Monday, January 13

इस अवसर पर दिल्ली ,हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल से शहीद वंशज, समाजसेवी, शिक्षा जगत, खेल जगत, मीडिया जगत, सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने लिया हिस्सा ।
150 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धनखड़ (अध्यक्ष) हरियाणा प्रदेश भाजपा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की।
मंच पर सामूहिक रूप से समाचार क्यारी सिल्वर जुबली विशेषांक का विमोचन किया गया।

“समाचार क्यारी” रजत जयंती समारोह रहा सफल भव्य ऐतिहासिक: 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सम्मान समारोह की कुछ झलकियां :-
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया शुभारंभ।
समारोह में 10 शहीद वंशजों उनके परिवारों सहित 30 स्कूली छात्र छात्राओं, 5 पुलिस अधिकारियों, 5 स्वास्थ्य कर्मियों, 10 शिक्षा जगत से, 10 सिने जगत व अभिनय क्षेत्र से व मीडिया जगत से 25 पत्रकारों, 50 समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व अंग वस्त्र देकर व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रगान, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
हरियाणवी कवि व लोक गायक सतनारायण महाशय ने वर्तमान हालातों और पत्रकारिता को हरियाणवी शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

इंडियन आइडोल गर्ल हिमांशी द्वारा गाया गीत सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए।
हेल्थ कोच पूनम द्वारा उपस्थित जनों को पिलाई गई ग्रीन टी का लोगों ने लुत्फ उठाया ।
लेखक एस के जैन द्वारा स्वयं लिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी में भी लोगों ने खासी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में शुद्ध देसी घी से बने दोपहर के भोजन की भी लोगों ने जमकर तारीफ की ।
अंत में राष्ट्रगान के उपरांत समापन में देशभक्ति के नारे लगे।
समाचार क्यारी के 25 वर्षों की यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा कर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में सम्मिलित हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी अपनापन प्यार शास्त्र लगता नजर आया!
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता आसान नहीं है ,25 साल एक अखबार का चलाना आसान काम नहीं है, धनखड़ ने कहा अमृत महोत्सव में देश की आजादी में योगदान देने वाले गुमनाम शहीदों को भी उजागर करने का काम करें मीडिया । किसान के हित में लड़ रहा हूं लड़ता रहूंगा
किसानों के हित में बड़े से बड़े फैसले लिए हैं, धनखड़ ने कहा कि
किसान हित में महीनों में तैयार होने वाली पॉलिसी को 30 दिन में बनवाया अपने सिंचाई मंत्री कार्यकाल के दौरान।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद ने कहा कि समाचार क्यारी पिछले लंबे समय से देश हित में कार्य कर ईमानदारी का परिचय दे रहा है, वही चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीद की 150 फुट की प्रतिमा होनी चाहिए ऐसी उन्होंने उपस्थित जनों से व मीडिया कर्मियों से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की भी अपील की।

समाचार क्यारी सिल्वर जुबली सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारिता को समर्पित ऐसा परिवार जो निर्भीकता निष्पक्षता कर्मठता के साथ बिना किसी लालच के पत्रकारिता कर रहा है, समाचार क्यारी परिवार को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं।

पिछले 16 वर्षों से समाचार क्यारी
का मेरा साथ है समाचार क्यारी में जो आत्मीयता निष्पक्षता निर्भयता दिखती है वह बेजोड़ है। इनका प्यार ही है जो दिल्ली से चलकर हम चंडीगढ़ पहुंचे हैं ऐसा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

इंद्रप्रस्था अखड़ा लाडपुर के संचालक मोटा कोच ने कहा कि समाचार क्यारी खेल खिलाड़ियों, महिला उत्थान ,सामाजिक धार्मिक कार्यों में और ग्रामीण देहात की आवाज बनकर उभरी है। समाचार क्यारी के सामने बड़े-बड़े मीडिया चैनल भी फेल है। संजय समाचार क्यारी ने हमेशा ग्रामीण देहात खेल खिलाड़ियों की आवाज को बुलंद किया है।

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया जहांगीरपुर ने कहा कि सच्चाई निष्पक्षता निडरता से कार्य कर रहे समाचार क्यारी समूहों को बधाई व शुभकामनाएं ।
समाचार क्यारी के रजत जयंती समारोह पर हम उम्मीद करते हैं कि यह ऐसे ही कार्य करते रहें।

वरिष्ठ पत्रकार व लेखक हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रखर प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि घर फूंक कर तमाशा है पत्रकारिता, इस दौर का सबसे कठिन कार्य है पत्रकारिता। पत्रकार कभी मरता नहीं आखरी सांस तक पत्रकार रहता है। समाचार कयारी के 25 वर्ष के संघर्ष और जज्बे को बधाई व शुभकामनाएं।

चंडीगढ़ ट्रेड एसोसिएशन के प्रधान सरदार कमलजीत सिंह पंछी ने कहा कि बिना डरे ,बिना रुके, बिना झुके समाचार क्यारी लगातार बढ़िया कार्य कर रही है, अच्छी और निष्पक्ष सच्ची खबरों के कारण ही समाचार क्यारी की पहचान है। हम रहे ना रहे समाचार क्यारी गोल्डन जुबली और उसके बाद फिर से गोल्डन जुबली मनाएं।

वरिष्ठ पत्रकार लेखक एसके जैन ने रजत जयंती के अवसर पर कहा कि समाचार क्यारी देश की सेवा में देश की रक्षा में मानवता के प्रति व समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है और हमेशा रहेगा। विश्वसनीयता, निष्पक्षता, निर्भीकता एवं सटीकता से संपूर्ण है समाचार क्यारी

