Monday, January 13

पंचकूला पुलिस नें सीमेन्ट की दुकान में घुसकर मारपिटाई करनें के मामलें में आरोपी को काबू करकें भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें दुकान  के अन्दर घुस कर मारपिटाई करनें के वर्ष 2019 के दो मामलों में सलिप्त आरोपी को कल दिंनाक 26 अक्तूबर को काबू किया गया । काबू कियें गयें आऱोपी की पहचान हरविन्द्र सिह उर्फ नोडी पुत्र कर्म सिह वासी गाँव सुरजपुर पास पावर हाऊस पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.09.2019 की शिकायतकर्ता पंकज कुमार पुत्र सुच्चा सिह वासी गाव रतपुर पिन्जौर जिला पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी नालागढ रोड सीमेन्ट की दुकान चलाता हुँ और दिनाक 04.09.2019 को उसकी सीमेन्ट की दुकान पर अजित पाल पुत्र रघुबीर सिह वासी गांव मानकपुर नानकचन्द व लाडी उर्फ अमरिन्द्र सिह पुत्र रणजीत सिह व नोदी उर्फ हरविन्द्र सिह तीनो लडके मेरे सीमेन्ट स्टोर के पास बने दफ्तर मे आकर शिकायतकर्ता के साथ गाली गालौच व मारपीट की थी । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर मे कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई गई और शाम को करीब 7-8 बजे अपनें आफिस मे सीमेन्ट की दुकान बंद करने गया था । जब वह अपनी दुकान को बंद करकें अकेला अपनी दुकान पर मौजूद था तो वहा पर अजित पाल ,लाडी , नोदी , टीलु , गंजु व अन्य साथी मोटर साईकल व कार वरना में सवार होकर हाथो में लाठी-डण्डे , तलवारे व गंडासी लेकर आए कहा कि  शिकायत थाना पिन्जौर से वापिस लेने बारे दबाब बनाया व धमकाया की अगर दरखास्त वापिस ना ली तो हम तेरे को व तेरे परिवार को जान से मार देगे । शिकायतकर्ता ने वापिस लेने से मना कर दिया । तभी उन्होनें शिकायतकर्ता के साथ के साथी लाडी, अजितपाल, ढीलु व नोदी ने अपने साथियो के साथ मिलकर मारपीट औऱ उसके दफ्तर के शीशे तोडे और मारपिटाई करकें वहां सें भाग गयें जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,367,427,506,IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनाक 26 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकुला, 27 अक्टूबर:

पुलिस झण्डा दिवस पर गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला में डीसीपी पंचकूला नें “Role of Police in Society “ पर दिया भाषण और उत्कृष्ट विधार्थियो को किया सम्मानित

                     आज दिनांक 27 अक्तूबर 2021 को सीपी पंचकूला सौरभ सिह भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहीदो के उपलक्ष्य पर पुलिस झण्डा दिवस पर “Role of Police in Society “ विषय पर एक भाषण कार्यक्रम का आयोजन गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 आए  । जिनका स्वागत गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01 कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 अर्चना मिश्रा के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया । जिस कार्यक्रम का संचालन डा0 विनित गुप्ता के द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डा0 अर्चना मिश्रा नें कहा कि पुलिस शहीदो की याद में पुलिस स्मृति दिवस 21 सें 31 अक्तूबर तक पुलिस झण्डा दिवस रुप मे मनाया जाता है जिन्होनें कहा पुलिस भी एक समाज का हिस्सा है । जो अपनें कर्तव्य की प्रति ईमानदार होकर अपने कर्तव्य के प्रति 24 घण्टें तैयार रहती है जैसें कि हम सभी अपनें अपनें घर पर त्यौहार मनातें है और पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहती है ।  

इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पंचकूला नें पुलिस झण्डा दिवस पर कॉलेज के विधार्थियो के ड्रैस पर पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगातें हुए “Role of Police in Society “ पर अपनें शब्दो को व्यक्त करतें हुए कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है और कानून की रक्षा करना और लोगो से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है । समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है और पुलिस एक ऐसा संगठन है जो इस समाज विरोधी कार्यो पर नियत्रंण लगाकर समाजिक व्यवस्था और शांति की स्थापना करता है । जिसका कार्य शांति व्यवस्था की स्थापना करने के साथ साथ कानून को लागू करना भी होता है । इसके साथ कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं समाज के रक्षक के रूप में पुलिस जानमाल की रक्षा तथा अपराध को समाप्त कर शांति स्थापना में अहम भूमिका अदा करती हैं । पुलिस की डयुटी चौबिस घंटे रहती है जिनको हमेशा सक्रीय रहना पडता है । जैसें कि पुलिस को धरना प्रदर्शन, किसी गंभीर स्थिति में, एक्सीडैन्ट या कोर्ट में अन्य अपराधिक प्रस्थिति पर नियत्रण अपना कर्तव्य निभाती है । इसके साथ कॉलेज के विधार्थियो कहा कि जैसें क्लास के अन्दर सें ही किसी विधार्थी को क्लास का मोनिटर नियुक्त किया जाता है वैसें ही समाज में सें नागरिक को पुलिस के रुप में नियुक्त किया जाता है ।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में “Role of Police in Society” में भाग लेनें वालें कॉलेज विधार्थियो में सें प्रथम स्थान पर नवीन (BCA-1st)  , दुसरे स्थान पर दीपांशी(B.Com-1st),  तथा तीसरें स्थान पर वाटिका को डीसीपी पंचकूला के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा इस कार्यक्रम में युथ रेड क्रास इन्चार्ज श्री राकेश कुमार नें भी पुलिस झण्डा दिवस पर शहीदो की याद में कहा कि हमें समाज का एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें हमें पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि एक अच्छा समाज हो सकें ।  पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हरदम तैयार रहतें है और हमें भी पुलिस के साथ सहयोग के रुप में होकर कार्य करनें चाहिए ताकि एक अच्छा समाज बन सकें ।

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के ग्रीफ काऊंसलर श्री मति रेणु माथुर महिला थाना पंचकूला , गर्वमैन्ट कॉलेज सैक्टर 01, पंचकूला के शिक्षक औऱ अन्य विधार्थी और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।