Wednesday, January 8

उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने पर नितिन अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि नितिन अग्रवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं। इसके साथ ही सीएम योगी ने इसे आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का संकेत भी बताया। उन्होंने लिखा कि समाजवाद की विरोधी समाजवादी पार्टी के लिए उनका परिवार ही पार्टी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए ‘पूरा प्रदेश’ ही परिवार है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछड़े साढ़े चार साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है क्योंकि हमने पहले ही दिन संदेश दे दिया था कि दंगा करने वालों की सात पीढ़ियां उनकी हरकतों की भरपाई करती रहेंगी।

लखनऊ(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश विधान सभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के लिए सोमवार सुबह करीब 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, विपक्ष और सरकार के बीच संवाद जरूरी है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर संवाद को बाधित करने का आरोप भी लगाया. सीएम योगी ने आरोप-प्रत्यारोप को लोकंतत्र की परंपरा का हिस्सा बताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, विपक्ष की आदत मुझे पता है, चुनाव नतीजों के बाद ये EVM पर दोष देंगे। साथ ही उन्होंने कहा, विधान सभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है क्योंकि हमने प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए काम किया है।

वहीं एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधान सभा का उपाध्यक्ष चुन लिए गया. नितिन अग्रवाल को कुल 304 वोट मिले जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 वोट पड़े जिसमें 364 वोट वैध रहे और 4 वोट अवैध रहे।

नितिन अग्रवाल बीजेपी के समर्थन से विधान सभा उपाध्यक्ष बने हैं। इस पर सीएम योगी ने सदन में कहा, हम लोग पिछले साढ़े 4 वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे कि सबसे बड़े विपक्षी दल द्वारा इसके लिए प्रस्ताव आएगा लेकिन कोई सकारात्मक रवैया न होने के कारण आज अनुभवी उपाध्यक्ष चुने गए हैं। नितिन अग्रवाल को हृदय से बधाई देता हूं।

नितिन अग्रवाल के विधान सभा उपाध्यक्ष चुने जाने पर सपा के विरोध पर सीएम योगी ने कहा, ये युवा विरोधी हैं अपने ही लोगों को नहीं बचा पाते हैं। पार्टी के अंदर ही अंतर्विरोध है। उन्होंने नसीहत दी कि परिवारवाद से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी कुछ कार्य करेगी तो ये पार्टी के भी हित में रहेगा।