गौ सेवा आयोग के माध्यम से गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर शुरू

पंचकूला,19 अक्तूबर :

हरियाणा गौ सेवा आयोग के तकनीकी मार्गदर्शन में पिंजौर की श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन में स्थापित गौ अनुसंधान केंद्र में दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन श्री कामधेनु गौशाला सेवा सदन के उपाध्यक्ष भारत भूषण बंसल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर प्रसिद्ध गो विज्ञानी एवं पारंपरिक चिकित्सक वैद्य राजेश कपूर ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।
शिविर में हरियाणा गौ सेवा आयोग में पशु चिकित्सक व शिविर के समन्वयक डॉ अश्वनी कुमार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला पंचकुला प्रबंधक राहुल यादव, श्री कामधेनू गौशाला सेवा सदन के कोषाध्यक्ष प्रदीप गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

यह प्रशिक्षण शिविर केवल महिलाओं हेतु 2 दिन के लिए आयोजित किया गया है। इस दो दिवसीय गौ उत्पाद प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर से दीपक, गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, गमले, हवन समिधा, धूप, चटाई, गोमूत्र अर्क, गौ फिनायल, हैंड वॉश, शैंपू, दंतमंजन आदि अनेकों विषयों पर प्रतिभागी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के समापन समारोह पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र बाटेंगे।