पंचकूला पुलिस नें अवैध हुक्का बार के खिलाफ कडा शिकंजा कसतें हुए 10 हुक्का सहित आरोपी को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि प्रबंधक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें अवैध हुक्काबार के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए अवैध हुक्काबार के मामलें में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान भवर सिह पुत्र स्व. रामकुमार वासी गाँव ख़टौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की त्यौहारो को लेकर अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 22 पंचकूला में मौजूद थी । तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि रेस्टोरेंट हिंटर लैड नजदीक गांव गुमथला मे आम जनता को हुक्का प्रतिबंध निकोटिन पदार्थ तम्बाकु पिला रहे है । जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें सरकारी के रेस्टोरेंट हिंटर लैड नजदीक गांव गुमथला पहुंचा । जहा अन्दर जाकर देखा कि कई मेजों पर हुक्का परोसा जा रहा है । रेस्टोरेंट मे भंवर सिंह पुत्र स्व श्री रामकुमार हाजिर मिला । जो टेबलों पर बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर उठ कर चले गये । टेबल पर रखे हुक्के की चिलम को खाली करवाया गया तथा साथ बनी रसोई में एक पेटी प्लास्टिक मे 10 डिब्बे व 5 डिब्बियां प्लास्टिक अलग- अलग प्रकार व 4 डिब्बी गत्ता फ्लेवर की बरामद हुई । जो टेबल पर रखे 10 हुक्का वा बरामदा पेटी प्लास्टिक को उसमें रखे डिब्बों तथा डिब्बियों को बतौर वजह सबुत फर्द द्वारा कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में कोटपा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करकें कडी कार्यवाही की गई ।