सिरसा की बेटी सौम्या ने जीता डी.डी. पंजाबी के रियल्टी शो का फाईनल राऊंड

 सतीश बंसल, सिरसा 6 अक्तूबर :

  बरनाला रोड निवासी विनय वोहरा व नीतू वोहरा की सुपुत्री सौम्या ने डी.डी. पंजाबी पर आयोजित डांस प्रतियोगिता ‘किसमें कितना है दम’ के फाईनल राऊंड को जीतकर देशभर में जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त प्रतियोगिता में देश भर से सैंकड़ों प्रतिभागियों ले भाग लिया, कोरोना महामारी के चलते इससे पूर्व के सभी राऊंड ऑन-लाईन ही आयोजित करवाए गए थे। सौम्या ने अपने डांसिंग स्किल की चयनकर्ताओं व दर्शकों छाप छोड़ते हुए सभी राऊंड क्लीयर करते हुए फाईनल में जगह बनाई। इसी कड़ी में बीती 3 अक्तूबर को  संगरूर (पंजाब) में आयोजित 15 वर्ष आयु वर्ग में फाईनल राऊंड कोरियोग्राफर पृथ्वी के मार्गदर्शन में दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 प्रतिभागियों को नजदीकी मुकाबले में पछाडक़र फाईनल राऊंड जीतते हुए यह खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगियों के निर्णायक मण्डल ने सौम्या की प्रतिभा की जबरदस्त प्रशंसा करते हुए कहा कि सिरसा की इस बेटी ने डांस के क्षेत्र में जिस प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उससे वाकई सभी दर्शक दंग हैं। हमें आशा है कि सौम्या भविष्य में बॉलीवुड जैसे बड़े मंच पर जाकर अपनी प्रतिभा दिखाए तथा अपना नाम दुनिया भर में रोशन करे। सौम्या की इस उपलब्धि पर नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने उनके माता-पिता को बधाई दी है।

CLEANLINESS CUM AWARENESS DRIVE AT PU

Chandigarh October 6, 2021

            A Cleanliness cum Awareness Drivewas organized at park near Mori Gate and its vicinity in collaboration with Swach Bharat Community and Horticulture department of Panjab University. Dr. Naveen Kumar, Programme Officer inspired the participants to maintain cleanliness in surroundings and Dr. Vivek made the participants understand about the importance of cleanliness and personal hygiene in their lives.  Dr. Shankar Sehgal and Dr. Bharti Garg lead the awareness campaign and facilitated reciting of various slogans like ‘Jaha hai safai, waha hai Padhai’, ‘Swachta Ko Apnaye, Desh Ka Sammaan Badhaye’ for spreading awareness and promoting general cleanliness.

            Prof. Shivani Sharma thanked all the POs, Mr. Amandeep Singla and his team from Horticulture Division for their unflinching support and contribution in making the event a success. The efforts of student coordinators team of Sahil Kumar Sharma, Col. Ravinder Pal Bobby, Rahul Chahan, Virat, Ganga Ram and Ganesh Shrestha were appreciated.

            The event was attended by Prof. Shivani Sharma, Coordinator, Swach Bharat Abhiyan, Programme officers including Dr. Vivek Kumar, Dr. Amita Verma, Dr. Shankar Sehgal, Dr. Bharti Garg, Dr. Simran Preet, Dr. Anuj Kumar, Dr. Pushpinder Kaur Mann, UILS, Mr. Amandeep Singla and staff of horticulture division and NSS volunteers.

panchang

पंचांग, 06 अक्टूबर 2021

नोटः आज अमावस/महालय सर्वपितृ श्राद्ध है। तथा सर्वपितृ श्राद्ध पितृ विसर्जन  चतुर्दशी/अमावस तिथि का श्राद्ध, श्राद्ध समाप्त, अज्ञात मृत्यु तिथि वालों का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस सांयः 04.35 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 वारः बुधवार, 

नक्षत्रः हस्त 

रात्रि कालः 11.20 तक हैं, 

योगः ब्रह्म प्रातः काल 08.32 तक, 

करणः नाग, सूर्य

राशिः कन्या,  चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः06.21, सूर्यास्तः05.57 बजे।

आआपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

मुख्यमंत्री हिंसा भडक़ाकर दंगे करवाना चाहते है : विरेन्द्र कुमार
सतीश बंसल, सिरसा 5 अक्तूबर :

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भाजपा कार्यकर्ताओं को जिले में एक हजार लठैतों की टीम बनाकर किसानों को दिए गए निर्देश का आम आदमी पार्टी  सिरसा की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा तथा महिला विंग अध्यक्ष स्वर्ण कौर के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए तथा ‘दंगे भडक़ाने वाला मुख्यमंत्री मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सार्वजनिक रूप से जैसे-को-तैसा की वकालत को लेकर कड़ी निंदा की और कहा कि हरियाणा सरकार पहले भी प्रदर्शनकारी किसानों पर बल प्रयोग को लेकर कई बार विवादों में रह चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खट्टर वॉलियंटर ग्रुप को बढ़ाने की बात करते हुए दिख रहे हैं, उसमें वे जैसे के लिए तैसा की बात भी करते हैं।

वीडियो में खट्टर कहते हैं, कुछ नये किसान समूह हैं जो हाल ही में सामने आए हैं. जिसमे मुख्यमंत्री जी अपने कार्यकर्ताओं को कह रहे है कि हथियारबंद गुटों को खड़ा करना चाहिए, जिसमें 700-1000 लोगों के वॉलियंटर ग्रुप बनाकर लाठी उठाएं और फिर जैसे को तैसा की नीति को अपनाएं। परिणामों के बारे में चिंता न करें और अगर आप इसके लिए सलाखों के पीछे जाते हैं तो जमानत की चिंता न करें। आप एक बड़े नेता के रूप में बाहर आएंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि खट्टर जी का यह बयान संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का आह्वान देशद्रोह के समान है। उन्होंने कहा अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और कानून व्यवस्था को खत्म करने की बात करेंगे, तो प्रदेश में कानून और सविंधान का शासन चल ही नहीं सकता। आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया। ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

इस अवसर पर जिला युवाध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, एस.सी. विंग जिला अध्यक्ष सुंदर लाल, विधानसभा संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, युवा संगठन मंत्री सौरव राठौर, वरिष्ठ नेता हरबंस लाल, उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, व्यापार विंग अध्यक्ष सुनील सिंगला, उपाध्यक्ष मिलखी राम, महिला उपाध्यक्ष अमनदीप कौर, राकेश जैन, दलीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि चौहान, अरुण, मनीष मेहता, राजेन्द्र प्रेमी, अमित कुमार, जतिन कुमार, प्रेस कांफ्रैंस में जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, युवा जिलाध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, संगठन मंत्री महाबीर चौबुर्जा, विधानसभा महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर आदि उपस्थित थे।

हिन्दू जागरण ही देश और धर्म को बचा सकता है : बृजमोहन शर्मा

सतीश बंसल, सिरसा 5 अक्तूबर :

 विश्व हिन्दू परिषद् की ‘कार्य विस्तार योजना’ के अन्तर्गत सिरसा के महाराणा प्रताप प्रखण्ड के गणमान्य नागरिकों और विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों की बैठक गत सायं फैंडस कॉलोनी के पंचेश्वर धाम मन्दिर में ट्रस्ट के प्रधान राकेश कटारिया की अध्यक्षता और रमन गिल्होत्रा के प्रयासों से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल, जिला मंत्री सतीश कुमार निर्मल, नगर मंत्री गौरव शर्मा, बजरंग दल संयोजक संदीप शर्मा, संदीप मेहता, राज पंडित, जयन्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विहिप हिसार विभाग अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्दू जागरण ही देश और धर्म को बचा सकता है और इसके लिए इस्लामी और ईसाई धर्मांतरण रोकना जरूरी हैै।

जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् का मुख्य उद्देश्य बिना किसी जाति-भेद किये पूरे   सनातन हिन्दू समाज को जागृत करना है। इस कार्य को पूरा करने हेतु विहिप द्वारा जिले की सभी प्रखण्ड समितियां दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। बैठक में मौजूद गणमान्य लोग और विहिप के कार्यकर्ता इस बात पर सहमत दिखे कि हिन्दुत्व पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इसे रोकने का कार्य विहिप ही योजनाबद्ध ढंग से कर सकती है, इसलिए विहिप का मजबूत होना जरूरी है। इसके कार्य को गति और विस्तार देने के लिए समितियां बनाई जाएं।

बैठक में चंदन कुमार, मनोहर सिंह राठौर, उदय कुमार शुक्ला, मनदीप सिंह, राजेन्द्र शर्मा, मांगेराम बिपासु गौतम, पवन शर्मा, बृज लाल, राहुल शर्मा, गौरव सोनी, नितिन सोनी, चन्दन सोनी, कपिल सोनी, दीपक लाट, हरीश, रोहित शर्मा, संदीप कुमार, संदीप अठवाल आदि मौजूद थे।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 05 अक्टूबर

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपी को किया काबू बरामद की अवैध शराब ।            

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि अवैध शराब, जुआ खेलनें, अवैध हथियार व उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस थाना कालका पंचकूला की टीम नें दिनाक 04 अक्तबूर को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शिवम कुमार पुत्र उदेश कुमार वासी हनिया मौहल्ला कालका के रुप में हुई । जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका की टीम कल दिनाक 04.10.2021 को गस्त पडताल करतें हुए थाना कालका में अधिन क्षेत्र में मौजूद थी जो मुखबर खास ने सूचना दी कि शिवम पुत्र उदेश कुमार नाम का व्यकित जो अवैध रुप सें शराब का धन्धा करता है जिस बारें थाना कालका की टीम नें सूचना पाकर आरोपी शिवम को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें आरोपी के पास सें 17 क्वार्टर ,5 हाफ ,3 बोतल देशी शराब, काबू की गई । जो आरोपी इस कार्य के सम्बन्ध में कोई लाईसैन्स व प्रमिट पेश ना कर सका । औऱ आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे तहत मामला दर्ज करकें आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

  1. ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें बेवजह हॉर्न बजानें बारें जारी की एडवाईजरी  ।
  2. बेवजह हॉर्न न बजानें के लिए वाहन चालको सें की अपील ।
  3. हॉर्न बजानें के लिए खुद भी अवेयर हो औऱ दुसरो को अवेयर करें ।

                                   आज दिनाक 05 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा IPS, के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के इन्सपैक्टर बिजेन्द्र सिह नें ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाने के व बेवजह हॉर्न बजाकर लोग परेशान ना हो इस मकसद सें बेवजह हॉर्न नहीं बजाने के लिए जागरूक करतें हुए कहा कि वे चाहें दो पहिया वाहन पर हो या चार पहिया या अन्य किसी भी वाहन का प्रयोग करतें समय बेवजह हॉर्न ना बजाएं । क्योकि अधिक ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । और चालकों द्वारा बेवजह हॉर्न बजाने की वजह से केवल पढ़ने वाले छात्र या फिर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ही परेशान नहीं होते बल्कि आम लोगों को काफी दिक्कतें होती है औऱ इंसान की सुनने की सहनशक्ति 55 से 60 डेसिबल होती है. 60 से अधिक डेसिबल को शोर या ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है.जिससें  ज्यादा शोर शरीर पर दुष्प्रभाव डालता है. इस दुष्प्रभाव को कम करने के लिए पंचकूला पुलिस नें वाहन चालको से अपील करतें हुए कहा जा रहा है कि जरुरत पडनें पर ही हॉर्न का इस्तेंमाल करकें या कोई किसी अन्य खतरें में देखे तभी हॉर्न का प्रयोग करें और खासकर साइलेंट जोन जैसें  खासकर अस्पताल, मेडिकल, शिक्षण संस्थान और अदालतों के पास व अन्य जगहो के पास बेवजह हॉर्न ना बजाएं और अगर कोई वाहन बेवजह हॉर्न बजाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । पंचकूला पुलिस ने पंचकूला को होंक फ्री बनाने में सहयोग की वाहन चालको से अपील की है ।

इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें जानकारी देते हुए बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत बेवजह हॉर्न का इस्तेमाल करनें पर प्रतिबंधित है । औऱ यदि कोई वाहन चालक इसकी उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । और वाहन चालक हॉर्न को जरुरत पडनें पर ही हॉर्न का इस्तेंमाल करकें या कोई किसी अन्य खतरें में देखे तभी हॉर्न का प्रयोग करें । और इस सम्बन्ध में जारी की एडवाईजरी बारें खुद को भी अवेयर करें और दुसरो को भी इस बार अवेयर करें ।

यह न करें  :-

  1. साइलेंस जोन और रिहाइशी इलाके में हॉर्न न बजाएं ।
  2. आवश्यकता से अधिक बार या फिर लगातार हॉर्न न बजाएं ।
  3. तेज आवाज के लिए साइलेंसर में छेद न करवाएं ।
  4. अधिक ध्वनि वाले हॉर्न नहीं बजाएं ।
  5. अधिक आवाज करने वाले वाहन न चलाएं ।

रोड सेफ्टी :-

  1. पैदल चलने वाले और साइकिल सवार लोगों को सम्मान दें ।
  2. लेन ड्राइविंग, राइट ऑफ वे, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल नहीं करें ।
  3. मोटरसाइकिल के साइलेंसर से छेड़छाड़ नहीं करें ।
  4. वाहनों को तेज रफ्तार में न दौड़ाएं  । हैल्मेट व चार पहिया गाडी में सीट बैल्ट का उपयोग करकें चलें ।

पंचकूला पुलिस नें लडाई झगडा करनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू । काबू कियें गयें आरोपियो की पहचान राजेश पुत्र सुख राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला व गुरविन्द्र उर्फ फट्टा पुत्र हाकम सिह वासी इन्द्रिरा कालौनी के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.08.2021 को शिकायतकर्ता अबल सिह वासी सैक्टर 19 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 28.08.2021 को समय करीब 3.00 पी.एम पर अपनें दोस्त आनन्द सिह के साथ शराब के अहाता में बैठकर कुछ खा पी रहें थें । वहा पर कुछ लोगो की ए.सी को लेकर कहा सुनी हो गई । उसके बाद उन अहाता के बाहर आ गये औऱ हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी उनमे से एक व्यक्ति ने ईट को उठाकर मेरी सिर पर मारा और अहाता का दरवाजा भी ईट मारकर तोड दिया उसके पश्चात वे अपना मोटरसाईकिल को मौका पर छोडकर भाग गये । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 147,149,323,427,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में लडाई झगडा करनें वालें दो आरोपी को कल दिनाक 04 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत कार्यवाही अमल में लाई गई ।

राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा- सहकारिता मंत्री

  • गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिए दिक्कत, सुनिश्चित करें अधिकारी- डॉ बनवारी लाल
  • एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज का करें अध्ययन- सहकारिता मंत्री

पंचकूला, 5 अक्तूबर :

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आने वाले गन्ना पिराई सीजन के तहत राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से लेकर नवंबर के दूसरे सप्ताह के दौरान चालू कर दिया जाएगा ताकि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडें। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज के बारे में अध्ययन किया जाए ताकि बाजरे व आलू से भी एथोनॉल के उत्पादन की संभावनाएं तलाषी जा सकें।  

डॉ. बनवारी लाल आज पंचकूला में हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के अधिकारियों तथा सभी सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेषकों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में शाहाबाद के विधायक व शुगरफेड के चेयरमैन श्री राम करण काला तथा सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि पलवल की सहकारी चीनी मिल को आगामी 26 अक्तूबर, पानीपत-करनाल-शाहाबाद की सहकारी चीनी मिलों को आगामी 9 नवंबर, रोहतक की सहकारी चीनी मिल को 10 नवंबर, सोनीपत-जींद-महम-गोहाना की सहकारी चीनी मिलों को 11 नवंबर और कैथल सहकारी चीनी मिल तथा असंध की चीनी मिल को आगामी 12 नवंबर को गन्ना पिराई के लिए चालू कर दिया जाएगा।

