- सीपी पंचकूला, डीसीपी पंचकूला नें पुलिस झण्डा दिवस पुलिस लाईन पंचकूला में किया पौधारोपण करतें हुए दिया सन्देश ।
- सीपी पंचकूला, डीसीपी पंचकूला नें पौधा रोपण करतें हुए स्कूल के बच्चो के साथ मनाया पुलिस झण्डा दिवस पर ।
आज दिनांक 22 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस झण्डा दिवस के सन्दर्भ में सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0, डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 की अध्यक्षता में श्रीमती ममता सौदा ह0पु0से0 के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ पौधा रोपण करकें पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया औऱ इस पुलिस झण्डा दिवस पर पुलिस अधिकारियो व स्कूल के बच्चो की ड्रेस पर पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगाकर पुलिस शहीदो का सम्मान किया । इसके अलावा सी.पी. पंचकूला, डीसीपी पंचकूला के निर्देशानुसार सभी थाना प्रबंधको के द्वारा अपनें अपनें अधिकार क्षेत्र में स्कूल व अन्य स्थानों पर पौधा रोपण किया गया ।
इस अवसर पर सीपी पंचकूला श्री सौरभ सिह ह0पु0से0 नें रुद्राक्ष का पौधा रोपण करकें सन्देश देते हुए कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है । ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं । बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं । घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं ।
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला नें भी रुद्राक्ष का पौधा रोपण करतें हुए कहा कि वृक्ष धरती का गौरव है और पौधा रोपंण करकें धरती को सुरक्षित करके मानव जीवन को बचाना है क्योकि इन पेड पौधो से हमें जीवन जीनें के लिए साँसें व फल-फुल, जडी बूटिया लकडिया इत्यादि मिलतें है ।
इसके साथ ही पुलिस डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के बच्चो नें भी पौधारोपण किया गया औऱ वहां पर स्कूल की विधार्थी राधिका व नाराय़ण नें पेड पौधो कें बारें में जीवन में क्या महत्व है बारें जानकारी दी और इसके साथ ही सीपी पंचकूला , डीसीपी पंचकूला व एसीपी पंचकूला के द्वारा स्कूल के बच्चो का पुलिस झण्डा दिवस का स्टीकर लगाकार पुलिस शहीदो का सम्मान व्यकत किया गया ।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री ममता सौदा ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सतीश कुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री रमेश कुमार गुलिया ह0पु0से0 वैलफेयर इन्सपैक्टर यशदीप सिँह , पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का स्टाफ अन्य पुलिस कर्मचारी व अन्य मौजूद रहें ।
पचंकूला पुलिस नें ट्रैक्टर चोरी के मामलें में आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी इन्सपैक्टर बच्चु सिह की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में कल दिनांक 21 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र भूषण कुमार वासी गाँव खानपुर ब्राहमण जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जसमेर कुमार वासी गाँव जासपुर नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का कार्य करता है और दिनाक 18.10.2021 की रात जब वह अपना ट्रैक्टर अपनें मकान के सामनें खडा करकें सो गया तो अगली सुबह उठकर देखा तो वहा पर ट्रैक्टर चोरी हुआ पाया गया । जिसको कोई अनजान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी इन्सपैक्टर बच्चु सिह की टीम नें ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में कल दिनांक 21 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र भूषण कुमार वासी गाँव खानपुर ब्राहमण जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जसमेर कुमार वासी गाँव जासपुर नें पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का कार्य करता है और दिनाक 18.10.2021 की रात जब वह अपना ट्रैक्टर अपनें मकान के सामनें खडा करकें सो गया तो अगली सुबह उठकर देखा तो वहा पर ट्रैक्टर चोरी हुआ पाया गया । जिसको कोई अनजान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए ट्रैक्टर चोरी करनें के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।