चंडीगढ़ में बनने चाहिए एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम- ओलयम्पियन सुखबीर गिल
- चंडीगढ़ में केवल एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, कैसे बनेंगे अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, सुविधाएं न होने से खिलाड़ी और खेलों की ओर रुख – राजपाल सिंह
- एस एस पी कुलदीप चहल ने प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के साथ ओलयम्पियन रुपिंदर पाल को किया सम्मानित
चंडीगढ़:
चंडीगढ़ में केवल एक ही एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है। शहर में क्रिकेट के मैदान बैडमिंटन कोर्ट से लेकर टेनिस और फुटबॉल तक के ग्राउंड बड़ी संख्या में हैं लेकिन हॉकी के मैदान काफी कम है। ऐसे में सवाल यह है कि इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी कैसे बनेंगे। शुक्रवार को ओलयम्पियन रुपिंदर पाल सिंह के सम्मान समारोह के दौरान ऐसी चर्चा रही सरगर्म ।
कुलदीप सिंह एस एस पी चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ से भारतीय हॉकी को कई इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी मिलने पर खुशी जाहिर की व उपस्थित पूर्व खिलाड़ियों से भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों की फौज तैयार करने की बात कही व इस मौके पर
एक सुर से उपस्थित सभी पूर्व खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में हॉकी की सुविधाओं में बढ़ावे की मांग की । प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में शामिल एसोसिएशन की ओर से तरलोचन सिंह बिट्टू चेयरमैन व प्रेसिडेंट कमल गुप्ता ने हरसम्भव माली सहायता की पेशकश की । पूर्व खिलाड़ियों सहित ,असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व पूर्व नेशनल हाकी प्लेयर जतिंदर सिंह का कहना था कि आज से तीस साल पहले लगभग 300 खिलाड़ी चंडीगढ़ के स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करते थे बल्कि आज यह गिनती 10 से भी कम रह गयी है ।
इस मौके पर कुलदीप चहल ने परमिंदर सिंह व कैप्टेन चिमनी के ग्लेन व्यू विलाज कसौली प्रोजेक्ट का अनावरण कियाओलयम्पियन रुपिंदर पाल ने कहा कि ट्राई सिटी ने भारतीय हाकी को कई हीरे दिए है , व तराशने वाले कोच भी मौजूद हैं कमी है तो इंफ्रास्ट्रक्चर की ,आज इसको बढ़ाने की जरूरत है , व एसोसिएशन यदि मदद को तैयार है तो जल्द ही एक नया मंच बनाकर सरकारी तंत्र के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि भारतीय टीम में ट्राई सिटी के खिलाड़ी फिर से चमकें।
एसोसिएशन के चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, प्रेसिडेंट कमल गुप्ता , वाईस चेयरमैन सुनील कुमार, जनरल सेक्रेटरी जतिंदर सिंह व फाइनेंस सेक्रेटरी मनप्रीत सिंह ने ओलयम्पियन रुपिंदर पाल , एस एस पी कुलदीप चहल , राज पाल हुंडल , सुखबीर सिंह गिल का धन्यवाद किया गया।