पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
- तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है
पंचकूला, 13 अक्तूबर:
जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।