लिबरल सोशलिस्ट पार्टी ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सिरसा:

लिबरल सोशलिस्ट पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीराम बहलान के नेतृत्व में वीरवार को जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट संतोष रानी कटारिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के परिवारों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए काफी समय से जूझना पड़ रहा है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्याओं बारे कटारिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के सभी परिवारों को पीला व गुलाबी कार्ड बनाकर दिया जाए। कोरोना काल में ली गई अवैध ट्यूशन फीस को वापिस दिया जाए। हरियाणा में एक समान शिक्षा नीति बनाई जाए। सीबीएसई पेटर्न हरियाणा के सभी स्कूलों में लागू किया जाए। हरियाणा में एस सी एसटी के कर्मचारियों के बच्चों की एडमिशन व ट्यूशन फीस माफ की जाए, जिसमें आयकर की शर्तों को समाप्त किया जाए। अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को क्लास वन और टू में पदारक्षण कोटा लागू किया जाए। क्योंकि 65 प्रतिशत भर्तियां सीधी भर्ती से की जाती है तथा 35 प्रतिशत पदोन्नति कोटे से की जाती है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हरियाणा सरकार एस और बीसी के 35 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण कोटे को कभी पूरा नहीं कर सकेगी। हरियाणा में अनुसूचित जाति की नौकरियों में बैकलॉग 17 जून 1995 से खाली पड़ा है। विशेष भर्ती अभियान चलाकर इसे 6 महीने में पूरा किया जाए। पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 12 फरवरी 2012 को अनुसूचित जाति के पक्ष में यह निर्णय पारित किया गया था। कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कानूनों को रद्द किया जाए। कोरोना महामारी के दौरान जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उन सभी परिजनों को कम से कम 5 लाख रुपए मुआवजा राशि प्रदान की जाए तथा उन सभी निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन्होंने महामारी के दौरान लाखों रुपए के बिल बनाकर पीडि़त परिवारों को लूटा है। हरियाणा सीलिंग ऑफ  लैंड होल्डिंग एक्ट 1972 के अनुसार जिन अलॉटियों को जमीन अलॉट की गई है, सरकार जिला प्रशासन को आदेश देकर उन सभी अलॉटियों को कब्जा दिलवाए। इस मौके पर चानण राम जोधकां, रामप्रताप फरवाई, भागीरथ फरवाई, मुरलीधर कटारिया सिरसा, सुबेसिंह, रेशमा देवी रानियां, सोनी देवी अलीकां, परमजीत सावंतखेड़ा, राजकुमार खुईयां मलकाना, लालचंद आनंदगढ़, भजनलाल गिंदड़ा, हरविंद्र सिंह, गुरजंट सिंह, पप्पुराम डबवाली, अनिकेत व कुलदीप मौजगढ़ शामिल थे।

बेटी के जन्मदिन पर कन्हैया आश्रम में लगाया भंडारा

सतीश बंसल, सिरसा: 

 श्याम मुरारी नि:स्वार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के संरक्षक समाजसेवी सुभाष वर्मा ने अपनी बेटी सुरुचि का जन्मदिन गांव मोरीवाला स्थित भाई कन्हैया आश्रम में लंगर भंडारा आयोजित कर मनाया। अध्यक्ष सुमन मित्तल ने वर्मा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जहां एक तरफ  बेटी के पैदा होने पर मां-बाप के चेहरे पर मायूसी छा जाती है, वहीं उनके संस्थान से जुड़े हुए लोग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटे-बेटी में कोई फर्क नहीं मानते हुए बेटियों और बहुओं का जन्मदिन भी सेवा कार्य करके मना रहे हैं, ताकि समाज में नारी जाति के प्रति सम्मान की भावना फले फूले। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं में से हीन भावना निकल जाती है और उन में शक्ति का संचार होता है। इस अवसर पर आश्रम में रहने वाले मंदबुद्धि, अशक्त, वृद्ध और अन्य पुरुषों महिलाओं और बच्चों को संस्थान के सदस्यों द्वारा भोजन और मिष्ठान वितरित किया गया। सेवा कार्य में स्वयं सुभाष वर्मा, अध्यक्ष सुमन मित्तल, उपाध्यक्ष संदीप आहूजा, विश्व बंधु गुप्ता, पवन रहेजा सरपंच, नंदीशाला केलनिया के प्रधान पवन बांसल तथा वर्मा परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। भाई कन्हैया आश्रम के संचालक गुरविंदर सिंह ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। अंत में वर्मा परिवार को संस्थान द्वारा बेटी के जन्मदिन पर सेवा कार्य आयोजित करने हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

