डेंगू पर काबू पाने में सरकार बुरी तरह फेल:सुधा भारद्वाज

स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान पर ट्वीट करने की बजाए हरियाणा के अस्पताल देंखे
पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने प्रदेश सरकार पर डेंगू नियंत्रण करने में बुरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में डेंगू तेजी से फेल रहा है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पाकिस्तान और विदेशी मामलों पर ट्वीट करने में व्यस्त हैं।

आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि मनोहर सरकार ने जिस तरह से कोरोना के सही आंकड़े छिपाकर प्रदेश को गुमराह किया है उसी तरह से डेंगू के सही आंकड़े तथा अब तक हुई मौतों की जानकारी छिपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री देश-विदेश की घटनाओं पर तो ट्वीट करते समय देर नहीं लगाते लेकिन उनके अपने ही विभागों में क्या चल रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में आज कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां डेंगू, मलेरिया व हैजा के रोगी न हों। सरकार द्वारा फॉगिंग का काम भी कागजों में ही करवाया जा रहा है। यह दोनों ही विभाग एक ही मंत्री के पास हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री को सुझाव दिया कि वह कुछ समय के लिए ट्वीट छोडक़र हरियाणा के अस्पतालों की तरफ ध्यान दें, ताकि प्रदेश की जनता को डेंगू से छुटकारा मिल सके।
Attachments area