फेसबुक द्वारा आयोजित पहले गेमिंग इवेंट में देश भर से डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया
चंडीगढ़, 21 अक्टूबर, 2021:
फेसबुक ने भारत में अपनी तरह के पहले गेमिंग इवेंट एफबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट का आयोजन किया। दो दिनों तक चले इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान गेम डेवलपर्स, पब्लिशर्स और क्रिएटर्स ने कई जानकारीपूर्ण सत्रों का आयोजन किया, इन सत्रों के माध्यम से उन्होंने बताया कि फेसबुक पर यूज़र अपनी गेमिंग मौजूदगी को कैसे मजबूत बना सकते हैं और कैसे नए दर्शकों के साथ जुड़ कर अपनी कम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान जियो हंट, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, गेमिंग बिज़नेस एण्ड ऑपरेशन्स, फेसबुक, अजीत मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वाईस प्रेज़ीडेन्ट, भारत और मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर मनोहर होटचंदानी, बिज़नेस डेवलपमेन्ट डायरेक्टर, फेसबुक इंडिया ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित होते गेमिंग मार्केट्स में से एक है, फेसबुक पर गेमिंग की तरफ लोगों का झुकाव बहुत अधिक बढ़ रहा है, खासतौर पर गेमिंग वीडियो की व्यूअरशिप पिछले साल के दौरान 530 फीसदी से भी ज़्यादा बढ़ी हैं। हम भारत में गेमिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उन लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं, जिन्हें गेमिंग कंटेंट पसंद है और साथ ही उद्योग जगत को प्रोत्साहन देने वाले कारोबारों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।’’पहले दिन एमबी गेमिंग प्रेस स्टार्ट के दौरान गेमिंग पब्लिशर्स और डेवलपर्स को जानकारी दी गई कि किस तरह वे मोनेटाइज़ेशन, ऑगमेन्टेड रिएल्टी एवं फेसबुक के इंस्टेन्ट गेम्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेसबुक पर अपने गेम को सुपरचार्ज कर सकते हैं।
दूसरे दिन क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और ईस्पोर्ट्स कंपनियों को फेसबुक के गेमिंग क्रिएटर प्रोग्राम के बारे में जानने का मौका मिला, इस सत्र के दौरान महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स को मोनेटाइज़ेशन टूल्स के बारे में जानकारी दी गई ताकि वे प्लेटफार्म पर कमाई भी कर सकें। इस दिन कई रीजनल गेमिंग क्रिएटर्स की सफलता की कहानियों के बारे में भी बताया गया जैसे मि. एण्ड मिसेज़ ओपी- बिजनौर से पति-पत्नी की गेमर जोड़ी जिन्होंने फेसबुक पर स्ट्रीमिंग शुरू की और आज उनकी कम्युनिटी बहुत अधिक बढ़ गई है; इसी तरह कानपुर से रॉग स्ट्रीम, जो भारत की सबसे बड़े फेसबुक गेमिंग होमग्रोन फीमेल क्रिएटर हैं, उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं; गुवाहाटी से मिस्टिक इग्नाईट, जो फेसबुक गेमिंग के लिए भारत की पहली महिला पार्टनर हैं।