- खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए करनाल स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजे-खाद्य सुरक्षा अधिकारी
- दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया जाने पर संबंध्तिा दुकानदार के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही-गौरव शर्मा
पंचकूला, 22 अक्तूबर:
त्यौहारों के मद्देनजर पंचकूला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थध्मिठाई बनाने की फैक्ट्रीयों आदि का औचक निरीक्षण किया और और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने न खाने योग्य पदार्थों को नष्ट करवाया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की हिदायत की। इसके साथ-साथ सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई ताकि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थध्मिठाई बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
पंचकूला की 6 दुकानों से खाद्य पदार्थोंध्मिठाइयों के लिए सेंपल
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर 9 स्थित एचबी फूडज़ (बेकर्ज लांज) से आटा दूसी घी के बिस्कुट, सेक्टर 14 स्थित बेकर्ज अवन एवं रेस्टोरेंट प्राईवेट लिमिटेड से कोकोनट बिस्कुट, सकेतड़ी के बिंदरा स्वीटस से पतीसा, सकेतड़ी पंजाब डेयरी व स्वीटस से खोया, सेक्टर 7 स्थित चमन स्वीटस से हमदर्द नैचुरल ब्लौसम हनी तथा सेक्टर 7 स्थित नंद स्वीजस से मलाई खोया के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।