Monday, January 13

पंचकूला पुलिस नें अवैध खनन के मामलें पाँच आरोपियो को किया काबू

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध खनन के मामलें पाँच आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान नैब गिरी पुत्र शम्भू गिरी वासी गाँव खोखरा पिन्जौर, बालक राम पुत्र  आशु राम वासी खोखरा पिन्जौर पंचकूला , गुरदास पुरी पुत्र स्व. अजमेर गिरी वासी गाँव खोखरा पंचकूला , श्याम सिह पुत्र दर्शन सिह वासी गाँव नवाँ नगर पिन्जोर पंचकूला तथा गुरबच्चन सिह पुत्र स्व. छोटा सिह वासी गाँव नवाँ नगर पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 15.07.2021 को पुलिस चौकी मढावाला पंचकूला में  खनन अधिकारी के द्वारा एक डम्पर व पाँच ट्रैक्टरो मार्का कम्पनी के द्वारा अवैध खनन चोरी के मामलें में शिकायत प्राप्त हुई थी । जिस शिकायत पर तत्पर्ता से कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त शिकायत पर  दिनाँक 15.07.2021 को उपरोक्त आरोपी व अन्य के खिलाफ धारा 21(4) Of Mines And Minerals ( Development And Regulation) Act 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार करकें कार्यवाही की गई ।

पंचकूला पुलिस नें पुलिस झण्डा दिवस पर पुलिस शहीदो की याद मे पंचकूला क्षेत्र में जगह जगह किया पुलिस बैण्ड शो

                     आज दिनांक 28 अक्तूबर 2021 को सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 व डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीदो के याद में पुलिस लाईन पंचकूला, गर्वमैन्ट गर्ल्ज कालेज सैक्टर 14 पंचकूला में,  गर्वमैन्ट पी.जी कालेज कालका में , सैक्टर 09 पंचकूला की मार्किट और यवनिका पार्क सैक्टर 05 पंचकूला में बैण्ड शो का क्रायक्रम का आयोजन करकें मौजूदा व्यक्तियो को एसीपी पंचकूला श्री ममता सौदा HPS नें कॉलेज के विधार्थियो व अन्य बच्चो को पुलिस झण्डा लगाकर सन्देश देते हुए कहा कि यह दिन पुलिस झण्डा दिवस पर  21 से 31 अक्तबूर तक पुलिस शहीदो की याद में मनाया जातें है औऱ इन दिनों में पुलिस पुलिस शहीदो पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करती है और पुलिस झण्डा दिवस पर कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।

इस बैण्ड शो के दौरान श्री मति रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर, ASI शिवानी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें मर्डर के मामलें में तीसरे मुख्य आरोपी को लिया रिमाण्ड पर

