रमन विज, अंबाला:
हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की महासचिव चित्रा सरवारा ने एक पत्र के माध्यम से उपयुक्त, अम्बाला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अम्बाला और कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद, अम्बाला सदर से अम्बाला छावनी में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से जनता को बचाने के लिए दवाई वाली फॉगिंग करने की मांग की।चित्र ने मांग की कि शहर में जगह जगह खुली निकासी और ग्रामीण क्षेत्र में अस्वछता कई वजह से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां खतरा बनी हुई हैं ऐसे में प्रशासन आँखें मूंदे बैठा है।
जानकारी के लिए बता दें कि चित्रा न केवल राजनीती में बल्कि समाज सेवा में भी काफी सक्रिय हैं और हर प्रकार से जन साधारण की सेवा के लिए तैयार रहती हैं।