जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने ली फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलांस टीमों की बैठक
सतीश बंसल सिरसा, 18 अक्टूबर:
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित क्षेत्रों में पूरी तरह चौकन्ना रहकर हर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं अन्य प्रत्याशियों के खर्च की रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी व अकाउंटिंग टीम को नियमित रूप से दें।
उपायुक्त शनिवार स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फ्लाईंग स्क्वायड एवं वीडियो सर्विलांस टीम के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक, नगराधीश गौरव गुप्ता व तहसीलदार चुनाव हनुमानदास मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि बिना किसी अधिकृत दस्तावेज के किसी व्यक्ति के पास अवैध धन राशि या गिफ्ट आइटम पाए जाते है तो उन्हें जब्त करें और उन्हें पंचनामा की कार्यवाही कर खजाना या मालखाने में जमा करवाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह भी कहा कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने गठित टीमों से कहा कि विधानसभा उप चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्चों का ब्यौरा रखने के लिए वीडियो सर्विलैंस टीमें जहां भी वीडियोग्राफी करती है उन्हें सही ढंग से करें ताकि खर्च का ब्यौरा सही-सही लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पार्टियों व उम्मीदवारों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियां, जनसभा तथा बैनर व उनके बनाए गए कार्यालयों की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाएं ताकि उनके द्वारा दिए गए खर्च का ब्यौरा का मिलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्चे से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अकाऊंटिंग टीम के पास पहुंचनी चाहिए। उन्होंने इस बैठक में सभी टीम अधिकारियों की ड्यूटी से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहनता से बताया तथा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्देशों से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन किया गया है, उसे गहनता से पढ़ें तथा अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।