बैठक में या मुख्यालय द्वारा दिए निर्देशों/आदेशों की हो अक्षरक्षः अनुपालना- डॉ बनवारी लाल

सहकारिता मंत्री ने चीनी मिलों के प्रबंध निदेषकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक के दौरान या मुख्यालय द्वारा जो भी निर्देश/आदेश दिए जाते हैं उनकी अक्षरक्षः अनुपालना समय पर होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट निर्धारित समय अवधि के दौरान संबंधित उच्च अधिकारी को उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो सहकारी चीनी मिलों को आगामी सीजन के लिए षुरू करने की टाईमलाइन चीनी मिलों के अधिकारियों द्वारा दी गई है वह उसी समय के अनुसार शुरू हो जानी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित चीनी मिलों के संबंधित अधिकारियों को समय रहते अपनी चीनी मिल की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य पूरा कर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसानों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पडें।

जनवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह के दौरान पानीपत की सहकारी चीनी का नया संयंत्र होगा चालू

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि आने वाले जनवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह के दौरान पानीपत की सहकारी चीनी के नए संयंत्र को भी चालू कर दिया जाएगा। इस पर, सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पहली जनवरी, 2022 तक नए संयंत्र को चालू करने के संबंध में सभी कार्यों को पूरा कर लें और इस नए संयंत्र को चालू करने में विषेश रूचि रखें। बैठक में बताया गया कि पानीपत की सहकारी चीनी मिल में को-जनरेषन के लिए 132 केवी लाईन के मामले को एचवीपीएनएल तथा एचईआरसी के साथ समन्वय किया जा रहा हैं। इसी प्रकार, करनाल की सहकारी चीनी मिल में 132 केवीए लाईन के संबंध में भी जानकारी सहकारिता मंत्री व उच्च अधिकारियों को उपलब्ध करवाई गई।

आगामी 31 अक्तूबर तक शाहाबाद में 60 केएलपीडी के एथोनॉल परियोजना को किया जाएगा  शुरू  – सहकारिता मंत्री

बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया कि एथोनॉल के उत्पादन में गलूकोज का महत्व होता है, इस पर सहकारिता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि एथोनॉल के उत्पादन के लिए बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज के बारे में अध्ययन किया जाए कि बाजरे व आलू में पाए जाने वाले गलूकोज से एथोनॉल का उत्पादन संभव हैं या नहीं। वहीं, अधिकरियों ने सहकारिता मंत्री को बताया कि आगामी 31 अक्तूबर तक षाहाबाद में 60 केएलपीडी के एथोनॉल परियोजना को षुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, पलवल, सोनीपत, कैथल, जींद, गोहाना, महम, पानीपत, रोहतक व असंध की चीनी मिलों की क्षमता प्रगति इत्यादि की समीक्षा की गई।

निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइमलाईन फिक्स करें अधिकारी- संजीव कौषल

बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौषल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइमलाईन फिक्स करें और यदि कोई भी थर्ड पार्टी समय पर कार्य करके नहीं दे रही है तो उस पार्टी को बदलकर दूसरी पार्टी से काम करवाएं ताकि समय की बचत हो सकें और परियोजना को समय पर षुरू किया जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि लक्ष्य आधारित कार्य को आगे बढाते हुए समय अवधि को निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि परियोजना के मूल्यांकन के साथ-साथ चार्ट बनाकर सामानंतर गतिविधियों को भी अंजाम दें। श्री कौषल ने कहा कि परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पारदर्षी तरीके से चलना आवश्यक है इसलिए यदि परियोजना में देरी हो रही है तो उन सभी बिंदूओं पर भी कार्य करेें ताकि परियोजना में हो रही देरी को कम करते हुए उसे समय पर पूरा किया जा सकें तथा साथ ही संबंधित की जिम्मेदारी भी फिक्स करें।

सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों के कार्यकलापों के लिए तैयार हो एसओपी- कौशल

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने षुगरफेड के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों के प्रबंध निदेशकों के कार्यकलापों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की जाए और इन एसओपी को प्रबंध निदेषकों के कार्यालय में बोर्ड पर लगवाया जाए। इसके अलावा, सीजन आने पर एक कार्यषाला भी आयोजित की जाए ताकि चीनी मिलों के प्रबंध निदेषक अपने काम के प्रति सतर्क रहें।

बैठक में हैफेड के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Webinar on Calligraphy at UIFT

Chandigarh October 5, 2021

            University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh organized a Webinar  on ‘Calligraphy- A Journey in Itself’ today.

