- पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व अम्बाला लोकसभा, सांसद रतन लाल कटारिया ने 100 करोड वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का धन्यवाद किया।
- अगर विपक्षी दलों द्वारा वैक्सीन को लेकर भ्रम ना फैलाया जाता तो भारत कोविड की दूसरी लहर से होने वाले जान-माल को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता था: कटारिया
पंचकूला 23 अक्टूबर:
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व अम्बाला लोकसभा, सांसद रतन लाल कटारिया ने 100 करोड वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में 9 महीने के भीतर 100 करोड वैक्सीनेशन लगवाकर, न केवल अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं सेवा की नई गाथा लिख दी है बल्कि वह 100 लाख करोड़ रु. की लागत से भारत के आर्थिक जगत में मूलभूत ढांचा खड़ा करने के लिए अपने खून व पसीने से मेहनत कर रहे हैं l उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएलआई (प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव) की योजना लागू करके एक नई शुरुआत की है l कटारिया ने कहा कि मोदी जी द्वारा विश्व के सबसे बड़े सफलतम टीकाकरण अभियान चलाए जाने के पश्चात, वो दिन दूर नहीं होगा, जब भारत 5 ट्रिलियन की आर्थिक स्थिति का गवाह बनेगा l
उन्होंने ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने गरीबी को बहुत करीब से देखा है और इसी ने उन्हें जन-धन, उजाला, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य, पीएम आवास, स्वच्छ भारत अभियान, वोकल फॉर लोकल, गरीब कल्याण, और कई अन्य योजनाओं को लागू करने के लिए प्रेरित किया है l कटारिया ने कहा अगर विपक्षी दलों द्वारा वैक्सीन को लेकर भ्रम ना फैलाया जाता तो भारत कोविड की दूसरी लहर से होने वाले जान-माल को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता था l उन्होंने कहा कि आज 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पूरा होने पर जहां राष्ट्र का विश्वास बढ़ा है, वहीं पर प्रधानमंत्री जी ने आज भी मास्क पहनने व निश्चित दूरी बनाए रखने की अपील की है l कटारिया ने कहा कि आज 75% व्यस्को को पहला टीका व 31% को दूसरा टीका लग चुका है और वह दिन दूर नहीं जब हम बच्चों को भी वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे l
उन्होंने कहा जरा कल्पना कीजिए कि यदि भारत के पास अपना टीका नहीं होता तो क्या होता l भारत अपनी इतनी विशाल आबादी के लिए पर्याप्त संख्या में टीके कैसे हासिल करता और इसमें कितने साल लग जाते हैं ? इसका श्रेय निश्चित रूप से भारतीय वैज्ञानिकों और उधमियों को दिया जाना चाहिए जिन्होंने इस बेहद कठिन चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी l कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार के आर्थिक सुधार के सुखद परिणाम भी नजर आने लगे हैं l जीएसटी का कलेक्शन अब प्रतिमाह ₹1 लाख करोड़ से अधिक के स्तर पर पहुंच गया है l राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2021-22 के कुल बजटीय अनुमान (15.07 लाख करोड रुपए) का केवल 21 प्रतिशत (3.21 लाख करोड़ रुपए) ही रह गया है, जो पिछले 11 वर्षो के दौरान इस अवधि में सबसे कम है l उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद पूरे देश में सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को राशन, फेसकवर, सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक वस्तुए वितरित की हैं तथा संक्रमित एवं वरिष्ठ जनों की सेवा-सहायता में खड़े होकर व्यापक राहत कार्य किए हैं, जिससे कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा हैं l
देश में 100 करोड वैक्सीनेशन का आँकड़ा पार करने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मीयों का धन्यवाद