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिहं व उसकी टीम नें 26 सितम्बर की रात्रि को माजरी चौक के पास मर्डर के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ जोनी पुत्र राम कुमार वासी गाँव खंगेशरा जिला पंचकूला कें रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रिन्कू पुत्र सुरजभान वासी पावर कालौनी की शिकायत दर्ज करवाई जिसनें कहा कि दिनाकं 26.09.2021 की रात्री को जब वह अपनी साथी रिन्कू पुत्र अमरजीत वासी रोपड तथा आन्नद के साथ होटल जीरकपुर मे खाना खाकर अपनी कार में सवार होकर माजरी चौक की तरफ आ रहे थे । जब माजरी चौक के बस स्टाप के पास रूके तो समय करीब 11.30 PM पर हमारी कार के पास आकर 2 गाडियां वा 2 मोटरसाईकल आकर रूकी जिसमे करीब 10/12 आदमी नीचे उतरे तथा उनके हाथ मे तलवार, गडंसी वा डन्डे थे जिन्होने आते ही मेरी कार पर अपने हथियारो से तोडफोड करने लगे तो हम तीनो कार से निकलकर अपनी जान बचाने के लिये भागने लगे तो उनमे से एक लडका ने ललकारा मारते हुये कहा कि यह सभी बचने नही चाहिये । आज इनका काम तमाम कर देते है । जो उनके साथ आये लडके जोनी उर्फ प्रदीप, वकीली, मनीष उर्फ बहादुर, बब्बी, बडा बहादुर वा अन्य 7/8 लडको ने मिल कर रिन्कु पुत्र अमरजीत के घेरकर सभी ने अपने हथियारो से हमला करके मुहं वा सिर पर चोटे पहुंचाई तथा हम सभी अपनी जान बचाने के लिये कलौनी की तरफ भागे तो मैने भागते हुये देखा कि रिन्कु नीचे गिरा हुआ था तथा सभी उस पर हथियारो से वार कर रहे थे । उस वक्त हम अपनी जान बचाते हुये खडक मगोंली मे घुस गये करीब 10/15 मिनट बाद जब वापिस मौका पर आये तो हमने देखा कि रिन्कु मृत अवस्था मे जमीन पर पडा हुआ था तथा मौका पर काफी खून बिखरा हुआ था । रिन्कु पुत्र अमरजीत को उपरोक्त सभी व्यक्तियो ने मिलकर तलवार गन्डासी वा डंडो से मारा । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,302,307,427 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर-7 पचंकुला मामला दर्ज किया गया । मामलें की आगामी कार्यवाही डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

–आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डीसीपी पंचकूला नें दीपावाली पर्व को लेकर बजारों में सुरक्षा हेतु सभी  एसीपी पंचकूला व थाना प्रबंधको को टेलिकान्फ्रेश के तहत मीटिंग लेकर दियें निर्देश               

                आज दिंनाक 29 अक्तूबर को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें जिलावासियों को दीवाली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जिला में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सहयोग की अपील करते हुए सभी एसीपी पंचकूला व थाना प्रबंधको के साथ टेलिकान्फ्रेश के द्वारा मीटिग लेते हुए त्यौहार दीवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, विश्वकर्मा पर्व को लेकर सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रबंधक अपनें- थाना अधीन क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैड, सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त पडताल करेंगें और नाक पर आनें जानें वालें पर निगरानी हेतु चैकिग करेंगें इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें , शराब पीना व शराब का अवैध धन्धा,  चोरी और छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी ताकि किसी प्रकार से कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

इसके अलावा डीसीपी पचंकूला नें कहा कि मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिला पुलिस की सभी राइडर व पीसीआर टीम निरंतर मुस्तैदी पूर्वक गश्त करते हुए अपराधी तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगी और दीवाली व त्योहारों के चलते बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस बल को अलग सें तैनात किया गया है, जिनमें कुछ कर्मचारी व अधिकारी सादा कपड़ों में डयूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे और मनचले युवकों, चैन स्नैचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कडी नजर रखेगें ।

डीसीपी पंचकूला ने बताया कि दीवाली पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, जो त्योहार के ²ष्टिगत कपड़े, मिठाइयां, सोना-चांदी जेवरात तथा बर्तन आदी की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करती है । इसके चलते हुए सभी थाना प्रबंधकों को गस्त बढ़ाने के आदेश दिए गए है, जिनको सक्षम अधिकारियों द्वारा निरंतर चैक किया जा रहा है । इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है,

इसके साथ पंचकूला पुलिस की क्राईम युनिट (क्राईम ब्रांच सैक्टर 26,क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 व डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला ) को अलर्ट किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो औऱ किसी प्रकार से शरारती तत्वो के द्वारा शरारत करनें वालों के खिलाफ की कडी कार्यवाही की जायेगी ।

–इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें सभी थाना प्रबंधको को  टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग लेते हुए निर्देश दिए गयें कि थाना में किसी भी प्रकार की क्राईम सें सम्बन्धित सूचना प्राप्त होनें पर जल्द सें जल्द मौका पर पहुँचकर कार्यवाही करेंगें इसके साथ ही बच्चो व महिला विरुद्व अपराधो बारें सज्ञांन लेते हुए कहा कि इस महिला विरुद्व अपराधो पर जल्द सें जल्द कार्यवाही करेंगें ।

–डीसीपी पंचकूला नें कहा कि मामलों में पी.ओ. / बेल जम्पर व मोस्ट वांटेड अपराधियो पकडनें हेतु योजना बनाकर कार्यवाही करनें बारें निर्देश ।

–त्यौहारो के दिनों में बाजारों, मार्किटों में डायल 112 ERV व्हीकल भी रहेगी ।

–बाजारों में राईडर, सडको पर ट्रैफिक जाम की स्थिति के समाधान हेतु सडक हाईवें पर QRT राईडर रहेंगी मौजूद ।

–अवैध हथियार व अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्यवाही ।

–सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

इस मीटिंग के दौरान टेलिकान्फ्रेश पर सभी थाना प्रबंधक व मीटिंग के दौरान एसीपी पंचकूला श्री राजकुमार, एसीपी पंचकूला श्री उमेद सिह, एसीपी पंचकूला श्री सतीश कुमार, एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला सें एस.आई.एस, ओ.एस.आई, सी.आर.ओ, डी.आर.ओ (कन्ट्रोल रुम), रीडर व अन्य मौजूद रहें ।

ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटनें के लिए डीसीपी पंचकूला नें मौका पर पहुंचकर लिया संज्ञान

                आज दिंनाक 29 अक्तूबर को डीसीपी पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें माजरी चौक पर ट्रैफिक जाम के स्थिति को के समाधान हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री रमेंश गुलिया , एसीपी श्री सतीश कुमार, ट्रैफिक इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिह, प्रंबधक थाना सैक्टर 05 पंचकूला निरिक्षक दलीप सिह व इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 उप0नि0 मलकीत सिह के साथ मीटिंग लेते हुए ट्रैफिक जाम के स्थिति के समाधान हेतु निर्देश दिये गयें ।

इसके साथ डीसीपी पंचकूला नें माजरी चौक पर पहुँचकर सज्ञांन लेते हुए निर्देश देते हुए कहा कि माजरी चौक के पास अवैध पार्किग वाहन व गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिए गयें और माजरी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के पर कट के पास बैरिगेट लगाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की डयुटी तैनात करकें गल्त रास्तो का प्रयोग करनें वालो निगरानी करकें कडी कार्यवाही करनें बारें निर्देश दिए गयें ।

इसके सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि कुछ लोग जो सडक के किनारें या गल्त जगह पर अपना वाहन को पार्क करतें है जो एक वाहन को गल्त जगह पर पार्क करनें की वजह सें पीछें ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है । औऱ कुछ आटोचालक व अन्य वाहनो को गल्त जगह पर पार्क या सडक के किनारें पार्क करतें है जिससें सडक पर यातायात प्रभावित होती है जिसके कारण जाम की स्थिति बना जाती है इसके अलावा कुछ छोटे-बडे वाहन चालक गल्त रास्तो का प्रयोग करतें है जिससें पीछे सें आ रही ट्रैफिक प्रभावित होती है जो जाम की स्थिति बन जाती है जिसके समाधान हेतु यहा पर कट के पास बैरिगेड लगायें जायेंगें और अलग से ट्रैफिक डयुटी तैनात की जायेगी ।

–डीसीपी पंचकूला सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुँचें मौके पर

–एसीपी ट्रैफिक श्री रमेश गुलिया HPS, एसीपी श्री सतीश कुमार HPS, एसीपी श्री उमेद सिह HPS, एसीपी श्री विजय कुमार HPS, इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला श्री बिजेन्द्र सिह , प्रबंधक थाना सैक्टर 05 निरिक्षक दलीप सिह , इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें ।