25 अक्तूबर 2021
पंचकूला पुलिस नें जुआरियो पर शिंकजा कसते हुए 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, सट्टा खेलना, अवैध शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें पिछले दिनों से जुआ खेलनें वालें के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीम नें 10 व्यक्तियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान हर्ष उर्फ मोटा पुत्र अमरीक सिह वासी सैक्टर 06 पंचकूला, प्रदीप कुमार उर्फ मन्नु वासी राजीव कालौनी सैक्टर 14 पंचकूला, सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी गाँव अलेवा जिला जीन्द हाल राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला, मुकेश पुत्र किरपाल सिह वासी गाँव बीड घग्घर पंचकूला, अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी खडक मंगौली जिला पंचकूला , सुखदेव पुत्र धुप सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला , कृष्णा कुमार पुत्र सुभराबमनायम वासी गाँव महेशपुर सैक्टर 21 पंचकूला, अकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर तथा सुशील कुमार पुत्र किशोर कुमार वासी प्रीतमपुरा मढावाला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम कें तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास सें जुआ राशि कुल 7620 रुपयें राशि बरामद करकें कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस नें कार चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान विकास उर्फ राहूल उर्फ बच्ची उर्फ गामा पुत्र कृष्ण लाल वासी सरस्वती कालौनी कुरुक्षेत्रा हाल किरायेदार बिजली कालौनी किशनगढ रोड शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र उम्र 20 के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा हरदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह गांव थम्बड थाना बराडा जिला अम्बाला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16.10.2021 को शिकायतकर्ता गांव बरवाला पंचकुला की शादी में शामिल होने के लिये अपनी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बारंग सफेद में सवार होकर अपनी गांव बरवाला जिला पंचकुला में आया था । जो दिनांक-17.10.2021 को दिन में कार को घर के बाहर गली में खडा किया था और कार की चाबी को अपने ससुराल वालों के घर के अन्दर रखे फ्रिज पर रख दिया था । जो दिनांक-17.10.2021 को ही रात के समय महिला संगीत वा डी0जे0 का प्रोग्राम बरसात होने के कारण घर के बरामदा में किया हुआ था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को करीब 1.00 ए0एम0 पर अपनी कार को गांव बरवाला जिला पंचकुला में अपने ससुराल वालों के घर के बाहर गली में खडा हुआ देखा था । जो दिनांक-17/18-10-21 की रात को ही समय करीब 2.30 ए0एम0 पर हमारे कुछ रिश्तेदार आने थे जिनको रिसिव करने के लिये मै वा मेरा साला विश्व प्रताप सिंह अपने घर से बाहर निकले तो मैने देखा कि मेरी कार मार्का मारुति आल्टो K-10 बाहर गली में नही थी जिस बारें आसपास के लोगो सें पुछा कि कहीं कोई कार को मांगकर तो नही ले गया तो उसने नही में जवाब दिया । जिस पर हमने घर में जाकर फ्रिज पर रखी हुई कार की चाबी को देखा तो कार की चाबी भी गायब थी । जिस बारे अपने तौर पर पताजोही की तो पता चला कि डी0जे0 को चलाने वाला लडका राहुल उर्फ बच्ची उर्फ गामा निवासी शाहबाद (मा0) जिला कुरुक्षेत्र भी गायब था । जिस पर शक होनें की वजह सें आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होनें पर धारा धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें कार चोरी करनें के मामलें में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी हुई कार को बरामद करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
पुलिस झण्डा दिवस पर पंचकूूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग सें मिनी सेक्रेटेरियट पंचकूला में आपदा प्रबंधन को लेकर किया मॉक ड्रिल
आज दिनांक 25 अक्तूबर 2021 को डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह0पु0से0 एंव वैलफेयर इन्सपेक्टर यशदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस झण्डा दिवस पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला में पंचकूला पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) के सहयोग सें मॉक ड्रिल आयोजित की गई । जिसका संचालन एनडीआरएफ कमाण्डर इन्सपैक्टर संजीव कुमार के द्वारा किया गया ।
इस मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ कमाण्डर नें बताया कि पर्यावरण असुंतलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण भयानक रुप में प्राकृतिक आपदाएँ उत्पन्न होती है जैसें कि भूकंप (Earthquake), सुनामी (Tsunami), बाढ़ (Flood), चक्रवात (Cyclone), भूस्खलन (Landslide), इत्यादि जिस सें जान माल को नुक्सान होता है । इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओ से होनें वालें जानमाल के नुक्सान सें बचानें के लिए एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अपनें सुरक्षित उपकरणो के साथ ज्यादा सें ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है । जिसमें जनता के तालमेल सें कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाई जाती है ।
आज पुलिस झण्डा दिवस के मौकें पर मॉक ड्रिल पर लघु सचिवालय सैक्टर 01 पंचकूला की दुसरी मन्जिल पर एक आतंकी हमले में फसें हुए लोगो की जान को कैसें बचाया जाता है औऱ खतरें सें कैसें बाहर निकालनें के लिए इस आतंकी हमलें के दौरान पुलिस बम्ब डिस्पोजल टीम के साथ एनडीआरएफ रस्सी रेस्क्यूर के द्वारा घायलो को सुरक्षित बाहर निकाला गया । इस ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की अलग-2 टीम (केमिकल डिटैक्सन की टीम) , (रेडियो सोर्स टीम), (सीएसएसआर सर्च टीम), (रोप रेस्क्यूर की टीम) , (पुलिस की बम्ब डिस्पोजल टीम) , (फायर बिग्रेड की टीम) तथा (स्वास्थ विभाग की टीम) के द्वारा समय समय पर अलग-2 रोल करकें इस मॉक ड्रिल को सफल बनाकर जागरुक किया गया ।
इस मॉक ड्रिल के दौरान एसीपी ममता सौदा ह0पु0सें0 नें कहा पुलिस स्मृति दिवस पर भारत सरकार के द्वारा पुलिस झण्डा दिवस हर वर्ष 21 अक्तूबर सें 31 अक्तूबर तक मनायां जाता है इन दिनों में पुलिस अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करती है और इस कार्यक्रम के दौरान आज लघु सचिवालय पंचकूला सैक्टर 01 में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।इस ड्रिल के दौरान एसीपी पंचकूला विजय कुमार नेहरा, एसडीएम श्रीमति रीचा राठी, लाईन अफसर बलदेव सिँह, सीडीआई भरतू सिँह व अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें ।