पंचकूला,22 अक्टूबर:
अखण्ड भारत गौरव अवॉर्ड के सितारों से सुसज्जित अवार्ड शो के अवसर पर हरियाणा के डी जी पी आर सी मिश्रा ने विजय चड्ढा व डॉ तूलिका मेहता डायरेक्टर ए एम सॉल्यूशन्स द्वारा स्कालरशिप स्कीम का पोस्टर लांच किया।डॉक्टर तूलिका मेहता ने बताया कि सभी कालेज या स्कूल लेवल के स्पोर्ट्स पर्सन व सभी इकोनॉमिक विकर सेक्शन के जरूरतमंद स्टूडेंट इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।इस अवसर पर स्कालरशिप हेल्पलाइन 8847292758 भी जारी किया गया । तूलिका का कहना है कि अधिकतर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन तो कर लेते हैं लेकिन स्किल्स के अभाव में या कंप्यूटर की नॉलेज के अभाव में उपयुक्त नौकरी या एंटरप्रेन्योरशिप से वंचित रह जाते हैं इसलिए बच्चों की ऑल राउंड डेवलपमेंट ताकि वह जॉब ओरिएंटेड हो जाएं के लिए प्रयासरत ए एम सलूशन मोहाली स्थित अपने हेड ऑफिस में पिछले 12 सालों से भारत सरकार के स्किल डेवेलपमेंट मिशन के तहत स्टूडेंट्स को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद कर रहे हैं।