Police Files, Panchkula – 21 October
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को काबू करकें भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें चोरी के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अनुज प्रशासर उर्फ अन्नु पुत्र अशोक कुमार वासी खिला कालौनी कालका के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका में ब्रजेश कुमार निवासी कृष्णा कालोनी कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 24.09.2021 को शिकायतकर्ता का बेटा फुटबाल खेलनें के लिए कालेज ग्रांउड मे फुटबाल की कोचिंग के लिए जाता है जो कि शिकायतकर्ता नें अपना मोबाईल फोन अपनें बैग में ऱखा हुआ था । जब वह अपना खेल खत्म करकें वापिस आया तो उसके बैग में उसका फोन नही मिला । जिस मोबाईल की आसपास तालाशी करनें पर नही मिला । जो कि किसी अनजान व्यकित के द्वारा मोबाईल चोरी कर लिया गया है । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त सूचना पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में आरोपी को कल दिनाक 20 अक्तूबर को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
–चोरी किया हुआ मोबाईल बरामद करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस स्मृति दिवस – डीजीपी हरियाणा पी.के. अग्रवाल ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- राज्य स्तरीय “ स्मृति दिवस परेड” पॉर 378 पुलिस शहीदो को किया नमन
- 1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।
पंचकूला, 21 अक्तूबर :
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस-2021 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह भा.पु.से, नें शहीदो के नामों का उच्चारण किया व पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमाण्ड श्री विजय कुमार नैहरा ह.पु.से के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन श्री राजकुमार कौशिक ह0पु0से0 नें किया ।
पुलिस महानिदेश अग्रवाल ने पंचकूला स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर दिनाक 01.09.2020 से 31.09.2021 तक सभी राज्यो व केन्द्र शासित प्रदेशो की पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 378 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की। देश इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा व गौरव प्रदान करेंगा ।
पुलिस बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए डीजीपी ने उन पुलिस कर्मवीरों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कोविड महामारी के कठिन समय में मानवता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई। स्वयं की जान जोखिम में डालकर इन कोरोना योद्धाओं ने न तो हिम्मत हारी और न ही जन सुरक्षा के प्रति इनके समर्पण में कोई कमी आई ।
डीजीपी हरियाणा व अन्य उच्च अधिकारियो नें पुलिस शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए । जिनमें उनके साथ प्रमुख रहें एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, एडीजीपी एडमिन एंड आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), नवदीप सिंह विर्क, डीजीपी (सेवानिवृत्त) के. सेल्वाराज, आईजीपी आधुनिकीकरण अमिताभ सिंह ढिल्लों, आईजीपी सीएम फ्लाइंग स्क्वायड राजिंदर सिंह, डीआईजी ओपी नरवाल, डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा , विजिलैंस एस.पी. श्री मनबीर सिह (आई.पी.एस), सुरेन्द्र पाल सिह (आई.पी.एस), एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।
राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 30 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है ।
1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर 21 सें 31 अक्तूबर 2021 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भा0पु0सें पुलिस महानिदेशक हरियाणा की ओर सें प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार हरियाणा पुलिस की सभी युनिट में इसें मनाया जायेगा और आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो , अन्य विभागो के अधिकारियो तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।
डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।