‘अपरम्पार है दान की महिमा पर सीएमके कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस. शिविर आयोजित

सतीश बंसल सिरसा:

सीएमके कन्या महाविद्यालय सिरसा में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजू देवी व डा. कामना कौशिक के द्वारा एक दिन का कैम्प ‘दान दिवसÓ के रुप में मनाया गया। कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या डा. नीना चुघ ने कैम्प का शुभारंभ किया। प्राचार्या डा. नीना चुघ ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही दान करने की परम्परा चली आ रही है। महर्षि दधीची, कर्ण और हरीशचन्द्र द्वारा किया गया दान हमें करुणावान, त्यागी और सत्कर्मी बनने के लिए प्रेरित करता है। हरधर्म में दान की महिमा को रेखांकित किया गया है क्योंकि अपने को उत्कृष्ट बनाने के लिए व समाज को सुचारु रुप से चलाने के लिए यह अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन महाविद्यालय के लिए इसलिए विशेष है क्योंकि आज महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वयंसेवक के रुप में विभिन्न खाद्य पदार्थो यथा रोटी, सब्जी, आचार, दूध, दही, फल आदि का वितरण असहाय व जरुरतमंद लोगों के घर-घर जाकर किया। छात्राओं ने अपने सामथ्र्य अनुसार इन खाद्य पदार्थो का वितरण किया। छात्राओं ने विभिन्न घरों में कचरा पेटी देकर उन्हें कचरा पेटी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। खाद्य पदार्थो व कचरा पेटी के वितरण ने सही अर्थो में आजादी के अमृत महोत्सव को सार्थक रुप प्रदान किया है। छात्राओं ने निस्वार्थ भाव से इसे अपना कर्तव्य समझकर घर-घर जाकर लोगों की यथासंभव सहायता की। ‘दान दिवसÓ कैम्प के आयोजन का सार छात्राओं में यही भाव जागृत करने के उद्ेश्य से किया गया है कि जरुरतमंद को दान देना, सबसे बड़ा कर्म होता है, प्यार-मोहब्बत से जीना ही सबसे बड़ा धर्म होता है।

हम सभी को अपने जीवन में अर्थवेद के श्लोक का अनुसरण करना चाहिए। जिसमें लिखा है सैंकड़ो हाथों से कमाना चाहिए और हजारों हाथों वाला होकर समदृष्टि से दान देना चाहिए।    

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का अवलोकन जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ पंचकूला द्वारा एक जीवंत और रंगीन कार्यक्रम के साथ संपन्न

14 ओक्टोबर :

8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का अवलोकन जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ पंचकूला द्वारा एक जीवंत और रंगीन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों में डॉ वीणा सिंह डीजीएचएस डॉ वीके बंसल एडीजीएचएस डॉ मुक्ता कुमार सिविल सर्जन पंचकूला और मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की पूरी राज्य और जिला टीम थी।इससे पहले दिन के दौरान उच्च शिक्षा हरियाणा द्वारा आभासी संगोष्ठी के लिए एक मंच उड़ान ने डॉ एम पी शर्मा द्वारा ‘असमान वर्ल्ड  में  मानसिक स्वास्थ्य’ पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया।मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर सुनील भट्ट का कठपुतली शो बेहतरीन मनोरंजन थायोगाचार्य प्रदीप जी ने एक दिलचस्प कार्यशाला का आयोजन किया और दर्शकों को स्वस्थ जीवन के लिए आसान और सरल योगासनों से जोड़ा।सभी नियमित सैर करने वाले  और स्वास्थ्य कर्मचारी अपने परिवार के साथ यवनिका के सुखद माहौल में कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए शामिल हुए।मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है लोगों के समग्र स्वास्थ्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना आवश्यक है। इसलिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समर्पित है और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परिवर्तन और दृष्टिकोण को कार्रवाई के लिए बुला रहा है। अनु बंसल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने हमारे जीवन को सार्थक बनाने में एक खुशी की बात और संतुलन का महत्व प्रस्तुत किया

छठ पूजा : भाजपा क हुंकार के बाद बचाव में आई आआपा सरकार

दिल्ली बीजेपी ने छठ आयोजन की मनाही का विरोध करते हुए दिल्ली सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर अनुमति नहीं मिली तो उसके बावजूद छठ पर्व का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी की दलील है कि अगर पूरी दिल्ली को अनलॉक किया जा सकता है और सभी तरह की एक्टिविटी को अनुमति दे दी गई है तो छठ के आयोजन पर मनाही किस बात को लेकर है। इसे लेकर दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन भी किया जिसमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को पूर्वांचलियों का अपमान बताया है। वहीं सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, “केजरीवाल ने पूरी दिल्ली खोल रखी है लेकिन छठ पूजा आ रही है तो अचानक से तालिबानी फरमान सुना दिया कि छठ पूजा पर पाबंदी रहेगी। यह केजरीवाल बकरीद, ईद पर लॉकडाउन में खुली छूट देता था। आखिर केजरीवाल जी इतनी नफरत क्यों?”

