सतीश बंसल, सिरसा:
श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के संरक्षक समाजसेवी सुभाष वर्मा ने अपनी बेटी सुरुचि का जन्मदिन गांव मोरीवाला स्थित भाई कन्हैया आश्रम में लंगर भंडारा आयोजित कर मनाया। अध्यक्ष सुमन मित्तल ने वर्मा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जहां एक तरफ बेटी के पैदा होने पर मां-बाप के चेहरे पर मायूसी छा जाती है, वहीं उनके संस्थान से जुड़े हुए लोग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटे-बेटी में कोई फर्क नहीं मानते हुए बेटियों और बहुओं का जन्मदिन भी सेवा कार्य करके मना रहे हैं, ताकि समाज में नारी जाति के प्रति सम्मान की भावना फले फूले। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं में से हीन भावना निकल जाती है और उन में शक्ति का संचार होता है। इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले मंदबुद्धि, अशक्त, वृद्ध और अन्य पुरुषों महिलाओं और बच्चों को संस्थान के सदस्यों द्वारा भोजन और मिष्ठान वितरित किया गया। सेवा कार्य में स्वयं सुभाष वर्मा, अध्यक्ष सुमन मित्तल, उपाध्यक्ष संदीप आहूजा, विश्व बंधु गुप्ता, पवन रहेजा सरपंच, नंदीशाला केलनिया के प्रधान पवन बांसल तथा वर्मा परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंदर सिंह ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। अंत में वर्मा परिवार को संस्थान द्वारा बेटी के जन्मदिन पर सेवा कार्य आयोजित करने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।