            The webinar was conducted by Ms. Priyanka Goyal, who is the founder and Creative Lead at @PriyankaCalliDesigns. She spoke about Calligraphy and its evolution into the digital form. She stressed on the need to first understand Pen and Ink calligraphy and further venture  into digital calligraphy. She shared insights into topics like Typography, Lettering art. The Application of Calligraphy on various mediums was also discussed, for instance graphic design, fashion and branding. She practically illustrated some nuances of this Art form, especially as a print or any other surface ornamentation technique on garments and lifestyle products. 

            Dr Anu H. Gupta, Chairperson UIFT & VD also shared her views on the importance of learning this art form and its usage in fashion. The students also interacted with the speaker and asked questions regarding the career prospects in this field.

            Rashi a student of B.Sc 1st semester was quoted saying ” It was amazing experience. I’m in complete awe of how beautiful the calligraphies were. And how effortlessly everything was explained. Honored to be a part of this for sure”.

            Around 100 participants were a part of this webinar which included students of M.Sc. and B.Sc. Fashion and Lifestyle Technology, Alumni of UIFT and participants from other institutions.

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी व कालका विधायक प्रदीप चौधरी जी की अगवाई में सेक्टर 17-18 चोक पर प्रदर्शन

पंचकूला 5 अक्टूबर:

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा सरकारों द्वारा जिस प्रकार से देश के विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जिस प्रकार से अघोषित आपातकाल की तर्ज पर  उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और इससे लोकतंत्र की आत्मा को कुचलने के कुत्सित प्रयास किया जा रहा हैं।

     चन्द्र मोहन कांग्रेस  कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कल उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार किए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करने के विरोध में और उनके समर्थन में सैक्टर 17-18 के चौक पर प्रदर्शन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
     कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा काला अध्याय कभी भी नहीं लिखा गया  होगा। किस प्रकार से उतर प्रदेश सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं  के हैलीकॉप्टर को लखनऊ में ही नहीं उतरने नहीं दिया गया  इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं।
       चन्द्र मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए प्रियंका वाड्रा के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने पुलिस की गुंडागर्दी और अमानवीय व्यवहार का डट कर विरोध किया और अन्त में उन्हें गिरफ्तार किया गया।  प्रियंका वाड्रा ने पुलिस के अत्याचार, जोर-जबरदस्ती के खिलाफ डट कर विरोध किया। जो उनके दृढ़ संकल्प और संघर्ष की जिजिविषा को परिलक्षित करता है।

     उन्होंने मांग कि है कि जिन पुलिसकर्मियों ने प्रियंका वाड्रा के साथ बदतमीजी की है उनको निलंबित किया जाए ताकि वह भविष्य में अनुचित दबाव में आकर अपनी डियूटी के प्रति कोताही बरतने से बचा जा सके। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी प्रियंका वाड्रा को सोनभद्र और हाथरस जाने से रोका गया था। इससे लगता है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने प्रियंका वाड्रा को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार की ज्यादतियों के खिलाफ कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ अन्त तक लड़ेगा, जब तक इन मृतक किसानों के परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता है।

      इस प्रदर्शन में जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए उनमें पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा राम किशन जी, विधायक शैली चौधरी,पूर्व विधायक लेहरी सिंह, सुधा भरद्वाज, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल , नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल, नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,पूर्व पार्षद व पूर्व सिटी कांग्रेस प्रधान आर के ककड,नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर संगत सिंह नंदा , पार्षद सलीम खान,पार्षद पंकज बाल्मीकि वार्ड नंबर 6 , पार्षद अकक्षदीप, पार्षद संदीप सोही, पार्षद गोतम, पार्षद उषा राणी , पूर्व पार्षद रवीकातं स्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भरद्वाज, कांग्रेस नेता सोहन लाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर,युथ कांग्रेस नेता बहादुर राणा ककराली, कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद, कांग्रेस नेता नरेश मान, कांग्रेस नेता हर्ष चड्डा,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रहीं प्रियंका सिंह हुड्डा,ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुषमा खन्ना,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै योगेन्द्र कवातरा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै  ज़िला चेयरमैन कांग्रेस  लिगल सेल  ऐडवोकेट अमनदत शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग,सुनील सरोहा,

कांग्रेस लिगल सेल के पदाधिकारि

उदित मेहंदी रता प्रदेश महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट साथ में संजीव चौधरी महासचिव हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट , नीरज चौहान एडवोकेट प्रिंस गोयल एडवोकेट सुनील कुंडू एडवोकेट जसविंदर एडवोकेट गगन एडवोकेट कमल एडवोकेट सुनील कुंडू एडवोकेट और आर्यन शर्मा एडवोकेट , दिनेश जाँगरा एडवोकेट विशेष तौर पर मौजूद रहे ज़िला महिला कांग्रेस (ग्रामीण) कार्यकारी अध्यक्ष, कमला शर्मा, महीला कांग्रेस महासचिव गिता काँगड़ा,देवेंद्र शर्मा (काला) बि डी एस मेंबर,गुरजीत सिंह पंचायत मेंबर बरवाला,देवेंद्र रिहोड,शशी भुषन,युथ कांग्रेस नेता कबीर बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल मोहम्मद नासीर  गफ़ूर मोहम्मद, शरणजीत काका, विजेंदर शर्मा कामी, प्रवेश शर्मा, करण नंबरदार, रामकरण चौधरी, सुच्चा राम, नैब चौधरी, श्याम चौधरी, देवेंद्र शर्मा, मोनू रजीपुर, दिनेश गुप्ता, सचिन शर्मा,राजु धिमान,ध्रुव,जगदीश राय,युथ कांग्रेस नेता रितेश ककड,राजीव कुमार बुक्कल ,संदीप बेदी ,कपिल या,गंगा, मिनाक्षी, पुष्पा,संतरा देवी, सुनैना देवी ,परमजीत कौर.भुरी बेगम,अनवर हुसैन,विनीत ठकराल , राजु धिमान, राजेश, भूपेंद्र सिंह ठरवा, रजत राणा बगवाली, मोहित शर्मा जासपुर, दिलबाग बहबलपुर,रोहीत वालीया नरेयनगड,महेश शर्मा,

PU Emeritus Professor Gets the ISSP Honor Award

Chandigarh October 5, 2021

Professor Emeritus Jitendra Mohan, Department of Psychology, Panjab University, Chandigarh is the first Asian to receive the prestigious Honor Award of  ‘International Society of Sport Psychology’ for the year 2021 during the virtual 15th World Congress of Sports Psychology held from September 30-October 04, 2021 at Taipei.

The ISSP is the oldest and largest global society of Sport Psychology, with thousands of members all over the world. This award is presented every four years in recognition of significant contributions to national and international sport psychology through leadership, research, and/or other professional service. Since its inception, this award has been bestowed to only 15 distinguished people.

Professor Mohan has served two terms as a member of Managing Council of ISSP from 1989-1993 and 1993-1997. Professor Mohan played a pivotal role in establishing Sports Psychology in India. He is the Founder President of Sports Psychology Association of India, founded in 1985 and has served two terms as its president.  He has been the president of International Society of Mental Training for Excellence (2011-2016), Indian Psychological Association (1997), President: Indian Academy of Applied Psychology (2005-2007), Member Board of Directors: International Association of Applied Psychology (IAAP) (1996 – 2004 and 2006 – 2014) and Vice President: Asian South Pacific Association of Sports Psychology (ASPASP) (1990-1998).