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर भाजपा के विरोध का असर देखने को मिल रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को लेटर लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राजधानी में पिछले तीन महीने में कोविड महामारी नियंत्रण में है। सीएम केजरीवाल ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा को अनुमति देने का आग्रह किया है।

एलजी को लिखे पत्र में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। इसलिए कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखने हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से सटे अन्य राज्यों में भी नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए उचित प्रतिबंधों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली के लोगों और बीजेपी के हमलों के मद्देनजर केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से अपील किया है कि जल्द से जल्द DDMA की बैठक बुलाकर छठ पूजा के लिए मंजूरी दिया जाए। मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से एलजी अनिल बैजल से कहा है कि दिल्ली के लोग बड़ी आस्था के छठ पूजा का पर्व हर साल मनाते हैं। यह त्योहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का अहम हिस्सा है। छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मइया की पूजा करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य समृद्धि और सुखों का लाभ होता है।

पत्र देखकर ऐसा लग रहा होगा जैसे इसके पहले प्रतिबन्ध किसी और ने लगाया था लेकिन ऐसा नहीं है। हालाँकि पिछली बार कोरोना के चलते दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व का आयोजन नहीं किया गया था। तो वहीं इस साल ईद सहित कई आयोजनों की अनुमति दी गई जबकि उस समय कोरोना के मामले ज़्यादा थे। लेकिन छठ के मामले में इस साल भी दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कोरोना की आड़ लेते हुए आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व के आयोजन पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। यहाँ तक की बीजेपी ने ईद पर अनुमति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करने की भी कोशिश की थी।

वहीं दो दिन पहले 12 अक्टूबर, 2021 को छठ पूजा पर प्रतिबंध को राजनीतिक मुद्दा बनते देखकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर गेंद केंद्र के पाले में डालने की कोशिश की थी, ताकि इस मुद्दे पर भाजपा के हमले को कुंद किया जा सके। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसले की जिम्मेदारी सौंपते हुए गेंद वापस दिल्ली सरकार के पाले में डाल दी है। बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र भेजकर पर्व को मनाने की अनुमति और इसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने की माँग की थी।

डिप्टी सीएम का कहना था कि छठ पूजा उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मनाए जाने वाला ऐतिहासिक पर्व है। यह पूर्वांचल समाज के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक त्योहार है। पूर्वांचल समाज के लोग इस पर्व को मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तो वहीं छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच मचे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्र ने यह साफ कर दिया था कि इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के लिए पहले से पूरे देश के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) मौजूद है और दिल्ली सरकार को उसी के अनुरूप फैसला लेना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। उनके अनुसार राष्ट्रीय स्तर का एक एसओपी केंद्र की ओर से जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी राज्य अपने-अपने यहाँ संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्तर पर त्योहारों के लिए दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। दिल्ली सरकार भी उसी के अनुरूप फैसला ले सकती है।

तो वहीं आज केजरीवाल के पत्र पर दिल्ली बीजेपी के मनोज तिवारी ने भी ट्वीट किया है, “जय छठी मैया… आस्था के आगे जिद टूटी… जितनी कहानी आज चिट्ठी में लिखे हो दिल्ली के मुख्यमंत्री जी.. ये सब प्रतिबंध लगाते याद नही था क्या? ख़ैर देर आए दुरुस्त आए… चलो मिल कर छठ मनाए… छठी मैया की जय।”

दरअसल, यह पूरा मामला तब गरमाया जब दिल्ली सरकार ने खुले में छठ के आयोजन पर प्रतिबन्ध लगा दिया। दिल्ली बीजेपी ने छठ आयोजन की मनाही का विरोध करते हुए दिल्ली सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर अनुमति नहीं मिली तो उसके बावजूद भी छठ पर्व का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी की दलील थी कि अगर पूरी दिल्ली को अनलॉक किया जा सकता है और सभी तरह की एक्टिविटी को अनुमति दे दी गई है तो छठ के आयोजन पर मनाही किस बात को लेकर है।

