while also gathering information of anti-social elements in the campus.
Prof. Anju Suri talked about the importance of security personnel in providing security, strengthening and smooth functioning of the University.
Major Sandeep Sangwan (Retd), who is a pioneer in the field of private security and has vast experience in training private security personnel. He discussed the importance of regular training programs for the security personnel to keep them motivated to do their duties. He also highlighted the challenges faced by the security personnel during their duty and also gave few suggestions to overcome these challenges.
Prof. Promila Pathak highlighted the importance of training programs for the security personnel so that service-related skills of the security personnel can be honed. She also suggested that training program for the security personnel should be organized on the regular basis.
Capt. Kashmir Singh was also present at the event who will be the Chief Instructor of this five-day training program. The focus of the training programme will be on overall professional development of the participants from the University Security.
Dr Jaskaran Singh Waraich Chairperson, Department of Defence and National Security Studies and Dr Kuldeep Singh, Centre for Police Administration are the coordinators of the training program.
Those present in the inaugural session included Prof. Promila Pathak, Department of Botany, Prof. Anju Suri, Dean International Students and Prof. Anil Monga, Chairperson Centre for Police Administration, Sh. Vikram Singh, Chief Security Panjab University, Major Sandeep Sangwan (Retd), Director Olive Green Security.
The inaugural session ended with formal Vote of Thanks by Dr Kuldeep Singh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/Press-note-6-Photo1.jpg213513Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 14:51:162021-10-26 14:51:205 Days Security Guard Training Program commences at PU
जिनके साथ फैमिली सेल्फी लेती नजर आईं और बच्चे वीडियो भी बनाते नजर आए ये डायनासोर 8-10 अलग अलग परजाति के है जोकि बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक भी है|ये डायनासोर नजर आए सर्कस ग्राउंड सेक्टर 17 में लगे दीवाली मेले में कोरोना का कहर कम होने के बाद लोगों में डर का माहौल भी खत्म नजर आ रहा है। लोग छुट्टी का मजा उठाने के लिए घर से मार्केटों एवं टूरिस्ट स्थानों पर जमकर घूम रहे हैं। सेक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। विशाल प्रांगण में लगे देश के कुछ पहले रोबोटिक डायनासोर में से एक को देखना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस रोबोटिक डायनासोर के बारे में जानने के लिए शहर के युवा, बुजुर्ग भी इच्छुक दिखाई दिए।यह डायनासोर असली नहीं, बल्कि रोबोटिक डायनासोर हैं। डायनासोर सभी के लिए सेल्फी का केंद्र बने हुए हैं। इन डायनासोर को देखकर जहां बच्चे एक बार तो डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। डायनासोर चलता हुआ कई बार बच्चों को डरा भी देता है। कोविड के बाद पहली बार शहरवासियों के लिए दिवाली मेला सेक्टर 17 के सर्कस ग्राउंड में हुआ शुरू ,इस बार लंदन ब्रिज व रोबोटिक डायनासोर हैं मुख्य आकर्षण , चंडीगढ़ ट्रेड एक्सपो 2021 में देश भर से कामगार व ट्रेडर्स के स्टालस पर लेटेस्ट प्रोडक्ट डिसप्ले किये गए हैं, शाम को मौसम सुहावना होते ही लोगों की भीड़ शुरू हो गयी ,मेले के आकर्षणों में भूत बंगला , 360 डिग्री झूला , मैजिक शो शामिल है ,जानकारी दी आयोजक सनी सिंह ने ।
सर्कस ग्राउंड में आयोजित ट्रेड महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए सप्ताहांत को लोगों ने परिवार सहित जाकर भरपूर मनोरंजन और खरीदारी की। नौकरी-पेशा लोग भी पहुंचे। देर शाम तक लोगों को आवाजाही बनी रही। महोत्सव में लगी तरह-तरह के सामान की स्टालों पर महिलाओं ने बर्तन, क्राकरी, हैंडीक्राफ्ट,वस्त्र साज-सज्जा के अनेक सामान खरीदे। मेला एक महीना चलेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/Selfie-craze-.jpg300400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 14:43:032021-10-26 14:43:38डायनासोर के साथ सेलफ़ी
मोरनी की पहाड़िया प्राकृतिक जैव विविधता की धरोहर-कंवरपाल
पंचकूला, 26 अक्टूबर:
हरियाणा के वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रकृति दर्शन पर आधारित पर्यटन को बढावा देना सरकार की प्रतिबद्धता है और मोरनी की पहाड़ियों पर प्रकृति की संपदा देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा यहां की प्राकृतिक संम्पन्न्ता का प्रचार-प्रसार किया गया है, जिसके फलस्वरूप मोरनी में प्रकृति दर्शन करने आने वाले सैलानियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि हुई है।
कंवरपाल आज वन विभाग हरियाणा द्वारा मोरनी हिल्स में कई श्रृृंखलाबद्ध शिलान्यास कार्यक्रम करने उपरांत प्रस्तावित फील्ड होस्टल एवं रेस्टाहाऊस स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री कंवरपाल ने लाल मुनिया विश्राम गृृह व प्रस्तावित फील्ड हॉस्टल का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र अदरक की पैदावार और मक्के की खेती, जैविक खेती का सबसे सुंदर उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा के अनुसार प्रकृति ही ईश्वर का साक्षात रूप है। इस अवसर पर वन मंत्री का स्वागत करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी एस तंवर ने कहा कि प्रकृति शिक्षा हमारे समय की बड़ी आवश्यकता है। इस वर्ष 3 करोड़ पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा वन विकास, वन संरक्षण, वन सुरक्षा के साथ-साथ जीवन के सभी प्रगति क्षेत्रों में अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्यसंस्कृति का विकास किया जा रहा है।
कालका की पूर्व विधायक तथा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा मोरनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के दृृष्टि से उत्कृृष्ठ कार्य किये गए हैं। कार्यक्रम के आरंभ में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तरी क्षेत्र टी पी सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में मानव जाति को कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है और इससे निजात पाने का एक ही रास्ता है- ‘‘आओ लौट चले प्रकृति की ओर’’।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री जगदीश चन्द्र ने कहा कि मोरनी की पहाड़िया विविध वन्य प्राणियों का आश्रय स्थल है इस क्षेत्र में विशेष रूप से लैपर्ड, चीतल, तीतर, सांभर, जंगली मूर्गा के साथ पक्षी जगत के असंख्य प्रजातियों का अद्भूत दर्शन किया जा सकता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री सुरेश दलाल, श्री के सी मीणा, डी एफ ओ मोरनी भूपेन्द्र राघव, अतिरिक्त डी एफ ओ अनीता, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मवीर सहित वन विभाग एवं नागरिक समाज के सैकड़ों नागरिक, शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मोरनी फॉयर कालेज सरेला के विद्यार्थियों पद्मदेव वर्मा के निर्देशन में अग्नि शमन अभियान के लिए विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक तरीके से आग बुझाने हेतु रोमांचक प्रस्तुति दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/DSC_7153.jpg403605Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 14:35:322021-10-26 14:36:28प्रकृति दर्शन पर आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी प्रतिबद्धता- वन मंत्री
अनिल दुबे तथा स्थानीय मंडल प्रधान भी हैं राम शब्द की दावेदारी के पक्ष में
चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में नं. 7 से भाजपा नेता राम शब्द ने भी दावेदारी ठोक दी है। मौलीजागरां निवासी राम शब्द भाजपा के एससी मोर्चा के जिला अंबेडकर के सचिव हैं। उन्होंने स्थानीय भाजपा अध्यक्ष से मिलकर उन्हें एससी के लिए आरक्षित वार्ड नं. 7 से उम्मीदवार बनाने की मांग की है। उनके साथ यादव समुदाय में अच्छी पैठ रखने वाले लाल चंद यादव भी थे। अपने क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी राम शब्द, जो पलसोरा की मार्किट कमेटी, में महासचिव व विश्वकर्मा मंदिर कमेटी एवं रामलीला कमेटी के सदस्य भी है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास तथा स्वच्छ भारत आदि अभियानों को लेकर अपने वार्ड में काफी सक्रियता से काम किया है और पतंजलि योग सेंटर में योग शिक्षक भी हैं। इसके अलावा समय-समय पर रक्तदान भी करते रहते हैं। राम शब्द के मुताबिक वे वर्ष 1993 से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं व मंडल सचिव आदि कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद व पूर्व उप महापौर अनिल दुबे तथा स्थानीय मंडल प्रधान अरविंद सिंह भी उनकी दावेदारी के पक्ष में हैं व समर्थन दे रहें हैं। उन्होंने बताया कि टिकट मिली तो उनकी जीत पक्की है व जीतने के बाद वे अपने वार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सब तरफ सीसीटीवी कैमरे फिट करवाएंगे। इसके अलावा अनिल दुबे के अधूरे कार्यों को भी पूरा कराने के साथ-साथ वार्ड नं. ७ का सोंदर्यकरण कराएंगे व यहां के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार भी दिलवाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/File.jpg861775Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 13:58:072021-10-26 14:00:42अरुण सूद से मिल कर वार्ड नं. 7 से टिकट मांगी राम शब्द ने
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एंड हॉस्पिटल, से.46 में फॉर्मको विजिलेंस इन एएसयू (आयुर्वेदिक, सिद्धा व यूनानी) ड्रग्स विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्त के तौर पर उपस्थित से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में प्रभारी डॉ. राजीव कपिला, जो ड्रग कंट्रोलर भी हैं, ने कहा कि समय के साथ-साथ जागरूकता बढ़ने से देसी दवाओं की लोकप्रियता में भरी इजाफा हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है, परन्तु फिर भी इन दवाओं के दुष्प्रभावों का भी आंकलन होना चाहिए। इसके अलावा इन दवाओं के भ्रामक विज्ञापनों पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्री धन्वंतरि कॉलेज सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. नरेश मित्तल व डॉ. ठाकुर भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/A-1.jpg546472Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-26 13:53:302021-10-26 13:54:00देसी दवाओं के दुष्प्रभावों का भी आंकलन होना चाहिए : डॉ. राजीव कपिला
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.