इस अवसर पर पंडित सुजीत आजाद जी , ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा भाजपा, पूर्व पार्षद कृष्ण पहलवान दिचाऊ, अर्जुन अवॉर्डी एसीपी रमेश गुलिया पहलवान, बहादुरगढ़ से पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक, वीरेंद्र सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी, राणा ओबेराय, वरिष्ठ पत्रकार सदस्य रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार , संजीव भारद्वाज प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस, सुधा भारद्वाज अध्यक्षा हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस, सुरेंद्र राठी अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला पंचकूला, जीएल शर्मा पूर्व चेयरमैन डेयरी विभाग हरियाणा सरकार, रंजीता मेहता वरिष्ठ भाजपा नेत्री पंचकूला, जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पंचकूला, सत्यनारायण गुप्ता अध्यक्ष पंचकूला प्रेस क्लब, संजीत खन्ना अध्यक्ष जिला झज्जर प्रेस क्लब, अनिल अरोड़ा डायरेक्टर चेतन एडवरटाइजिंग, एसके जैन प्रधान जनरलिस्ट मीडिया क्लब पंचकूला, अजीत सिंह एसएचओ कालका, दिनेश डागर राष्ट्रीय प्रवक्ता जजपा, अजय गुलिया प्रदेश प्रवक्ता जजपा, कृष्ण गाडोली पार्षद एवं युवा जिला अध्यक्ष गुरुग्राम जजपा, सुरेंद्र ठाकरान गुरुग्राम सचिव हरियाणा प्रदेश जजपा, कमलजीत सिंह पंछी प्रधान चंडीगढ़ व्यापार संघ, विनय वत्स डीआईपीआरओ पंचकूला ,संजय शर्मा एपीआरओ पंचकूला ,दिनेश कुमार डीआईपीआरओ झज्जर, अजय कुमार वरिष्ठ पत्रकार पंचकूला, आनंद सागर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा संत एवं डेरा समन्वय विभाग, विक्रम कादयान जिला अध्यक्ष भाजपा झज्जर, पूनम हेल्थ कोच चंडीगढ़, सुखबीर सिंह जाखड़ डायरेक्टर रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशनस ,अमित गौड नजफगढ़ अध्यक्ष जनशक्ति एकता संघ व भगवान परशुराम सेवा संघ नजफगढ़ , कैप्टन डिंपी डांगी , कंचन सिंह भुवल हरियाणा की प्रथम महिला फोटोग्राफर , आम आदमी पार्टी युवा नेता सुरेंद्र खरब ईसापुर नजफगढ़, राजेश कुमार, सुनील कुमार, संजय शर्मा, रवि कुमार, हिमांशु, देव कुमार ,जगदीश भगत सिंह पंचकूला उपस्थित रहे।

सिल्वर जुबली सम्मान समारोह के दौरान दिल्ली से शिव कुमार, विकास, तेजपाल सिंह, सोनू प्रधान, मनोज, धर्मवीर कोच साहब, शिवराज पंडित जी ज्योतिषी, प्रधान ईश्वर डागर दादा बूढा मंदिर समिति ईसापुर, आम आदमी पार्टी नेता ईसापुर वार्ड से सुरेंद्र खर्ब मुंढेला , राकेश नजफगढ़, हेमंत नजफगढ़ ,शिव कुमार कुंडू, अनिल शर्मा ,नरेश कौशिक गुभाना, कर्मवीर पन्नू करनाल से पत्रकार , सतनारायण खेड़ी जट्ट, मोटा कोच लाडपुर इंद्रप्रस्थ अखाड़ा , रितु दहिया , पवन चौधरी नजफगढ़ आश्रम वृद्धाश्रम , नसीब जाखड़ इंटक अध्यक्ष चंडीगढ़ , साहिल मलिक इस्सापुर, सचिन जून युवा कांग्रेसी नेता बहादुरगढ़ , प्रदीप गुलिया जहांगीरपुर, अमित नंबरदार पाहसोर, रिलायंस डेवलपमेंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस की गिरधरपुर शाखा की छात्रा हिमांशु, चौधरी सेवाराम गुलिया , चौधरी समे सिंह गुलिया , नरेश प्रधान जजपा नेता ठेकेदार, सूबेदार धर्मपाल बीएसएफ, शिक्षिका पूजा रिलायंस स्कूल गिरधरपुर , चौधरी जय भगवान गुलिया , चौधरी तेजपाल गुलिया, नरेश कुमार शर्मा, डाक्टर ईश्वर सिंह, राकेश कुमार, नरेश कुमार गुलिया, अशोक सेन, अतुल जैमिनी, दीपीन्त जैमिनी मोंटी , सागर वर्मा, विकास समसपुर माजरा, सतीश अहलावत , ललित कुमार झज्जर, पंडित दीपचंद लड़रावन, राम कुमार पंडित जी लड़रावन, सतीश गुलिया बादली ,विनोद शर्मा बहादुरगढ़, अंजलि, खुशी, नेहा ,प्रिया, कंचन, रूबी, करिश्मा, कोमल ,खुशाली , चारू, खुशबू ,पूजा ,नीलम जाखड़, शुभम पाराशर ,दीपक भारद्वाज, नरेंद्र पंडित जी ,हितेश नजफगढ़, सुखविंदर कुमार ,रजनी गोयल, भी उपस्थित रहे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला सेक्टर 1 आयोजित कार्यक्रम बहुत ही हंसी खुशी उत्साह के साथ संपन्न हुआ!