बता दें कि राजधानी में छठ पूजा पर बैन हटाने की मॉँग करते हुए मनोज तिवारी के नेतृत्‍व में भाजपा नेताओं के एक समूह ने मंगलवार (12 अक्टूबर, 2021) को सीएम हाउस के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्‍ली पुलिस ने सीएम हाउस के चारों ओर बैरिकेडिंग की थी। इसका मकसद प्रदर्शनकारियों को सीएम हाउस तक पहुँचने से रोकना था। छठ पूजा पर बैन के खिलाफ मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन्‍हें चोटें भी आईं थी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने काली माता मन्दिर में नवाया शीश,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल समेत दर्जनों कांग्रेसी रहे मौजूद

  • राम नवमी के अवसर पर इलाकावासियों के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की 
  • बालाजी मंदिर में भी शीश नवाने पहुंचे चन्द्रमोहन,पिंजोर में कांग्रेसी कार्यकर्ता का जाना हाल
  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चन्द्रमोहन का कालका पहुंचने पर गर्मजोशी से किया स्वागत

कालका न्यूज(14 अक्टूबर 2021):

मां दुर्गा के सिद्धी एवं मोक्ष देने वाला स्वरूप माँ सिद्धीदात्री के अराधना व उपासना दिवस महानवमी के पावन पर्व एवं नौवे नवरात्रे पर हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका से लगातार 4 बार विधायक रहे श्री चन्द्रमोहन ने महामाई काली माता के दरबार मे पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ शीश नवाया।चन्द्रमोहन ने काली माता के दर्शन करते हुए इलाकावासियों के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की तो वही पूजा अर्चना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही यह भी प्रार्थना की है कि माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।कालका बाजार में चन्द्रमोहन के प्रति लोगो मे काफी जोश व उत्साह देखने को मिला।चन्द्रमोहन ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं व ऑन ड्यूटी कर्मियों से भी मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और कर्मियों द्वारा नवरात्रों के 9 दिन की गई सेवा के लिए भी आभार प्रकट किया। 

चन्द्रमोहन ने कहा कि कालका उनका घर है जहां के लोगो ने 4 बार उन्हें विधानसभा भेजा और प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया।कालका में आकर उन्हें बहुत खुशी महसूस होती है।उन्होंने कहा कि आज बड़े दुख की बात है कि जिस कालका को हमने विकास के पथ पर चलाया था उसे अब भाजपा ने जनविरोधी नीतियों से उतार दिया है।अब तो कालका पिंजोर के प्रमुख सड़क की हालत दयनीय है जोकि बेहद चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि वह इस बारे में आला अधिकारियों से बात करेंगे।विजय बंसल ने चन्द्रमोहन से आग्रह किया है कि कालका मंदिर के लिए स्थाई पार्किंग व अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की मांग को पूरा करवाया जाए।चन्द्रमोहन ने इसके लिए सभी को कहा है कि वह इस मांग को पूरा करवाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। 

चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट,सोहन लाल,दीपांशु बंसल,बहादुर राणा,ओम शुक्ला,बलविंदर मुरादनगर,राजू अभयपुर आदि पहुंचे तो वही कालका मंदिर में पहुंचने पर कालका बार एसोसिएशन प्रधान हरभजन राणा,पूर्व पार्षद आरके वैद,संजीव राजू पूर्व पार्षद,पूर्व पार्षद हरभजन,भूपेंद्र गौतम पूर्व ब्लाक कालका कांग्रेस प्रधान,सुरेंद्र चौहान,सागर सोनकर अध्यक्ष कालका एनएसयूआई,सितार चंद वाल्मीकि,सूरजभान दहिया सदरू खान आदि ने स्वागत किया।नगर पालिका कालका के पूर्व प्रधान प्रेम गुप्ता ने भी चन्द्रमोहन का कालका पहुंचने पर स्वागत किया। 

कालका काली माता मंदिर भंडारा कमेटी के प्रधान संजय बंसल पूर्व पार्षद,राजेश गुप्ता एडवोकेट व अन्य ने भी चन्द्रमोहन का भंडारा कमेटी की ओर से स्वागत किया और माता रानी के चरणों मे चन्द्रमोहन के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की। 

चन्द्रमोहन ने काली माता मंदिर में माथा टेकने के बाद ऐतिहासिक बालाजी मंदिर टिपरा कालका में शीश नवाया।इसके ततपश्चात पिंजोर में कांग्रेस के बहुत पुराने कार्यकर्ता गुरूप्यारा के घर पहुंचकर उनके दामाद के आकस्मिक निधन पर खेद प्रकट किया तो वही उन्हें गुरूप्यरा का कुशलक्षेम जाना। 
फोटो केप्शन : श्री काली माता मंदिर कालका में शीश नवाते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन,विजय बंसल व अन्य।