दिल्ली के कालका जी विधानसभा क्षेत्र के श्रीनिवास पुरी वार्ड 89 S में समस्याओं की भरमार है। क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, सीवर का पानी सड़कों पर जमा रहता है हर तरफ गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, स्ट्रीट लाइट का भी ठीक प्रबंध नहीं है। क्षेत्र की समस्याओं से अनभिक यहां के विधायक और पार्षद कुंभकर्णी नींद में है। चुनावों में किए हुए वादे हवा हवाई साबित हुए, यहां के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड की झुग्गी झोपड़ी का तो और भी बुरा हाल है।
बदरपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती कांता शर्मा से बात करने पर पता चला की क्षेत्र के लोगों ने जो विश्वास विधायक और पार्षद पर जताया था वो उस पर खरे नहीं उतरे तथा लोगों को उन्ही के हाल पर जीने पर छोड़ दिया है। श्रीमती कांता शर्मा सुभाष चोपड़ा जी के आशीर्वाद से तथा दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती अमृता धवन के नेतृत्व में क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी तथा कालोनियों में जा कर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनको दूर करने के लिए बहुत काम कर रही है।