प्रवीण गंभीर, नयी दिल्ली:
विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 20 S में समस्याओं का अंबार है, कूड़े के ढेर, पार्कों में गंदगी का आलम जगह-जगह पानी का जमावड़ा जहां बीमारी के मच्छर पनप रहे हैं। पार्षद कुंभकर्णी नींद में सो रही है, उन्हें यहां कोई समस्या नज़र ही नहीं आती हैं।
इसी बीच क्षेत्र के समाजसेवक तथा आआपा पार्टी के कार्यकर्ता साहिब आसीवाल क्षेत्र की जनता के लिए उम्मीद की किरण बनकर आए हैं,वार्ड 20S में खुद आगे आकर जगह- जगह झाड़ू लगवाकर साफ सफ़ाई तथा पेड़ो की कटाई और वृद्धपेंशन तथा क्षेत्र की और अन्य समस्या का निदान करने की कोशिश भी करते हैं।
अपने काम से अपनी पहचान बना चुके साहिब आसीवाल ने लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है।