देसी दवाओं के दुष्प्रभावों का भी आंकलन होना चाहिए : डॉ. राजीव कपिला
चण्डीगढ़ :
श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज एंड हॉस्पिटल, से.46 में फॉर्मको विजिलेंस इन एएसयू (आयुर्वेदिक, सिद्धा व यूनानी) ड्रग्स विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्त के तौर पर उपस्थित से. 28 स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में प्रभारी डॉ. राजीव कपिला, जो ड्रग कंट्रोलर भी हैं, ने कहा कि समय के साथ-साथ जागरूकता बढ़ने से देसी दवाओं की लोकप्रियता में भरी इजाफा हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है, परन्तु फिर भी इन दवाओं के दुष्प्रभावों का भी आंकलन होना चाहिए। इसके अलावा इन दवाओं के भ्रामक विज्ञापनों पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्री धन्वंतरि कॉलेज सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. नरेश मित्तल व डॉ. ठाकुर भी मौजूद रहे।