Wednesday, December 25

पंचकूला, 29 अक्तूबर :

पारस अस्पताल पंचकूला द्वारा डयूल हैड गैमा कैमरा सुविधा की शुरूआत की है। पारस अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह सुविधा एक आधुनिक मशीन डयूल हैड गैमा कैमरा द्वारा की जा रही है, जो अपने आप में एक अलग सुविधा है, जिससे मानव शरीर के बहुत सारे अंगों गुर्दों, थायराइड, हड्डियों, दिमाग तथा दिल की गहराई से जांच की जा सकती है।
इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से डाक्टरों को शारीरिक अंगों की कार्यप्रणाली की ज्यादा बारीकी से पता लगाने की सुविधा होगी। यह गैमा कैमरा न्यूक्लियर मेडीसन विभाग द्वारा स्थापित किया गया है। इस से अंगों की स्थित का पता लग जाता है।
हरियाणा मेडीकल कौंसल के अध्यक्ष डा. आर.के. अनेजा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह अति-आधुनिक सुविधा सिर्फ पंचकूला वासियों के लिए नहीं बल्कि चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के साथ लगते इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित होगी। पारस अस्पताल के न्यूकिलर मेडीसन विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनुपम गाबा ने डयूल हैड गैमा कैमरा की अलग अलग विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे डाक्टरों को बीमारी की जड़ तक पहुंचने में मदद मिलेगी तथा वह बिल्कुल सही इलाज के समर्थ होंगे।
पारस अस्पताल के फैसिल्टी डायरेक्टर डा. जतिन्द्र अरोड़ा ने कहा कि बीमारियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए पारस अस्पताल पंचकूला का विशेष स्थान है, जिसके पास अनुभवी डाक्टर, उत्तम मैडीकल टेक्लॉजी तथा मरीजों की अच्छी देखरेख की सुविधा है।