बेटा बचाओ अभियान समय की जरूरत: मंजू सिंह
मानवाधिकार परिषद की ओर से गांव चामल के न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
सिरसा।(सतीश बंसल ):
मानवाधिकार परिषद हरियाणा के सरंक्षक व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी की ओर से गांव चामल के न्यू विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वैलफेयर इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सत्य प्रकाश छापौला पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल रोशनलाल ने की। इस मौके पर मुख्यातिथि इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जितनी प्रंशसा की जाए कम है। क्योंकि नशे के बढ़ते प्रचलन से युवा पीढ़ी दिन-ब-दिन अपने लक्ष्य से भटक कर गलत दिशा में जा रही है। नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। बेटा बचाओ अभियान समय की जरूरत है। मंजू सिंह ने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सचेत होने की जरूरत है। अभिभावकों को चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल या कॉलेज जा रहा है या नहीं, किसके साथ रह रहा है, कब घर आ रहा है, इन सब बातों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने अपनी ओर से भी संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। स्कूल के विद्यार्थियों अनीशा, सिमरन, तमन्ना, नेहा व सुमित ने कार्यक्रम के दौरान नशे पर औजस्वी भाषण दिए और गीत भी प्रस्तुत किए, जिनकी उपस्थिति ने तालियां बजाकर प्रशंसा की। बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि संस्था की ओर से युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इस मौके सीडीएलयू के कर्मचारी यूनियन के प्रधान संस्था के कार्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि 20 हजार युवाओं को अब तक शपथ दिलवा चुके हैं। युवाओं से कार्यक्रमों के दौरान निरंतर संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं स्कूल के प्रिंसीपल रोशनलाल व अध्यापिका प्रकाश कौर को भी संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, दीपक अरोड़ा सुपरीडेंट, एएसआई सुशीला देवी, हैड कांस्टेबल कौशल्या, एएसआई रघुबीर सिंह, हैड कांस्टेबल ओम शांति देवी, एएसआई ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।