पंचकूला, 29 अक्तूबर :
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने बताया कि आम आदमी पार्टी घर घर जाकर वोट बनवाएगी। एक नवंबर से हरियाणा में सरकार नए वोट बनने जा रही है। इस कडी में आम पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने अपने गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों की वोट बनवाने में सहायता करेगा। जिन लोगों के किसी कारण से वोट कट गए है, उन लोगों के वोट भी बनवाने के लिए कार्यकर्ता सहायता करेगें। जो लोग पंचकूला से ट्रांसफर होकर दूसरी जगह चले गए है उनकी लिस्ट भी ब्लॉक लेवल आफिसर को देगें। जिसको लेकर शुक्रवार के आम आदमी पार्टी पंचकूला की एक मीटिंग हुई। जिसमें पंचकूला जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसी कड़ी के तहत आम आदमी पार्टी ब्लॉक लेवल एजेंट भी जल्दी ही नियुक्त करेगी। सुरेंद्र राठी ने बताया कि कई बार वोट कार्ड तो वोटर के पास होता है लेकिन लिस्ट में उसका नाम नहीं होता है। इस बात को लेकर भी पिछले दिनों एक मीटिंग में अधिकारियों को अवगत कराया था। कोई भी वोटर वोट देने के अधिकार से वंचित ना रहे। इस मीटिंग में श्री राठी ने बताया कि आने वाले समय में हमारी पार्टी नगर पालिका नगर परिषद सभी इलेक्शन चंबल पर लड़ेगी। पार्टी सभी इलेक्शन बड़े जोर शोर से लड़ेगी। नगर परिषद कालका के इलेक्शन होने वाले हैं उसके लिए पार्टी ने लगभग सभी वार्डों में कैंडिडेट तैयार कर लिए है। इस मीटिंग में मुख्यत: व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण हुड्डा जी, जिला उपाध्यक्ष नसीब सिंह,जगमोहन, साहिल शर्मा,सुभाष,मनीषा गुप्ता, जगमोहन सिंह, राकेश पंडित, सोशल मीडिया प्रधान नसीब सिंह, चेयरमैन राहुल गुप्ता, पवन,अखिलेश,पिंटू राजभर, विक्की पटेल आर्य सिंह आदि वर्करों ने भाग लिया।