Monday, January 13
  • वोट अपील करते हुए काफी गांवों में सभाए करके जुटाया जनसमर्थन
  • पीली मण्डोरी चौक पर चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने किया उनका भव्य स्वागत

25 अक्टूबर 2021 :

हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका से चार बार लगातार विधायक रह चुके,कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में वोट अपील करते हुए आधा दर्जन गांवों में सभाएं करके जनसमर्थन जुटाया।उनके साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट,देवेंद्र शर्मा काला,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल,अमरीक मोजगढ,दिलीप बिश्नोई, अंकुर बिश्नोई,पाला सिंह कंबोज , अंग्रेज सिंह, महेंद्र कड़वासरा, दिलीप जी , एडवोकेट अशोक विश्नोई, रण सिंह, हवा सिंह,सुल्तान सीगड़ समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी पहुंचे।इस इलाके में चन्द्रमोहन का काफी प्रभाव है,उनके पिता स्व0 भजनलाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे है।ऐसे में चन्द्रमोहन के सेकड़ो समर्थकों ने पीली मण्डोरी चौंक पर भव्य स्वागत किया।चन्द्रमोहन ने ऐलनाबाद विधानसभा के रूपाणा गंजा,जमाल,मादोसिंघाना समेत आधा दर्जन गांवों में धुंआधार प्रचार प्रसार किया।

इस दौरान चन्द्रमोहन ने अपने निजी सम्पर्क भी साध कर जनसमर्थन जुटाने का काम किया।चन्द्रमोहन ने विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह उपचुनाव हरियाणा की राजनीति को निर्धारित करने का काम करेगा।भाजपा का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है।भाजपा द्वारा तीन काले कृषि कानूनों को लागू कर किसानों के साथ धोखा करने का काम किया गया है।ऐलनाबाद की जनता के पास यह मौक़ा है कि वोट की चोट से जनविरोधी सरकार के घमंड को तोड़ने का काम करे।चंद्रमोहन ने यह भी कहा है कि गरीब,किसान,कमेरे, व्यापारियों व मजदूरों की रक्षक सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

पूर्व चेयरमेन विजय बंसल एडवोकेट ने भी पवन बेनीवाल के पक्ष में वोट अपील करते हुए कांग्रेस को भारी जनसमर्थन के साथ जिताने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के बेहतर व सुरक्षित भविष्य के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का है इसलिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जीताने का काम करे।